नुसरत भरूचा बोलीं- 'मैंने पहली ड्रिंक मां-पापा के साथ ली थी', एक्ट्रेस ने गंभीर मुद्दों पर रखी राय

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने एक खास इंटरव्यू में बताया है कि, उन्होंने पहली ड्रिंक अपने माता-पिता और उनके दोस्तों के साथ की थी। आइए आपको उनके इस इंटरव्यू के बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

नुसरत भरूचा बोलीं- 'मैंने पहली ड्रिंक मां-पापा के साथ ली थी', एक्ट्रेस ने गंभीर मुद्दों पर रखी राय

'सेफ सेक्स', एक ऐसा टॉपिक है, जिस पर बात की जानी चाहिए, लेकिन कोई करता नहीं है। 21वीं सदी चल रही है, देश बदल रहा है, सोच बदल रही है, लेकिन आज भी सेक्स एजुकेशन पर बच्चों से बात करना वर्जित है। ऐसे में कंडोम पर बात करना कहां संभव है। सेफ सेक्स जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म 'जनहित में जारी' लेकर आ रही हैं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha), जिन्होंने खुलकर इस विषय पर बात की है। 

NUSRAT BHARUCHA

दरअसल, भारत जैसे देश में, जहां हर रोज नए-नए विकास कार्य हो रहे हैं, देश आगे बढ़ रहा है और पूरे विश्व में अपनी धाक जमा रहा है, ऐसे में भी माता-पिता अपने बच्चों से सेक्स एजुकेशन के बारे में बात करते हुए कतराते हैं। सच पूछिए, तो वास्तव में ये एक मुश्किल काम है, लेकिन शायद नुसरत भरूचा को इस मुश्किल का हल मिल गया है और उनका मानना है कि, बच्चों को इस विषय पर माता-पिता से सही जानकारी मिलनी चाहिए। 

NUSRAT BHARUCHA

(ये भी पढ़ें- जब एकता कपूर से शादी करना चाहते थे करण जौहर, कहा था- 'कोई नहीं मिला तो आपस में कर लेंगे शादी')

दरअसल, 'ई-टाइम्स' के साथ एक खास बातचीत में नुसरत ने बताया है कि, जब उनका कोई बच्चा होगा, तो उन्हें पता है कि, इस मामले से कैसे निपटना है। उन्होंने कहा है, "आजकल के बच्चे बहुत जिज्ञासु होते हैं और उनके पास बहुत सारे सवाल होते हैं। बच्चे स्पंज की तरह होते हैं, वो अलग-अलग जगहों से जानकारी ढूंढते हैं और उसे ऑब्ज़र्व कर लेते हैं। आप सोचते हैं कि, आपके बच्चे ने कुछ नहीं देखा है या कुछ नोटिस नहीं किया है, लेकिन चीजें उनके दिमाग पर छाप छोड़ देती हैं।"

NUSRAT BHARUCHA

इस बातचीत में नुसरत ने कहा है, ''बच्चों के लिए एक ऐसा माहौल तैयार किया जाना चाहिए, जहां वो फ्री हो कर सवाल पूछ सकें। हो सकता है, सवाल बहुत पागलों वाला हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'' एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ''वो (बच्चे) आपसे ये भी पूछ सकते हैं कि, फूल को इस तरह क्यों बनाया गया है? इसका जवाब आप समझदारी के साथ दे सकते हैं। उनकी जिज्ञासा को नहीं मारना चाहिए। इस तरह के प्रश्न वो आपसे ही पूछेंगे किसी और से नहीं, क्योंकि वो जानते हैं कि, आप सही उत्तर देने के लिए सही व्यक्ति हैं। जब भी मेरा कोई बच्चा होगा और वो मेरे पास अपने किसी सवाल को लेकर आता है या वो किसी चीज से परेशान है, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ी जीत होगी। कम से कम मैं उसे माहौल में ढालने या उसे सिखाने वाली पहली व्यक्ति बनूंगी।”

NUSRAT BHARUCHA

(ये भी पढ़ें- 'भाबीजी घर पर है' फेम विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी वेडिंग पर की बात, कहा- 'मैंने शादी नहीं छुपाया')

इसी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए नुसरत कहती हैं कि, उनके माता-पिता शुरू से ही खुले विचारों के रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरे घर में, हमने बहुत ही सामान्य तरीके से ये बातचीत की है और इसका पूरा श्रेय मेरी मां, पापा और दादी को जाता है। मेरा पूरा परिवार हमेशा खुला, प्रगतिशील और सहयोगी रहा है।”

NUSRAT BHARUCHA

अपनी बात को खत्म करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, "ये केवल कंडोम या सुरक्षा के बारे में नहीं है, मैंने अपनी पहली ड्रिंक अपने माता-पिता और उनके दोस्तों के साथ की थी।" 

NUSRAT BHARUCHA

(ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर ने शेयर की GF मलाइका अरोड़ा की तस्वीर, एक्ट्रेस से की चटनी बनाने की मांग)

वैसे, नुसरत भरूचा की इस बात से आप कितने सहमत हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.