WPL फाइनल में पहुंचे नीता-आकाश-श्लोका और पृथ्वी अंबानी, जीत के बाद फैमिली ने मनाया जश्न

बिजनेसवुमेन नीता अंबानी की टीम 'मुंबई इंडियंस' ने 'महिला प्रीमियर लीग' का पहला सीजन जीतकर इतिहास रच दिया है। हाल ही में, टीम के जश्न की कुछ झलकियां सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

WPL फाइनल में पहुंचे नीता-आकाश-श्लोका और पृथ्वी अंबानी, जीत के बाद फैमिली ने मनाया जश्न

बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) की महिला क्रिकेट टीम 'मुंबई इंडियंस' ने 'महिला प्रीमियर लीग' (डब्ल्यूपीएल) का पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। 26 मार्च 2023 को मुंबई के 'ब्रेबोर्न स्टेडियम' में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में 'मुंबई इंडियंस' ने 'दिल्ली कैपिटल्स' को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने तीन गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर 134 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। 

MUMBAI INDIANS

नीता अंबानी ने टीम के साथ किया 'विक्टरी डांस'

जैसे ही 'मुंबई इंडियंस' ने 'डब्ल्यूपीएल' की ट्रॉफी अपने नाम की, वैसे ही टीम की मालकिन नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी को गले से लगा लिया और टीम की जीत की जश्न मनाने के लिए फील्ड पर आ गईं। इसके बाद उन्होंने टीम के सभी प्लेयर्स को जीत की खुशी में बारी-बारी से डांस करने के लिए कहा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नीता अपनी टीम की सभी खिलाड़ियों को 'विक्टरी डांस' करने के लिए प्रोत्साहित करती हुई नजर आ रही हैं।

'डब्ल्यूपीएल' के फाइनल में श्लोका व पृथ्वी संग पहुंचे आकाश अंबानी

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता और बेटे पृथ्वी अंबानी के साथ पहुंचे थे। अपनी टीम की जर्सी में पापा आकाश के साथ ट्विनिंग करते हुए पृथ्वी काफी क्यूट लग रहे थे। वहीं, इस दौरान श्लोका ब्लू कलर के आउटफिट में दिखाई दीं।' जब Akash Ambani ने पत्नी श्लोका संग 'WPL' में 'MI' को किया चीयर, नीली जर्सी में क्यूट दिखे बेटे पृथ्वी, देखें तस्वीरें

कप्तान हरमनप्रीत ने जीत पर जाहिर की खुशी

जैसे ही, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चैंपियंस की ट्रॉफी उठाई, वैसे ही उन्होंने इस पर अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, "यह एक शानदार अनुभव रहा है। हम इतने सालों से इसका इंतजार कर रहे थे। पूरे ड्रेसिंग रूम में सभी ने इसका आनंद लिया। यह सभी के लिए एक सपने जैसा है।" उन्होंने आगे कहा, "इतने सारे लोग पूछ रहे थे कि डब्ल्यूपीएल कब आएगा और वह दिन आ गया है और हम बहुत खुश व गौरवान्वित हैं।"

HARMANPREET KAUR

WPL 2023 में इन प्लेयर्स को मिले अवॉर्ड

इस सीजन में कुछ प्लेयर्स ऐसे रहे, जिनकी सोलो परफॉर्मेंस ने सभी ध्यान अपनी ओर खींच लिया और उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। जैसे मुंबई की फाइनल जीत में नेट साइवर ब्रंट का अहम रोल रहा, जिन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। सीजन के अवॉर्ड विनिंग प्लेयर्स की बात करें, इनमें हीली मैथ्यूज को 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' और 'पर्पल कैप', हरमीन प्रीत कौर को 'प्लेयर ऑफ द सीजन', मेग लैनिंग को 'ऑरेंज कैप' और यास्तिका भाटिया को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

HARMANPREET KAUR

फिलहाल, मुंबई इंडियंस की जीत के बाद नीता और टीम की सभी खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन की ये झलकियां आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.