बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) की महिला क्रिकेट टीम 'मुंबई इंडियंस' ने 'महिला प्रीमियर लीग' (डब्ल्यूपीएल) का पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। 26 मार्च 2023 को मुंबई के 'ब्रेबोर्न स्टेडियम' में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में 'मुंबई इंडियंस' ने 'दिल्ली कैपिटल्स' को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने तीन गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर 134 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की।
जैसे ही 'मुंबई इंडियंस' ने 'डब्ल्यूपीएल' की ट्रॉफी अपने नाम की, वैसे ही टीम की मालकिन नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी को गले से लगा लिया और टीम की जीत की जश्न मनाने के लिए फील्ड पर आ गईं। इसके बाद उन्होंने टीम के सभी प्लेयर्स को जीत की खुशी में बारी-बारी से डांस करने के लिए कहा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नीता अपनी टीम की सभी खिलाड़ियों को 'विक्टरी डांस' करने के लिए प्रोत्साहित करती हुई नजर आ रही हैं।
MUMBAIIII-MUMBAIII-MUMBAI MUMBAI 🗣️
Dancing and celebrating our way into the final, like only we can. 💙#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #ForTheW pic.twitter.com/rOA8nkywXD — Mumbai Indians (@mipaltan) March 25, 2023
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता और बेटे पृथ्वी अंबानी के साथ पहुंचे थे। अपनी टीम की जर्सी में पापा आकाश के साथ ट्विनिंग करते हुए पृथ्वी काफी क्यूट लग रहे थे। वहीं, इस दौरान श्लोका ब्लू कलर के आउटफिट में दिखाई दीं।' जब Akash Ambani ने पत्नी श्लोका संग 'WPL' में 'MI' को किया चीयर, नीली जर्सी में क्यूट दिखे बेटे पृथ्वी, देखें तस्वीरें
जैसे ही, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चैंपियंस की ट्रॉफी उठाई, वैसे ही उन्होंने इस पर अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, "यह एक शानदार अनुभव रहा है। हम इतने सालों से इसका इंतजार कर रहे थे। पूरे ड्रेसिंग रूम में सभी ने इसका आनंद लिया। यह सभी के लिए एक सपने जैसा है।" उन्होंने आगे कहा, "इतने सारे लोग पूछ रहे थे कि डब्ल्यूपीएल कब आएगा और वह दिन आ गया है और हम बहुत खुश व गौरवान्वित हैं।"
इस सीजन में कुछ प्लेयर्स ऐसे रहे, जिनकी सोलो परफॉर्मेंस ने सभी ध्यान अपनी ओर खींच लिया और उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। जैसे मुंबई की फाइनल जीत में नेट साइवर ब्रंट का अहम रोल रहा, जिन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। सीजन के अवॉर्ड विनिंग प्लेयर्स की बात करें, इनमें हीली मैथ्यूज को 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' और 'पर्पल कैप', हरमीन प्रीत कौर को 'प्लेयर ऑफ द सीजन', मेग लैनिंग को 'ऑरेंज कैप' और यास्तिका भाटिया को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।
फिलहाल, मुंबई इंडियंस की जीत के बाद नीता और टीम की सभी खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन की ये झलकियां आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।