निशा रावल ने बेटे कविश की अकेले परवरिश करने पर की बात, कहा- 'जहरीले माहौल से बेहतर है'

हाल ही में, एक्ट्रेस निशा रावल ने अपने बेटे कविश की अकेले परवरिश करने पर बात की है। उनका कहना है कि, जहरीले माहौल से बेहतर है खुशहाल माहौल में बच्चे की परवरिश हो। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

निशा रावल ने बेटे कविश की अकेले परवरिश करने पर की बात, कहा- 'जहरीले माहौल से बेहतर है'

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) 5 साल के बेटे कविश की सिंगल मदर हैं। वो पिछले कुछ समय से अपने पति व एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) के साथ चल रहे विवाद को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अपने पति करण पर घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए थे। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते आ रहे हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने बेटे की परवरिश पर बात की है।

nisha

पहले ये जान लीजिए कि, निशा रावल और करण मेहरा ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी रचाई थी। दोनों को साल 2017 में एक बेटे का आर्शीवाद प्राप्त हुआ था, जिसका नाम कपल ने कविश मेहरा रखा है। दोनों के विवाद के बाद से निशा अपने बेटे कविश की अकेले ही परवरिश कर रही हैं, जिसपर उन्होंने अब बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

nisha

(ये भी पढ़ें- पलक तिवारी फैशन वीक में रैंप वॉक के लिए बुरी तरह हुईं ट्रोल, नेटिजन ने कहा- 'स्कूल की फेयरवेल वॉक')

'ई-टाइम्स' से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि, वह कैसे चीजों को मैनेज कर रही हैं और अकेले कविश की परवरिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि, उनके माता-पिता, उनका स्टाफ उनकी बहुत मदद करते हैं और वह घर पर जहरीले रिश्ते के बजाय कविश को एक खुशहाल माहौल देने में सक्षम हैं। उन्होंने यह भी बताया कि, वह कैसे काम और घर को संतुलित करती हैं।

nisha rawal

निशा रावल कहती हैं कि, उनके लिए अपने बेटे को सर्वश्रेष्ठ देना महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि, वह जानती हैं कि, चीजों को कैसे प्राथमिकता देना है। वह काम पर जाने से पहले कविश के साथ क्वालिटी टाइम बिताना सुनिश्चित करती हैं।

nisha rawal

(ये भी पढ़ें- यूट्यूबर गौरव तनेजा की बेटी रसभरी ने फैशन वीक में किया डेब्यू, ट्यूल ड्रेस में दिखीं बेहद प्यारी)

बेटे की देखभाल करने का सौभाग्य महसूस करती हूं- निशा रावल

निशा कहती हैं, ''अब जब मैं सिंगल पैरेंट हूं, तो मैं हमेशा कहती हूं कि, एक बच्चा पैदा करने में दो लोगों की जरूरत होती है, इसलिए एक को पालने में दो लोग लगते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि, जीवन में कभी-कभी आप एक ऐसे मुकाम पर होते हैं, जब आपके सामने चुनौतियां आती हैं, तो आप सिंगल पैरेंट बन जाते हैं। मुझे कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि यह मेरे लिए बहुत बड़ा वरदान है और मैं अपने बच्चे की अकेले देखभाल करने के लिए सौभाग्यशाली महसूस करती हूं।''

 nisha

बच्चे को अच्छा वातावरण देने पर निशा ने कहा, ''यह हमेशा बेहतर होता है कि, एक बच्चे को जहरीले वातावरण में पालने की तुलना में उसे एक खुशहाल और स्वस्थ वातावरण मिले। मुझे लगता है कि, संतुलन और मैनेजमेंट स्वाभाविक रूप से आ जाता है। जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप जो प्रयास करते हैं, वह सहज हो जाता है।''

nisha

फिलहाल, ये कहना गलत नहीं होगा कि, निशा रावल अपने बेटे की अकेले अच्छे से परवरिश कर रही हैं। वैसे, एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.