बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने 24 अक्टूबर 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग शादी कर ली है। लेकिन प्यार से लेकर शादी तक सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि अभी भी नेहा और रोहन की प्रेम कहानी के बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता चल पाया है। तो आज हम आपको इस कपल की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल, फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेहा और रोहन की लव स्टोरी को शेयर किया है। अनीता ने कपल की कई सारी फोटोज शेयर करते हुए इनकी प्रेम कहानी के बारे में बताया है। नेहा और रोहन का प्यार पहली नजर वाला है। दोनों सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ के लिए साथ आए थे। दोनों पहली बार मिलते ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। (ये भी पढ़ें: पति शाहिद कपूर का नया लुक देख मीरा राजपूत करने लगी फ्लर्ट, भाई ईशान ने दिया भाभी का साथ)
अपनी लव स्टोरी के बारे में रोहनप्रीत कहते हैं, 'हम दोनों पहली बार ‘नेहू द व्याह’ गाने के सेट पर मिले थे। मुझे नहीं पता था कि इस गाने की लाइन्स कैसी लिखी हैं। और, यह भी नहीं जानता था कि यही लाइन्स हमारी रियल लाइफ में एक दिन सच साबित हो जाएंगी। इस गाने ने ही मेरी जिंदगी बदली है।'
यही नहीं कि, सिर्फ रोहन को ही नेहा से पहली नजर में प्यार हुआ बल्कि नेहा भी रोहन को पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठी थीं। रोहनप्रीत सिंह को देखकर नेहा का पहला इम्प्रेशन कैसा था? इस पर नेहा कहती हैं, 'उनके बारे में मेरी पहली धारणा थी कि वह सेट पर हर एक व्यक्ति के लिए बहुत अच्छे थे, और वह काफी क्यूट थे। मैं रोहनप्रीत के लिए एक अट्रैक्शन महसूस करती थी। मुझे शुरुआती दिनों में ही महसूस हो गया था कि हां, यही सही लाइफ पार्टनर है मेरे लिए।' (ये भी पढ़ें: पति गौतम संग हनीमून के लिए मालदीव गईं हैं काजल अग्रवाल, सामने आई कपल की रोमांटिक तस्वीरें)
रोहनप्रीत सिंह आगे कहते हैं कि, 'मेरे लिए यह पहली नजर में बिल्कुल प्यार था। वह उन लोगों में से एक है जो जमीन से जुड़े हुए हैं। एक दिन, मैंने उसे प्रपोज़ करने की हिम्मत जुटाई और उसने हां कह दिया। शुकर है मेरे रब्बा।' तो इस तरह बड़े ही कम समय में इस कपल को एक-दूसरे से प्यार हुआ और शादी रचा ली।
शादी में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की ड्रेस का कलर बिल्कुल एक जैसा पेस्टल पिंक के शेड्स वाला था। नेहा के लहंगे में गोल्डन बॉर्डर के साथ हैवी एम्ब्रायडरी वर्क किया गया था, साथ ही हैवी गोल्डन मांग टीके और चोकर नेकपीस ने उनके लुक को और भी ज्यादा निखारा था। वहीं, रोहनप्रीत भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। कुल मिलाकर दोनों नए कपल के रूप में बेहद ही क्यूट लग रहे थे। (ये भी पढ़ें: विनोद मेहरा की लव लाइफ: 3 शादियों और 2 अफेयर्स के बीच ऐसी रही है एक्टर की निजी जिंदगी)
सिंगर नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह संग हनीमून सेलिब्रेट करने के लिए दुबई गई हुई हैं। दुबई पहुंचते ही इस कपल ने अपने हनीमून ट्रिप का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सफेद और लाल फूलों से हार्ट बने हुए हैं। वीडियो में हनीमून के कमरे को दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह कमरे को सफेद फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है। इसके साथ ही में बेड को भी बेहद सुंदर तरीके से डेकोरेट किया गया है। वीडियो के अंत में समुद्र का किनारा और स्वीमिंग पूल भी दिखाया गया है। इस वीडियो को नेहा ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया है। ये वीडियो दुबई के एक लक्ज़री 5-स्टार होटल 'पलाज़ो वर्सा रिसॉर्ट' के एक कमरे का है।
फ़िलहाल, नेहा और रोहनप्रीत इस समय अपने हनीमून पीरियड को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। तो आपको इस कपल की लव स्टोरी कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में हमें ज़रूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।