नुसरत जहां ने बताई बेटे यीशान का चेहरा छिपाने की वजह, कहा- 'हम चाहते हैं वह बिना टैग के बढ़े'

हाल ही में, एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि, वह अपने बेटे यीशान का चेहरा क्यों नहीं दिखाती हैं। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

नुसरत जहां ने बताई बेटे यीशान का चेहरा छिपाने की वजह, कहा- 'हम चाहते हैं वह बिना टैग के बढ़े'

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपने विवादित रिश्तों को लेकर चर्चा में रही हैं। बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ अपने अंतरधार्मिक विवाह को अवैध बताने के बाद दोनों अलग हो गए थे। अलग होने के कुछ ही दिनों बाद नुसरत ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। लोगों ने उनसे बच्चे के पिता के बारे में तमाम सवाल भी किए थे।

nusrat jahan

21 अगस्त 2021 को अभिनेत्री ने अपने बच्चे यीशान जे दासगुप्ता को जन्म दिया था और बाद में पुष्टि की थी कि, उनके बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता उनके बच्चे के पिता हैं। नुसरत और यश 2020 से साथ हैं और कई मौकों पर उन्होंने संकेत दिया कि, वे पहले ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि, वह अपने बच्चे यीशान और रेयांश (यश दासगुप्ता और उनकी एक्स वाइफ श्वेता सिंह का बेटा) को मीडिया की चकाचौंध से दूर क्यों रखती हैं।

nusrat jahan

(ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर ने जुड़वा बच्चों की उम्मीद वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले- 'कंट्रोवर्सी न करें')

'कलकत्ता टाइम्स' को दिए एक साक्षात्कार में नुसरत जहां ने साझा किया कि, वह और उनके पति यश दासगुप्ता अपने बच्चों यीशान और रेयांश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा क्यों नहीं करते हैं। उसी के बारे में बात करते हुए नुसरत ने बताया कि, वह नहीं चाहतीं कि, उनके बच्चे विशेष टैग, ताने या अटेंशन के साथ बड़े हों।

nusrat jahan

बकौल नुसरत, “यह एक सर्वसम्मत निर्णय है, जिसे हमने माता-पिता के रूप में लिया है। यश के बड़े बेटे को भी मीडिया से दूर रखा गया है। हम चाहते हैं कि, वे बिना किसी टैग, विशेष पसंद या ध्यान के आगे बढ़ें और अपना जीवन जिएं।"

nusrat jahan

इससे पहले, नुसरत ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली ट्रोलिंग पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैं यह नहीं कह रही कि, यह आसान था। मैं झूठ बोलूंगी, अगर मैं कहूं कि, यह आसान था। आप एक दिन जागते हैं और देखते हैं कुछ हेडलाइन्स, जहां कोई आपको ट्रोल कर रहा है। ओह ट्रोल हो गई हूं, वो क्या होता है? अच्छा फतवा आ रहा है? कई लोगों ने बहुत कुछ कहा। मैं मैटरनिटी लीव पर बैठकर लोगों की बातें नोट करती रही हूं। महिलाएं इसके लिए मजबूर हैं और जैसे वह इसकी हकदार हैं, लेकिन मेरे मामले में, लोग अचानक खड़े हो गए और कहने लगे, "अरे आप तो आती ही नहीं।" मेरे भगवान! मैं सिर्फ एक महिला नहीं हूं? मैं वह महिला नहीं हूं, जिसने गर्भधारण किया है? क्या आप सब मुझे उस नजरिए से देख रहे हो?"

nusrat jahan

(ये भी पढ़ें- दिव्या अग्रवाल ने बताई वरुण सूद से ब्रेकअप की असली वजह, कहा- 'उनके साथ भविष्य नहीं देख पाई')

फिलहाल, अपने बेटों को लाइमलाइट से दूर रखने के नुसरत जहां के फैसले पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.