दिलीप कुमार से शादी कर लेतीं मधुबाला, अगर उन्होंने एक्ट्रेस के पिता से बोला होता 'सॉरी'

अपने जमाने के दिग्गज सुपरस्टार्स दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी काफी लंबे समय तक चर्चा में रही थी। दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन अचानक इनका ब्रेकअप हो गया था। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

दिलीप कुमार से शादी कर लेतीं मधुबाला, अगर उन्होंने एक्ट्रेस के पिता से बोला होता 'सॉरी'

बॉलीवुड के दो दिवंगत दिग्गज सुपरस्टार्स दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) की प्रेम कहानी 50 के दशक की है, जब दो धुरंधर एक्टर्स को साल 1951 में आई फिल्म 'तराना' की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था। रोमांस से लेकर दर्दनाक अलगाव तक, दिलीप और मधुबाला की दुखद प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। एक मीडिया पोर्टल के साथ पुराने साक्षात्कार में दिवंगत मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने खुलासा किया था कि मधुबाला ने दिलीप कुमार से शादी कर ली होती, अगर दिलीप कुमार ने एक बार उनके पिता से माफी मांगी होती।

Dilip Kumar And Madhubala Love Story

अदालती मामले की वजह से अलग होने से पहले मधुबाला और दिलीप ने 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दरअसल, मधुबाला ने फिल्म 'नया दौर' साइन की थी और 15 दिन की शूटिंग भी की थी। हालांकि, निर्देशक बीआर चोपड़ा ने शूटिंग का स्थान बदलकर भोपाल कर दिया था और यह अभिनेत्री के पिता को अच्छा नहीं लगा। जैसा कि उन्होंने फिल्म को पूरा करने से इनकार कर दिया था, तो बीआर चोपड़ा ने उन पर मुकदमा कर दिया था। जहां मधुबाला अपने पिता के फैसले पर अडिग थीं, वहीं दिलीप कुमार ने उनके खिलाफ गवाही दी थी, जिससे उनके रिश्तों में खटास आ गई थी। मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Dilip Kumar And Madhubala Love Story

'ईटाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने खुलासा किया था कि उनकी बहन ने दिलीप कुमार से शाद कर ली होती, अगर उन्होंने एक्ट्रेस के पिता से माफी मांगी होती। उन्होंने बताया था कि मधुबाला ने कई बार दिलीप को अपने रिश्ते के लिए माफी मांगने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन दिलीप ने इनकार कर दिया था। उनके शब्दों में, ''अगर कोर्ट केस नहीं होता, तो शायद मधुबाला की शादी दिलीप कुमार से हो जाती। उन्होंने दिलीप साहब से आग्रह किया था कि वह हमारे पिता से माफी मांगें। उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की थी कि 'जो हो गया सो हो गया, बस अपने रिश्ते की खातिर एक सॉरी कह दो', लेकिन दिलीप साब ने मना कर दिया था।''

Dilip Kumar And Madhubala Love Story

उसी बातचीत में मधुर ने कहा था कि दिलीप एक अद्भुत इंसान थे, लेकिन 'एक सॉरी' कहने से इनकार करने से कई दिल टूट गए थे। उन्होंने यह भी बताया था कि कैसे मधुबाला रोतीं और उन्हें मनाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन वह इससे इनकार कर देते थे। उन्होंने कहा था, "वह रोती थीं और दिलीप साहब से कहती थीं, 'देखो हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी' और दिलीप साहब उनसे पूछते, 'तुम इतनी जिद क्यों कर रही हो?।"

Dilip Kumar And Madhubala Love Story

जानकारी के लिए बता दें कि दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार ने 'दिलीप कुमार: द सब्स्टेंस एंड द शैडो' शीर्षक वाली अपनी जीवनी में अपनी गर्लफ्रेंड मधुबाला के साथ अपने रोमांस का जिक्र किया है। संस्मरण में उन्होंने लिखा है कि 1951 में 'तराना' की शूटिंग के दौरान वे एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए थे। जिसके बाद जब उन्होंने रोमांटिक फिल्म 'मुगल-ए-आज़म' के लिए साइन किया था, तो वह मधुबाला के आकर्षण से मंत्रमुग्ध हो गए थे। दिलीप कुमार ने अपनी जीवनी में लिखा है, "उन्होंने एक शून्य भर दिया, जो भरने के लिए व्याकुल था, बौद्धिक रूप से तेज महिला द्वारा नहीं बल्कि एक उत्साही महिला, जिसकी आजीविका और आकर्षण उस घाव के लिए आदर्श रामबाण था, जो ठीक होने में अपना समय ले रहा था।"

Dilip Kumar And Madhubala Love Story

पर्सनल लाइफ की बात करें, तो मधुबाला जहां सिंगर किशोर कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, वहीं दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की थी। हालांकि, अब दोनों इस दुनिया में नहीं हैं।

dilip kumar

फिलहाल, ये बात तो साफ है कि दिलीप कुमार और मधुबाला भले ​ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। साथ ही समय-समय पर इनकी प्रेम कहानी को भी याद किया जाता रहेगा। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.