भाई के निधन के बाद भी निक्की तंबोली ने 'खतरों के खिलाड़ी' में जाने का किया फैसला, बताई वजह

‘बिग बॉस 14’ से सुर्खियों में आई निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो को लेकर अपना फैसला बताया है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

भाई के निधन के बाद भी निक्की तंबोली ने 'खतरों के खिलाड़ी' में जाने का किया फैसला, बताई वजह

पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 14’ की दमदार कंटेस्टेंट रह चुकीं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक तरफ निक्की तंबोली ने हाल ही में अपने भाई जतिन तंबोली को कोरोना वायरस की वजह से खो दिया, वहीं उन्हें फेमस शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 11वें सीजन ऑफर हुआ है। इस बीच निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी फैमिली के बजाय अपने काम को चुन रही हैं। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया है।

पहले ये जान लीजिए कि, कोरोना वायरस से जूझते हुए निक्की तंबोली के भाई जतिन ने 4 मई 2021 को अपनी आखिरी सांसे लीं। इस बात की जानकारी निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पर दी थी। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमें नहीं पता था कि इस सुबह भगवान आपका नाम लेने वाले हैं। जिंदगी में हमने आपको बहुत प्यार किया। मौत में भी हम वैसा ही प्यार करते हैं। आपको खोकर हमने अपने दिलों को तोड़ दिया। आप अकेले नहीं गए। हमारा आधा हिस्सा आपके साथ चला गया। जिस दिन भगवान ने आपको घर बुलाया। आप हमें ब्यूटीफुल मेमोरीज के साथ छोड़ कर चले गए। आपका प्यार अभी तक हमारा मार्गदर्शक है और हालांकि हम आपको देख नहीं सकते हैं। आप हमेशा हमारी साइड रहेंगे। हमारी फैमिली चेन टूट चुकी है और अब कुछ भी पहले जैसा नहीं दिखता है।’

(ये भी पढ़ें- सासू मां के हाथों से मालिश का मजा लेते दिखीं एक्ट्रेस अदिति शिरवाइकर, कहा- 'मैं धन्य हूं')

इसके आगे निक्की ने लिखा था, 'लेकिन जैसा कि भगवान हमें एक-एक करके बुलाते हैं। ये चेन फिर से लिंक होगी। आपने किसी को कोई आखिरी फेयरवेल नहीं दी। गुड बाय भी नहीं कहा। इससे पहले कि हम जान पाते आप जा चुके थे और सिर्फ भगवान को ही पता है ऐसा क्यूं हुआ। हम लोग आपको मिलियन बार मिस करेंगे। हम लोग मिलियन बार रोएंगे। अगर प्यार आपको बचा सकता, तो आप कभी नहीं मरते। हम लोग किसी दिन फिर मिलेंगे। मैं भगवान को शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने आपको हमारा भाई बनाया जब आप धरती पर थे, आप हमेशा प्यार किये जाओगे और कभी नहीं भूले जाओगे। आई मिस यू।'

अब आइए आपको दिखाते हैं निक्की तंबोली का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, एक्ट्रेस व मॉडल निक्की तंबोली ने 6 मई 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में निक्की ने ‘फियर फेक्टर’ (खतरों के खिलाड़ी) के नाम की जैकेट पहन रखी हैं, जिसमें वो बैक साइड से पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, क्यों उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाने का फैसला किया। निक्की ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखते हुए कहा, ‘मैं अभी अपनी जिंदगी के उस पड़ाव पर हूं, जहां एक तरफ मेरी फैमिली है, जो भारी लॉस से गुजर रही है और वहीं दूसरी तरफ मेरा वर्क कमिटमेंट है, मैं अपने करियर के पीक पर हूं। और अगर इसमें से मुझे किसी एक को चुनना पड़े, तो मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है। मेरी फैमिली हमेशा पहले आती है, लेकिन मेरी फैमिली, मेरे पेरेंट्स, मेरे डैड ने मुझसे कहा है कि, जाओ अपने सपनों को जियो और उसे अचीव करो, क्योंकि मुझ पर भरोसा करो, आपका भाई आपके सपनों को पूरा होते हुए देखकर सबसे ज्यादा खुश होगा। मुझे याद है कि जब मेरे भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उससे पहले हमने साथ में खतरों के खिलाड़ी को डिस्कस किया था और वो इसको लेकर काफी एक्साइटेड व खुश था।’

(ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य को 'खतरों के खिलाड़ी' में नहीं जाने देना चाहती GF दिशा, सिंगर ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक)

अपनी बात जारी रखते हुए निक्की तंबोली ने लिखा, ‘मैं अपने वर्क कमिटमेंट के चलते खतरों के खिलाड़ी को चुन रही हूं और मैं हमेशा अपने काम के प्रति वफादार रही हूं, क्योंकि इसने मुझे सब कुछ दिया है। @colorstv @endemolshineind एक रीढ़ की हड्डी रहे हैं, जहां मैं आज हूं, उनकी वजह से हूं। मैं जानती हूं कि, मेरी फैमिली मेरे लिए क्या मायने रखती है। मैं लोगों के सामने खुद को मजबूत करने के लिए चित्रित कर रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि मैं अपने जीवन में कहां खड़ी हूं और मेरे परिवार को पता है कि मैं क्या कर रही हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है "शो मस्ट गो ऑन।"’

इसके आगे निक्की ने लिखा, ‘मैं चाहती थी कि मेरा भाई अस्पताल से आए और मुझे खतरों में देखे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, अब वो मेरे सबसे करीब होगा, जो ऊपर से मुझे देख रहा होगा। मैं अपने भाई को खुश देखने के लिए अपने दर्द से लड़ रही हूं और वह हमेशा के लिए मेरी ढाल बन जाएगा। #khatronkekhiladi11 #nikkitamboli। मैं अपने भाई, अपनी फैमिली और अपने डर को जीतने के लिए जा रही हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि सैकड़ों और लाखों लोग मेरे परिवार व भाई के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं अपने अभिभावक देवदूत दादा के सहयोग से सब हासिल करने जा रही हूं।’

(ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान के लिए सीखा खाना बनाना, एक्ट्रेस ने बताया इसके पीछे का किस्सा)

फिलहाल, हमें उम्मीद है कि निक्की तंबोली अपने दर्द से उबरकर ‘बिग बॉस 14’ की तरह ‘खतरों के खिलाड़ी में’ भी दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर उभरेंगी। वैसे, निक्की के इस फैसले पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- निक्की तंबोलो)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.