एक्ट्रेस लता सभरवाल ने फेस सर्जरी पर की बात, कहा- 'अब मैं अपनी उम्र को स्वीकार करती हूं'

कुछ दिनों पहले, 'स्टार प्लस' शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस लता सभरवाल ने अपने 'YouTube' चैनल पर बोटॉक्स के बारे में बात की थी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

एक्ट्रेस लता सभरवाल ने फेस सर्जरी पर की बात, कहा- 'अब मैं अपनी उम्र को स्वीकार करती हूं'

टीवी एक्ट्रेस लता सभरवाल (Lata Sabharwal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस भले ही 45 साल की हो चुकी हैं, लेकिन नेचुरल तरीकों से अपने आप को यंग रखना वह बखूबी जानती हैं। ऐसे ही कुछ टिप्स एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ भी शेयर करती हैं।

Lataa Saberwal

(ये भी पढ़ें : शहनाज गिल भाई शहबाज के हाथ में बने सिद्धार्थ शुक्ला के टैटू को पकड़े आईं नजर, भावुक हुए फैंस)

दरअसल, लता सभरवाल का यूट्यूब पर 'लता इंस्पायरिंग लाइफ' नाम से एक चैनल है, जिस पर वे लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में, लता ने एक और वीडियो पोस्ट किया था, जहां उन्होंने बताया कि क्या वे यूथफुल स्किन के लिए बोटॉक्स का इस्तेमाल करती हैं या नहीं? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Lataa Saberwal

पहले तो ये जान लीजिए कि लता ने साल 2010 में अपने जीवन के प्यार संजीव सेठ से शादी रचाई थी। दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग के दौरान हुई थी। शो में लता ने संजीव की पत्नी की भूमिका निभाई थी। हालांकि, संजीव सेठ की यह पहली शादी नहीं है। इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस रेशमा टिपनिस से शादी की थी, लेकिन शादी में गहरे तनाव के कारण 11 साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। 

Lataa Saberwal

(ये भी पढ़ें : सोनम कपूर-आनंद आहूजा अपने बेटे के लिए रखेंगे भव्य नामकरण समारोहः रिपोर्ट)

अब बताते हैं कि उन्होंने अपने वीडियो में क्या कहा है। आए दिन लता अपने फैंस के साथ लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक और वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपनी यूथफुल स्किन और बोटॉक्स के बारे में बताया था। दरअसल, लता से जब उनके फैंस ने पूछा कि वे इतनी यंग कैसे दिखती हैं? क्या वो कोई इंजेक्शन लेती हैं या उन्होंने कोई सर्जरी कराई है?

Lataa Saberwal

तो इसके जवाब में लता ने खुद अपनी बोटॉक्स स्टोरी को शेयर किया और कहा, ''मैं जब 43-44 की हुई, तो मैंने नोटिस किया कि मेरे आंखों के आसपास लाइन्स आने लगी थीं, जिसे मैंने हमेशा मेकअप करने के टाइम नोटिस किया। अक्सर ही मेरी नजर उस पर चली जाया करती थी। तो मैंने अपनी तीन क्लोज फ्रेंड्स से इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा ये सब नॉर्मल है, लेकिन मैं इनसिक्योर होती जा रही थी। मुझे शांति नहीं मिली, तो मैं चली गई अपनी डॉक्टर के पास।'' 

Lataa Saberwal

लता ने आगे बताया, ''डॉक्टर ने मुझे गाइड किया और बताया कि एक इंजेक्शन का असर 6 महीने तक रहता है, लेकिन ये ध्यान रखना कि इस चीज से नशा हो जाता है, क्योंकि आपकी स्किन इतनी अच्छी दिखती है कि आप बार-बार कराने की सोचते हो। मैं उनकी बात पर कन्विंस हो गई थी, लेकिन मन नहीं मान रहा था, इसलिए मैंने दो इंजेक्शन लगवाए, आंखो और लिप्स के पास, लेकिन इसके बाद मैं इतनी परेशान हो गईं, क्योंकि मझे एक डर सता रहा था।'' 

Lataa Saberwal

लता ने आगे कहा, ''मैंने ट्रीटमेंट तो ले लिया, स्किन भी अच्छी दिखने लगी थी। सभी से तारीफ भी मिल रही थी, लेकिन एक डर था कि ये सब सिर्फ कुछ महीने दिखेगा, उसके बाद सब पहले जैसा हो जाएगा। मैं रोज अपने आप को आइने में देख कर नोटिस करने लगी थी। उस दौरान मैं एक मेंटल प्रेशर में आ गई थी। मुझे ये सब अच्छा नहीं लग रहा था। इसके बाद मैंने फैसला किया कि अब से मैं नेचुरल लाइफ ही जिऊंगी। बस मैंने उस दिन अपनी एज को एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया। मैंने सोच लिया था कि चाहे जो हो जैसा हो, मैं कभी भी आर्टिफिशियल चीजों का इस्तेमाल नहीं करुंगी।''

Lataa Saberwal

(ये भी पढ़ें- आलिया-रणबीर 'ब्रह्मास्त्र' की स्पेशल स्क्रीनिंग में हुए शामिल, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस)

खैर, लता का ये फैसला वाकई बहुत अच्छा है, क्योंकि नेचुरल तो नेचुरल ही होता है। आप एक्ट्रेस के इस फैसले पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.