रणबीर कपूर और रिद्धिमा से अलग रहने पर नीतू कपूर ने कहा- 'मैं नहीं चाहती कि वो मेरे सिर पर चढ़ें'

एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने पति ऋषि कपूर के निधन के बाद से अपने घर में अकेले रहती हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अकेले रहने के पीछे की वजह बताई है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

रणबीर कपूर और रिद्धिमा से अलग रहने पर नीतू कपूर ने कहा- 'मैं नहीं चाहती कि वो मेरे सिर पर चढ़ें'

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने समय की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस ने जब से अपने पति व एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को खोया है, तभी से वो अपने घर में अकेले रहती हैं। वहीं, उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) अपने पति भरत साहनी के साथ दिल्ली में रहती हैं और उनके बेटे व एक्टर रणबीर कपूर मुंबई में अपनी मां से अलग रहते हैं। हाल ही में, नीतू कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, आखिर क्यों वो अपने बच्चों से अलग और अकेले रहती हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

पहले ये जान लीजिए कि, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को कैंसर की बीमारी से जंग हार गए थे और हमेशा के लिए इस दुनिया से अलविदा कह दिया था। ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही नीतू कपूर अकेली पड़ गई थीं। ऐसे में रिद्धिमा अपनी मां के साथ लॉकडाउन में रह रही थीं। हालांकि, अब वो अपने पति भरत के पास दिल्ली लौट गई हैं।

(ये भी पढ़ें- सनी लियोनी ने बताया पति डेनियल संग रिलेशनशिप का सीक्रेट, 40वें बर्थडे पर याद की बचपन की यादें)

अब आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस के लेटेस्ट इंटरव्यू के बारे में। दरअसल, नीतू कपूर ने ‘फिल्मफेयर’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों से अलग और अकेले रहने के पीछे वजह बताई है। उन्होंने बताया कि, वो अपने बच्चों से खुद को दिल में रखने के लिए कहती हैं, ना कि सिर पर चढ़ने के लिए और वो अपनी प्राइवेसी बहुत पसंद करती हैं।

नीतू कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा है, ‘मैं चाहती हूं कि वे अपने जीवन में व्यस्त रहें। मैं कहती हूं कि, मेरे दिल में रहो, मेरे सिर पर मत चढ़ो। जब रिद्धिमा मेरे साथ कोरोना महामारी के दौरान थीं, तो एक साल तक मैं काफी स्ट्रेस थी क्योंकि वो वापस नहीं जा सकती थी। मैं इतना बेचैन हो जाती थी कि, मैं रिद्धिमा को वापस जाने के लिए कह देती थी, भरत अकेला है। मैं सचमुच उसे भेजना चाह रही थी। मैं अपनी प्राइवेसी पसंद करती हूं। मैं इस तरह की जिंदगी जीती हूं।’

(ये भी पढ़ें- हिना खान ने पहना दिवंगत पिता का टीशर्ट, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'आपकी मजबूत बेटी')

नीतू कपूर ने अकेले रहने के पीछे की वजह बताते हुए उन पुरानी यादों को साझा किया, जिसकी वजह से वो इतनी मजबूत बनी हैं कि वो अकेले रहना सीख गई हैं। नीतू कपूर ने कहा, ‘मुझे याद है जब रिद्धिमा अपनी पढ़ाई के लिए लंदन चली गई थीं, मैं कई दिनों तक दुखी थी। अगर कोई मिलने भी आता और गुडबाय कहता, तब भी मैं रोने लग जाती थी। लेकिन जब सालों बाद रणबीर कपूर गए, तो मैं नहीं रोई।’

अपनी बात जारी रखते हुए नीतू ने बताया कि, रणबीर के जाने के बाद जब वो नहीं रोईं, तो रणबीर ने उनसे कहा था कि, वो एक्टर से प्यार नहीं करती हैं। नीतू ने कहा, ‘रणबीर ने मुझसे कहा था, ‘मॉम आप मुझसे प्यार नहीं करती हैं।’ लेकिन ऐसा नहीं था। ये बस इतना था कि, मुझे उस तरह से बच्चों से अलग रहने की आदत हो गई थी। इसलिए जब ऐसा दोबारा हुआ, तो मैं पहले से तैयार थी। मुझे लगता है कि, जब वे विदेश में थे, तो इस चीज ने मुझे काफी मजबूत बना दिया। मुझे महसूस कराया कि, अकेले रहना सही है।’

ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर इमोशनली काफी वीक पड़ गई थीं। इस दौरान उनके दोनों बच्चों रणबीर और रिद्धिमा ने उन्हें हील करने का काम किया। ये बात नीतू एक्सेप्ट भी करती हैं, लेकिन अब वो चाहती हैं कि उनके बच्चे अपनी-अपनी लाइफ में खुश रहें और उन्हें भी रहने दें। नीतू कपूर ने कहा, ‘मुझे अच्छा लगता है जब वे आते हैं। लेकिन मैं चाहती हूं कि वे अपने घरों में वापस जाएं और सेटल हो जाएं। मैं बस एक बात कहती हूं, मुझसे रोज मत मिलो, लेकिन जुड़े रहो। मैं नहीं चाहती हूं कि वे हर समय मेरे आस-पास रहें, मैं इस तरह से बहुत स्वतंत्र हूं। मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है।’

(ये भी पढ़ें- श्रुति हासन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शांतनु संग रिलेशनशिप के सवालों पर दिए जवाब, शेयर की मस्ती भरी फोटोज)

फिलहाल, नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी व अपनी फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तो नीतू कपूर के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- नीतू कपूर)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.