काजल अग्रवाल ने अपनी मुश्किल ब्रेस्टफीडिंग जर्नी पर की बात, डिलीवरी टाइम को भी किया याद

हाल ही में, बी-टाउन की न्यू मॉम काजल अग्रवाल ने अपनी ब्रेस्टफीडिंग जर्नी और डिलीवरी पर बात की है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

काजल अग्रवाल ने अपनी मुश्किल ब्रेस्टफीडिंग जर्नी पर की बात, डिलीवरी टाइम को भी किया याद

फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) इन दिनों अपने मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं। 19 मई 2022 को काजल और उनके पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) ने अपने जीवन में बेटे नील का स्वागत किया था। तब से दोनों की जिंदगी अपने बेटे के ईर्द-गिर्द ही घूमती है। 

KAJAL

पहले ये जान लीजिए कि काजल और गौतम ने साल 2020 में शादी की थी। इसके बाद कपल ने साल 2022 में न्यू ईयर के मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। काजल ने 19 अप्रैल 2022 को अपने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम इन्होंने नील किचलू रखा है। डिलीवरी के बाद से ही काजल फिल्मों से दूर हैं और अपने मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं। 

KAJAL AGGARWAL

हाल ही में, काजल ने 'फ्रीडम टू फीड' अभियान के तहत एक्ट्रेस नेहा धूपिया संग बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने बताया, "मैंने अपनी गर्भावस्था के दौरान काम किया था। मेरे पास बहुत सारे प्रोजेक्ट्स थे, जिन्हें मुझे पूरा करना था। मैं इन प्रोजेक्ट्स को जल्दी खत्म करने के बारे में सोच रही थी। नील के जन्म के 40 दिनों बाद तक मेरी मां ने मुझे घर से बाहर नहीं निकलने दिया, लेकिन फिर भी मैंने काम किया था। मेरा बेबी दूसरे कमरे में था और मैं अपनी मां के घर में शूटिंग कर रही थी और मुझे खुशी है कि मैंने अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे किए।"

KAJAL

काजल ने अपनी डिलीवरी के बारे में भी बात की। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "मैं अपनी डिलीवरी के दौरान ध्यान लगाने की कोशिश कर रही थी। मैं उन सभी चीजों को करने की कोशिश कर रही थी, जिनके बारे में मुझे बताया गया था। हालांकि, जैसे ही मेरा बच्चा मेरे सामने आया, तो उसके सामने पूरी दुनिया फीकी पड़ गई थी। उसे देखकर मैं रो रही थी और फिर उसके सामने आने से प्रेग्नेंसी के उन नौ महीने की कठिनाइयां और चुनौतियां सब गायब हो गईं। मेरे लिए मेरे बच्चे के अलावा और किसी चीज के कोई मायने नहीं थे। मेरा बच्चा मेरे जीवन का विस्तार है और मेरा बच्चा वास्तव में मेरे लिए सबसे खुशी की बात है, वह मेरे जीवन का प्यार है।"

KAJAL

(ये भी पढ़ें- सोनम कपूर के बेटे का नाम आया सामने! बेबी बॉय के कपड़े और कंबल पर दिखा 'अंकित')

इसके साथ ही काजल ने एक अपने काम के चलते बच्चे को अकेले घर पर छोड़ने के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, "मेरे लिए जिम जाना भी बहुत मुश्किल है। सौभाग्य से, मुझे घर पर हेल्प मिलती है। शुरुआत में मैं बच्चे को अकेले छोड़ने में सहज नहीं थी। मैं हमेशा बहुत चिंतित रहती थी। मैं ऐसी थी 'ओह माय गॉड। किसी को नील के पास रहने की जरूरत है और वहां किसी और को नहीं, बल्कि मुझे उसके पास होना चाहिए।' हर बार जब मैं एक सेट पर कदम रखती हूं, चाहे वो फिल्म के लिए हो या फिर किसी ऐड के लिए, एक दिन की शूटिंग के लिए भी मैं अपने बेटे को अकेला नहीं छोड़ना चाहती। ऐसा करना मुझे बहुत बुरा लगता है।"

KAJAL

(ये भी पढ़ें- देबिना बनर्जी ने मिडी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, डांस करते हुए वीडियो किया शेयर)

इस बातचीत के दौरान काजल अग्रवाल ने अपनी डिलीवरी के शुरुआती दिनों को भी याद किया और साझा किया कि ब्रेस्टफीडिंग कराना उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। इस बारे में उन्होंने बताया, "मैं डायरेक्ट ब्रेस्टफीडिंग कराने के लिए बहुत एक्साइटेड थी, लेकिन शुरू में यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मेरा बच्चा बहुत दर्द में था। इसलिए, मुझे शुरू में यह मुश्किल लगा और मैंने इसके लिए ब्रेस्टफीडिंग विशेषज्ञों से बात की। साथ ही मैंने अपनी डॉक्टर से भी बात की, लेकिन यह दर्दनाक था।''

KAJAL

(ये भी पढ़ें- 'झलक दिखला जा 10' में दिखेंगे Ex कपल पारस कलनावत-उर्फी जावेद, लॉन्च इवेंट में नजरें चुराते आए नजर)

फिलहाल, काजल अग्रवाल की प्रेग्नेंसी जर्नी और मदरहुड फेज को लेकर किए गए इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.