मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश को इस हरकत पर लगाई थी डांट, कहा था- 'वॉचमैन से माफी मांगो'

देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी एक बार अपने बेटे आकाश अंबानी पर गुस्सा हो गए थे। यहां तक कि, उन्होंने आकाश से वॉचमैन से माफी मांगने तक के लिए कह दिया था। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश को इस हरकत पर लगाई थी डांट, कहा था- 'वॉचमैन से माफी मांगो'

कहते हैं, जिन लोगों के पास जितना ज्यादा पैसा होता है, वे उतने ही घमंडी होते हैं। लेकिन, दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो हर चीज को पैसे से ही नहीं तौलते हैं। उन्हीं कुछ लोगों में से एक नाम हमारे देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का भी है। वह अपने संस्कारों और अमीरी को अलग-अलग जेब में रखते हैं। देश के सबसे धनी व्यक्ति होने के बावजूद, वो न तो अपने पैसे का घमंड करते हैं और न ही वे अपने संस्कारों को कभी भूलते हैं। उन्होंने हमेशा अपने बच्चों को भी यही सिखाया है। 

Mukesh Ambani And Neeta Ambani With His Children

उन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि, उनके बच्चे किसी के भी साथ खराब व्यवहार करें या उसे अपने पैसे का रुतबा दिखाएं। एक बार उनकी पत्नी नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, कैसे मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को गार्ड से तेज आवाज में बोलने के लिए डांटा था और तुरंत माफी मांगने के लिए कहा था। चलिए आपको बताते हैं उस पूरे किस्से के बारे में।

Mukesh Ambani And Neeta Ambani

इससे पहले, आपको दिग्गज कारोबारी और 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ जानकारी दे देते हैं। मुकेश अंबानी की शादी साल 1985 में नीता अंबानी के साथ हुई थी। मुकेश और नीता को 3 बच्चे हैं, जिनके नाम ईशा, आकाश और अनंत हैं। ईशा और आकाश, दोनों जुड़वा भाई-बहन हैं। इनके तीनों बच्चे अपने अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। बेहद अमीर होने के बावजूद, सभी बच्चे अपनी पर्सनल जिन्दगी में काफी शालीनता और साधारण तरीके से रहते हैं। 

(ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी के बच्चों के बचपन की ये हैं अनदेखी तस्वीरें, ईशा को पहचान पाना बेहद मुश्किल)

Mukesh Ambani With His Family

अब आपको बताते हैं कि, नीता ने इंटरव्यू में कौन सा किस्सा सुनाया था। दरअसल, नीता और मुकेश अंबानी, दोनों लोग सिमी ग्रेवाल के शो 'Rendezvous' में पहुंचे थे। वहीं पर मुकेश अंबानी ने कहा था कि, ''मैं कोशिश करता हूं कि, कभी किसी भी व्यक्ति से गलत लहजे में बात न करूं। मैं अपनी भाषा का बहुत ध्यान रखता हूं। फिर भी, यदि मैं गुस्से में किसी को कुछ कह देता हूं, तो मैं बाद में उस व्यक्ति से माफी मांगने में कोई शर्म महसूस नहीं करता हूं। अपनी गलती का अहसास होने पर मैं उस व्यक्ति से माफी मांग लेता हूं।''

Mukesh Ambani And Neeta Ambani

इस बात को सुनते ही उनकी पत्नी नीता अंबानी ने कहा था कि, ''इसलिए मुकेश ने अपने बेटे आकाश को भी वॉचमैन से माफी मांगने के लिए कह दिया था।'' नीता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि, ''एक बार आकाश वॉचमैन से काफी तेज आवाज में बात कर रहे थे और मुकेश ने उन्हें खराब तरीके से बात करते हुए सुन लिया था। जब आकाश घर आए, तो मुकेश ने उन्हें बहुत फटकार लगाई थी और कहा था- 'तुरंत नीचे जाओ और वॉचमैन से माफी मांगकर आओ।''

(ये भी पढ़ें- आकाश अंबानी की 4 लग्जरी कारें, करोड़ों में है इनकी कीमत)

Mukesh Ambani And Neeta Ambani

इतना ही नहीं, इसी बातचीत के दौरान मुकेश अंबानी ने यह भी बताया था कि, उनके पिता धीरूभाई अंबानी भी अनुशासन को लेकर बहुत सख्त थे। वो बच्चे का गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं करते थे। मुकेश ने अपने बचपन को याद करते हुए बताया था कि, ''मैं और मेरे भाई अनिल अंबानी बहुत शरारती थे। एक बार मेरे घर में कुछ गेस्ट आए थे और मां उनके लिए खाना सर्व कर रही थीं, मां ने खाना लगाया ही था, कि हम दोनों भाइयों ने मेहमान के लिए लगा खाना खा डाला था। उस समय पिताजी कुछ नहीं बोले थे और हमसे केवल शांत बैठने के लिए कहा था।''

(ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी से अज़ीम प्रेमजी तक, इन बिजनेस टाइकून के बच्चे हैं इतने पढ़े-लिखे)

Anil Ambani With Brother Mukesh Ambani

उन्होंने आगे बताया कि, ''अगले दिन, फिर हम दोनों भाइयों ने मेहमान के सामने शरारत शुरू कर दी थी। हम वहीं पर पड़े सोफे पर उछल रहे थे। इस बात पर पिताजी को बहुत गुस्सा आ गया था और दोनों भाइयों को गैरेज में बंद कर दिया था। उन्होंने कहा था, जब तुम लोग सुधर नहीं जाते, तब तक यहीं बंद रहोगे। हम दोनों भाई दो दिन तक गैरेज में ही बंद थे और हमें वहीं पर खाना और पानी दे दिया जाता था। फिर जब हमें अपनी गलती का अहसास हो गया, तो पिताजी ने दोनों भाइयों को बाहर निकाला था।''

Mukesh Ambani And Neeta Ambani With Akash And Shloka

वैसे, ये बात तो साफ है कि, मुकेश अंबानी खुद बहुत विनम्र व्यक्ति हैं और वे अपने बच्चों से भी यही आशा करते हैं कि, उनके बच्चे भी पैसे की अहमियत को समझें। किसी के सामने अपने पैसे का रुतबा दिखाकर उसका अपमान न करें। फिलहाल वो अपनी फैमिली के साथ बेहद खुश हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आज भी मेहनत कर रहे हैं। वैसे, आपको मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली कैसी लगती है? हमें कमेंट में बताएं और कोई जरूरी सुझाव हो तो अवश्य दें। 

(Photo Credit- nita.ambaniiianil_ambani_reliance)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.