एक महिला को मां बनने के लिए मूड स्विंग्स, स्लीपलेस नाइट्स से लेकर बॉडी पेन तक बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, बेबी के जन्म के बाद वो अपने सारे दर्द भूल जाती है और अपने बच्चे के साथ अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करती है। इन दिनों प्रेग्नेंसी वाले फेज से टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री व एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) की पत्नी अदिति शिरवाइकर (Aditi Shirwaikar) भी गुजर रही हैं। मोहित और अदिति मां बाप बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में, मोहित मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने आने वाले बच्चे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो।
पहले तो ये जान लीजिए कि, मोहित और अदिति शादी के 10 साल बाद जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी मोहित और अदिति ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए दी थी। मोहित ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक्टर ने अपनी पत्नी को पीछे से पकड़ रखा है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘जब मैं अपना हाथ आपके ऊपर रखता हूं, तब मैं हमेशा हमें चुनने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। थैंक यू भगवान इस खूबसूरत और जगाने वाले अनुभव के लिए, जो हम अभी महसूस कर रहे हैं। थैंक यू, थैंक यू, थैंक यू। इस न्यूज को सबके साथ शेयर करके बहुत खुश हूं। अब हम 2 से 3 होने जा रहे हैं, जो मेरे इस विश्वास को और मजबूत करता है कि हम एक हैं। प्यार।#blessed #oneness #shukr #gratitude #grateful #blessed #newdawn #love।’ (ये भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने पति जीनी गुडइनफ को रोमांटिक अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर कीं खास तस्वीरें)
अब आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो। दरअसल 11 मार्च 2021 को मोहित मलिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ा ही प्यारा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में मोहित अपनी लविंग वाइफ के साथ दिखाई दे रहे हैं और वो बेबी बंप पर हाथ फेरते हुए अपने अजन्मे बच्चे से बातचीत भी करते हुए देखे जा सकते हैं। इस दौरान वीडियो में वाहेगुरू नाम की धुन भी गूंज रही है। वीडियो में अदिति अपने प्यारे पति को प्यार भी कर रही हैं।
इसे शेयर करते हुए मोहित ने कैप्शन में लिखा है, ''हमारी दैनिक प्रार्थना और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि हमारे छोटे से बच्चे ने भी कहा वाहे गुरु वाहे गुरु वाहे गुरु! इसको कैप्चर करने के लिए थैंक्यू @nishabedii #gratitude #love #peace #calmness #thankyou #waheguru @additemalik।'' इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: दोस्त की शादी में मल्टी कलर की साड़ी पहन मीरा राजपूत ने ढाया कहर, तस्वीरें जीत रहीं फैंस का दिल)
अभी हाल ही में, प्रेग्नेंट अदिति शिरवाइकर ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘ये एक अनचाही प्रेग्नेंसी थी, क्योंकि पिछला साल हमारे लिए बेहद बुरा था। मेरे पिता थोड़े बीमार थे और इसलिए हमने फैमिली बढ़ाने की प्लानिंग को आने वाले साल तक पोस्टपोन कर दिया था, क्योंकि मुझे लगा था कि मेरे पिता को मेरी ज्यादा जरूरत है।’
इंटरव्यू में अदिति ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के बाद उनका और मोहित का बॉन्ड पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है। अदिति ने कहा था, ‘हम दोनों का बॉन्ड पहले से ज्यादा स्पेशल हो गया है। मैंने उसका बहुत केयरिंग नेचर देखा। जब मैं बहुत धैर्यहीन हो जाती थी, और जब मुझे पैनिक अटैक आने लगते थे, तो वे हर चीज को संभालते औऱ मेरा ख्याल रखते थे।’ उन्होंने बताया था कि उनके पहले 3 महीने काफी मुश्किल थे। उन्होंने कहा, ‘पहले तीन महीनों में, मैं बहुत बीमार रहती थी, रात में नींद नहीं आती थी, बॉडी में दर्द होता था। जैसे-जैसे वे कम होते गए, मैं अपने अंदर की आत्मा से जुड़ने लगी।’ (ये भी पढ़ें: राजकुमार राव मां की पुण्यतिथि पर हुए इमोशनल, फोटो शेयर कर लिखा 'मैं आपको हर मां में देखता हूं')
कुछ दिन पहले ही अदिति के गोद भराई की रस्म पूरी गई, जिसकी झलकियां मोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। अपनी गोद भराई में अदिति ने ग्रीन कलर की साड़ी के साथ पिंक कलर का दुपट्टा ले रखा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने फ्लोरल ज्वैलरी को कैरी किया हुआ है। वहीं, मोहित मलिक ब्लैक कुर्ते के साथ ग्रीन स्टोल और ट्रेडिशनल हैट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। इसे शेयर करते हुए मोहित ने कैप्शन में लिखा था, ‘नवारी आली। बहुत बधाई हो मेरा प्यार।’
फिलहाल, इस वीडियो से साफ है कि अदिति और मोहित अपने आने वाले बेबी के लिए काफी एक्साइटेड हैं। तो आपको एक्टर द्वारा शेयर किया गया वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।