स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में, कॉमेडियन अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे, जहां उनकी को-कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा भी मौजूद थीं।
कुछ समय पहले, मुनव्वर फारूकी लॉकअप शो में दिखे थे। उन्होंने ना सिर्फ शो का खिताब अपने नाम किया था, बल्कि वो अपनी को-कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते खूब सुर्खियों में रहे थे। हालांकि, शो के अंतिम पड़ाव में मुनव्वर ने अपनी शादी और गर्लफ्रेंड पर कई खुलासे किए थे। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिया के बारे में शो में पहली बार बात की थी।
(ये भी पढ़ें- लवी सासन ने पंजाबी और साउथ इंडियन वेडिंग पर की बात, बताया- क्यों की दोनों रीति-रिवाज से शादी)
'धाकड़' की स्क्रीनिंग में मुनव्वर फारूकी और नाजिला एक-दूसरे का हाथ थामे हुए पहुंचे थे। इस कपल ने पार्टी में सारी महफिल लूट ली थी। इस दौरान मुनव्वर लाइट ब्लू कलर की शर्ट और क्रीम कलर के ट्राउजर में नजर आए। वहीं, नाजिला बेबी पिंक कलर के जंपसूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इस पार्टी में मुनव्वर और नाजिला के अलावा अंजलि भी मौजूद थीं। मुनव्वर और नाजिला, अंजलि को देखकर एक बार फिर अनकंफर्टेबल हो गए। पार्टी में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि, मुनव्वर और अंजलि में काफी रूखी हाय-हैलो हुई थी। हालांकि, तीनों ने साथ में फोटो भी खींचवाई, लेकिन तस्वीर देखकर साफ पता चलता है कि, मुनव्वर और नाजिला को अंजलि की मौजूदगी कुछ खास पसंद नहीं आई। यहां देखें वो फोटो।
(ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की भांजी इशिता की कॉकटेल पार्टी की अनदेखी फोटो: पैरेंट्स और होने वाले पति संग दिया पोज)
इससे पहले, एक इंटरव्यू में मुनव्वर ने बताया था कि, अंजलि और उनकी बढ़ती नजदीकियों से नाजिला को जलन होने लगी थी। मुनव्वर ने कहा, ''मुझे और अंजलि को टीवी पर एक साथ देखना नाजिला के लिए आसान नहीं रहा। इसका उन पर बहुत प्रभाव पड़ा, लेकिन आखिरकार उन्होंने सिचुएशन को समझा और फिर मुझे गेम में सपोर्ट किया।''
फिलहाल, हमें तो मुनव्वर और नाजिला की जोड़ी बेहद पसंद है। वैसे, आपको इन तीनों की तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।