बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग हनीमून सेलिब्रेट करने के लिए दुबई पहुंच चुकी हैं। दुबई पहुंचते ही इस कपल ने अपने हनीमून ट्रिप का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।
आपको वो वीडियो दिखाएं, उसके पहले ये बता दें कि नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग शादी के पवित्र बंधन में बंधी थी। शादी में नेहा कक्कड़ और दूल्हे राजा रोहनप्रीत सिंह की ड्रेस का कलर बिल्कुल एक जैसा पेस्टल पिंक के शेड्स वाला था। नेहा के लहंगे में गोल्डन बॉर्डर के साथ हैवी एम्ब्रायडरी वर्क किया गया था, साथ ही हैवी गोल्डन मांग टीके और चोकर नेकपीस ने उनके लुक को और भी ज्यादा निखारा था। वहीं, रोहनप्रीत भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। कुल मिलाकर दोनों नए कपल के रूप में बेहद ही क्यूट लग रहे थे। अब आइए आपको दिखाते हैं नेहा के हनीमून ट्रिप का वीडियो। (ये भी पढ़ें: 55 लाख का लहंगा पहनकर नेहा कक्कड़ की शादी में पहुंची थीं उर्वशी रौतेला, जानें खासियत)
दरअसल, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत अपनी शादी के करीब 15 दिन बाद हनीमून के लिए दुबई गए हुए हैं। रोहन ने इसके कुछ वीडियोज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। रोहनप्रीत ने नेहा और अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्हें छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई पर बैठे देखा जा सकता है। (ये भी पढ़ें: बहू नेहा कक्कड़ पर सासू मां ने ऐसे लुटाया था प्यार, जानें सिंगर को शादी में मिला कौन सा गिफ्ट)
एक दूसरी फोटो में नेहा कॉफी पीती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “मेरी खूबसूरत डॉल, हमेशा सुरक्षित रहो। खुश रहो।” इसके साथ ही रोहनप्रीत ने रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं।
इसके बाद रोहनप्रीत सिंह ने हनीमून रूम टूर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सफेद और लाल फूलों से हार्ट बने हुए हैं। वीडियो में हनीमून के कमरे को दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह कमरे को सफेद फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है। इसके साथ ही में बेड को भी बेहद सुंदर तरीके से डेकोरेट किया गया है। (ये भी पढ़ें: बच्चन फैमिली के घर इस बार नहीं होगा दीवाली सेलिब्रेशन, अभिषेक बच्चन ने बताई दो बड़ी वजह)
वीडियो के अंत में समुद्र का किनारा और स्वीमिंग पूल भी दिखाया गया है। इस वीडियो को नेहा ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया है। ये वीडियो दुबई के एक लक्ज़री 5-स्टार होटल 'पलाज़ो वर्सा रिसॉर्ट' के एक कमरे का है।
नेहा कक्कड़ ने अपने साजन रोहनप्रीत के साथ 4 नवंबर 2020 को अपना पहला करवा चौथ मनाया था। इस मौके पर सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें ये न्यूली मैरिड कपल एक साथ बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। तस्वीरों में जहां एक तरफ नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत को छलनी से निहार रही हैं तो वहीं, दूसरी तरफ रोहन भी प्यार से अपनी मोहतरमा को छलनी से देख रहे हैं। नेहा कक्कड़ इस दौरान हाथ में पहने हुए चूड़े के साथ लाल जोड़े में तो उनके पति रोहन ने सफेद कुर्ते और मैचिंग पगड़ी में दिखाई दे रहे हैं। नेहा ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, ''मेरे प्यारे पति के साथ मेरा पहला करवा चौथ।'' इन तस्वीरों पर फैंस ने खूब अपना प्यार लुटाया था।
फ़िलहाल, नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को जमकर एंजॉय कर रहीं हैं। तो आपको नेहा के हनीमून का वीडियो कैसा लगा? कमेंट सेक्शन में हमें ज़रूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।