'महाभारत' फेम नीतीश भारद्वाज ने पत्नी से तलाक पर कहा- 'यह मौत से भी ज्यादा दर्दनाक हो सकता है'

सीरियल 'महाभारत' के अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने अपनी शादी के 12 साल बाद अपनी पत्नी स्मिता गेट से अलग होने का फैसला किया था, जिसे लेकर अब उन्होंने बात की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Kanika Singh Last Updated:

'महाभारत' फेम नीतीश भारद्वाज ने पत्नी से तलाक पर कहा- 'यह मौत से भी ज्यादा दर्दनाक हो सकता है'

टीवी सीरियल 'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) ने साल 2019 में अपनी पत्नी व आईएस ऑफिसर स्मिता गेट से तलाक लेने का फैसला किया था। उन दोनों की जुड़वा बेटियां हैं, जो वर्तमान में इंदौर में अपनी मां के साथ रह रही हैं। हाल ही में, एक्टर ने अपनी पत्नी संग अपने अलगाव के बारे में खुलकर बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

nitish bharadwaj with wife

(ये भी पढ़ेंरजनीकांत की बेटी-दामाद धनुष और ऐश्वर्या हुए अलग! शादी के 18 साल बाद कपल ने लिया फैसला)

इन दिनों एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई तरह के रिश्ते बन-बिगड़ रहे हैं। कहीं कोई कपल लंबे समय तक डेंटिंग के बाद एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी के बंधन में बंध रहा है, तो कोई अपने रिश्ते को खत्म करके जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इंडस्ट्री में तलाक होना हमेशा से ही एक आम बात रही है। कई कपल्स तो ऐसे होते हैं, जो अपनी जिंदगी के कई साल एक साथ बिताने के बाद अलगाव का फैसला लेते हैं और इस एहसास को वो ही बेहतर समझ सकते हैं, जिन पर ये गुजरी होती है। ऐसे ही टीवी के एक अभिनेता हैं नीतीश भारद्वाज, जिन्होंने शादी के 12 साल के बाद अपनी पत्नी से तलाक लेने का फैसला किया था।

nitish bharadwaj

हाल ही में, नीतीश भारद्वाज ने 'बॉम्बे-टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में अपने अलगाव के बारे में बात करते हुए कहा, "हां, मैंने सितंबर 2019 में मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी। मैं उन कारणों में नहीं पड़ना चाहता कि, हम अलग क्यों हुए। मामला अभी कोर्ट में है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि, कभी-कभी तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक हो सकता है, क्योंकि आप एक कटे हुए कोर के साथ रहते हैं।" नीतीश ने विवाह पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं  इसमें दृढ़ विश्वास रखता हूं, लेकिन मैं बदकिस्मत रहा हूं। आमतौर पर विवाह टूटने के कारण अनंत हो सकते हैं, कभी-कभी यह एक अडिग रवैये या करुणा की कमी के कारण होता है या यह अहंकार और आत्मकेंद्रित सोच का परिणाम हो सकता है। लेकिन जब परिवार टूटता है, तो सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को ही होता है। इसलिए यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी माता-पिता की होती है कि, उनके बच्चों को न्यूनतम क्षति हो।"

nitish bharadwaj wife smita gate

(ये भी पढ़ें- सामंथा संग अलग होने पर पहली बार नागा चैतन्य ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'तलाक लेना सबसे अच्छा फैसला था')

उसी इंटरव्यू में ये पूछे जाने पर कि, 'क्या वह अपनी बेटियों के साथ नियमित संपर्क में हैं?' एक्टर ने जवाब दिया, "मैं अपनी टिप्पणियों को सुरक्षित रखना चाहता हूं कि, मैं उनसे मिलने में सक्षम हूं या नहीं।"

nitish bharadwaj

फिलहाल, नीतीश भारद्वाज ने अपने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है, जिसके लिए वो अभी भी इंतजार कर रहे हैं। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.