मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी और जुड़वा 'नाती-नातिन' का 35 करोड़ की कारों में किया स्वागत

हाल ही में, ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल और अपने जुड़वा बच्चों के साथ भारत पहुंची थीं। इस मौके पर उनके पिता मुकेश अंबानी ने उनका भव्य स्वागत किया था। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी और जुड़वा 'नाती-नातिन' का 35 करोड़ की कारों में किया स्वागत

भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को कौन नही जानता। अंबानी परिवार अपने लैविश फंक्शन के लिए काफी फेमस है। वहीं उनका हर सेलिब्रेशन भी सुर्खियों में रहता है। हाल ही में, ईशा अंबानी (Isha Ambani) और उनके पति आनंद पीरामल 24 दिसंबर 2022 को अपने दोनों जुड़वा बच्चों के साथ पहली बार मुंबई अपने घर पहुंचे थे, लेकिन जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा, वह वो कार थी, जिसमें मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी और जुड़वा नाती-नातिन का स्वागत किया था।

(Mukesh Ambani)

मुकेश अंबानी ने शानदार कारों में बेटी का किया स्वागत

दरअसल, सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी, उनके पति आनंद पीरामल और उनके जुड़वा बच्चों के भव्य स्वागत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में हम मुकेश और उनके पूरे परिवार को उनके निजी हवाईअड्डे से बाहर आते हुए शानदार कारों में देख सकते हैं, जहां ईशा अपने पति और जुड़वा बच्चों के साथ उतरी थीं।

मुकेश अंबानी की हाई-सिक्योरिटी 'BMW 7-सीरीज 760Li'

अंबानी फैमिली के प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर खड़े पैपराज़ी द्वारा देखी गई शानदार कारों में से एक हाई-सिक्योरिटी वाली 'बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ 760 एलआई' थी। इसमें बुलेटप्रूफ कांच की खिड़की सहित कई विशेषताएं हैं, यह ग्रेनेड विस्फोटों का सामना भी कर सकता है, एक Self-Sealing Kevlar Fuel Tank और V12 6.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इसमें कई खास चीजें हैं। इस लग्जरी कार की कीमत है 10 करोड़ रुपए है।

(पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

मुकेश अंबानी की 'रोल्स रॉयस कलिनन'

वीडियो में हम एक और शानदार कार 'रोल्स रॉयस कलिनन' भी देख सकते हैं, जिसकी कीमत 6.8 करोड़ रुपए है। इस कार में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड और इंटरकूल्ड DOHC 48-वाल्व V-12 इंजन सहित 5000 आरपीएम पर 563 hp की पावर, 1600 आरपीएम पर 627 lb-ft का टॉर्क और वैकल्पिक 21-इंच के पहिए शामिल हैं। इन सभी फीचर्स को मिलाकर देखा जाए, तो अंबानी के इस कार की कुल कीमत 13.8 करोड़ रुपए है।

(पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

मुकेश अंबानी की 'W222 मर्सिडीज-बेंज S600 गार्ड'

वहीं, एक वीडियो में हम 'Mercedes-Benz S-Guard' देख सकते हैं, जो VR10-स्तर की सुरक्षा के साथ आती है। इस कार में पॉलीकार्बोनेट कोटेड विंडो, 6.0-लीटर V12, बाई-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन समेत कई खूबियां हैं। इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपए है।

(पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

तो मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा और उनके बच्चों के स्वागत के लिए लगभग 35 करोड़ के कारों के काफिले का इस्तेमाल किया था। खैर! आपको इनमें से कौन-सी कार सबसे बेस्ट लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.