बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सही मायनों में एक सच्ची फैशनिस्टा हैं, जो अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा फैंस को इंस्पायर करती हैं। वह हमेशा फंक्शन के अनुसार ड्रेस का सेलेक्शन करती हैं और उसे बड़ी सहजता के साथ कैरी करती हैं। हाल ही में, मीरा को न्यूली वेड्स कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के मुंबई रिसेप्शन में स्पॉट किया गया, जहां वह एक न्यूड कलर की नेट साड़ी में बेहद स्टनिंग और एलिगेंट लग रही थीं।
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर उन कुछ हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने जैसलमेर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शिरकत की थी। शादी के फंक्शन से उनके एथनिक लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया था। वहीं, जब वह कियारा और सिड के रिसेप्शन में आईं, तो उनका ट्रेडिशनल साड़ी लुक हर किसी को बेहद पसंद आया।
मीरा राजपूत को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यूड कलर शादियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है। दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में मीरा फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता के कलेक्शन से पिक की गई न्यूड कलर की नेट साड़ी में पहुंची थीं। साड़ी में मिनिमल कटदाना वर्क किया गया था। कटदाना की हैंड एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क साड़ी को खूबसूरत लुक दे रहा था। वहीं, इसका बॉर्डर 'सेंटर ऑफ अट्रैक्शन' था, जो सिंपल होने के साथ-साथ काफी प्यारा भी लग रहा था। हालांकि, मीरा की स्लीवलेस ब्लाउज ने साड़ी को और खूबसूरत बनाने का काम किया, जिसके ऊपरी हिस्से को शीयर से बनाया गया था और इस पर की गई कढ़ाई अलग से ही दिख रही थी। इस साड़ी के साथ मीरा ने न्यूड मेकअप किया था, जो उनके इस लुक के साथ परफेक्टली मैच हो रहा था। जानकारी के मुताबिक, मीरा की इस साड़ी की कीमत 1,95,000 रुपए है।
कुछ दिनों पहले, मीरा राजपूत ने सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के वेडिंग फंक्शन से अपने लुक की कुछ तस्वीरें साझा की थीं। तस्वीरों में से एक में वह मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई एक सुंदर सॉफ्ट पिंक साड़ी में दिख रही थीं। साड़ी के बॉर्डर पर नीले, बेज, हरे और पीच जैसे पेस्टल रंगों में सीक्विन वर्क किया गया था। उन्होंने इसे मैचिंग शेड्स के हैवी एम्बेलिश्ड स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। हैवी इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट करते हुए मीरा बेहद स्टनिंग लग रही थीं। जब 40,000 रुपए के स्वेटशर्ट और जॉगर्स में दिखीं थीं मीरा, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आपको मीरा का ये साड़ी लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।