जानकी पारेख ने ऑपरेशन थिएटर से शेयर कीं तस्वीरें, सिजेरियन डिलीवरी पर रखी अपनी राय

टीवी स्टार नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सिजेरियन डिलीवरी पर अपनी राय रखी है। आइए देखते हैं वो तस्वीरें...

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

जानकी पारेख ने ऑपरेशन थिएटर से शेयर कीं तस्वीरें, सिजेरियन डिलीवरी पर रखी अपनी राय

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) की वाइफ जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने जब से अपने बेटे सूफी को जन्म दिया है, तभी से वो अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को काफी एंजॉय कर रही हैं और इस अनुभव को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूल रही हैं। हाल ही में, जानकी ने अपनी सिजेरियन डिलीवरी के अनुभव के बारे में बात करते हुए ऑपरेशन थिएटर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आइए देखते हैं वो पोस्ट।

पहले ये जान लीजिए कि, जानकी पारेख ने अपने लविंग हसबैंड नकुल मेहता के साथ मिलकर पिछले साल नवंबर महीने में अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज फैंस को दी थी। इसके ठीक तीन महीने बाद यानी 3 फरवरी 2021 को जानकी ने एक ‘बेबी बॉय’ को जन्म दिया, जिसका नाम 'सूफी' रखा है। जानकी ने फैंस को अपने बेबी का नाम बेहद ही स्पेशल अंदाज में बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें बैलून पर ‘सूफी’ नाम लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।

(ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने बेटे ऋधान को विश किया बर्थडे, शेयर किया क्यूट वीडियो)

अब आपको दिखाते हैं स्टार वाइफ का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, जानकी पारेख ने 1 मई 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिलीवरी के समय की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में जानकी अपने पति नकुल और न्यू बॉर्न बेबी सूफी के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान जानकी अपने बेबी को देख रही हैं और नकुल कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रहे हैं। इस तस्वीर में कपल के बेबी की हल्की झलक भी दिखाई दे रही है। दूसरी फोटो एक वीडियो कॉल के एक स्क्रीनशॉट की है, जिसमें कपल के पेरेंट्स नजर आ रहे हैं। वहीं, तीसरी फोटो जानकी के सिजेरियन डिलीवरी के समय की है। इस दौरान एक्टर अपनी वाइफ का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए जानकी ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए अपनी सिजेरियन डिलीवरी के अनुभव के बारे में बात की है। जानकी ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि अगर मेरी सामान्य डिलीवरी होती तो कैसा होता। हां, मुझे जन्म देने से पहले घंटों लेबर पेन से गुज़रना पड़ता और मैं जल्दी ठीक भी हो जाती, जैसा कि मुझे मेरे कई दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने बताया था, लेकिन क्या यह हर्षित और पूर्ण होता? कई माओं की तरह, मैंने अपने बेटे सूफी को 3 फरवरी 2021 को सिजेरियन डिलीवरी के जरिए जन्म दिया।’

(ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने मम्मी-पापा को विश की मैरिज एनिवर्सरी, निरहुआ ने भी दी बधाई)

अपनी बात जारी रखते हुए जानकी ने कहा, ‘मुझे लेबर पेन और नॉर्मल डिलीवरी का अनुभव नहीं हो सकता है। लेकिन मेरे साथी ने मेरा हाथ पकड़ कर, मेरे पेट को काटकर निकाले गए एक नए जीवन यानी एक नवजात शिशु को देखा। साझा किया गया ये अनुभव हमारे लिए इतना सुंदर और आनंदपूर्ण था कि मैं इसे किसी और के साथ तुलना नहीं कर सकती हूं। मैं इतनी भाग्यशाली थी कि मेरी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ द्रुपति डधिया से लेकर मेरे एनेस्थेटिस्ट और सूर्या अस्पताल की सभी नर्सों तक ने मेरा सही से ख्याल रखा। लेकिन सबसे ज्यादा, सूफी के जन्म के समय के अनुभव में नकुल का मेरे साथ रहना, एक कपल के रूप में हमारी जर्नी सबसे अच्छे पलों से भर गई और ये हमारे जीवन से सबसे शानदार 15 मिनट हैं।’

इसके आगे जानकी ने लिखा है, ‘मुझे पता है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण अभी ओटी में पार्टनर को अपनी पत्नियों के साथ रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, लेकिन सूर्या हॉस्पिटल और डॉ अवस्थी ने हमें इसकी अनुमति दी। सूफी के बाहर आने के तुरंत बाद, हम उस पल में इतना डूब गए कि, हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण लोगों को यानी अपने-अपने पेरेंट्स को इस खुशखबरी देना ही हम भूल गए। तब हमें समझ नहीं आ रहा था कि, हम पहले किसे बताएं। फिर नकुल को नानी और दादी को कॉन्फ्रेंस कॉल करने का आइडिया आया। मुझे खुशी है कि हमारे पास इसका स्क्रीनशॉट है और जब सूफी बड़ा होगा, तो हम उसे दिखा सकते हैं। इसे पढ़ने वाले सभी मम्मियों और बच्चों, मुझे आपकी जन्म कहानियां सुनना अच्छा लगेगा।’

(ये भी पढ़ें- माही विज ने अपनी मम्मी का प्यारा वीडियो किया शेयर, ब्लैक चश्मे में पोज देते दिखीं एक्ट्रेस की मां)

फिलहाल, जानकी के पोस्ट से लगता है कि, उन्होंने अपनी सिजेरियन डिलीवरी को काफी एंजॉय किया है। तो आपको जानकी पारेख का ये पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- जानकी पारेख)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.