सैफ अली खान नहीं रखना चाहते थे अपने बेटों का नाम 'राम', वीडियो वायरल होते ही लोगों ने किया ट्रोल

हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। आइए विस्तार से बताते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

सैफ अली खान नहीं रखना चाहते थे अपने बेटों का नाम 'राम', वीडियो वायरल होते ही लोगों ने किया ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' को रिलीज होने में अब सिर्फ तीन दिन का वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले ही ट्विटर पर बायकॉट गैंग एक्टिव हो गया है। हालांकि, इसके पीछे दो बड़ी वजह हैं। पहले ये कि यह साउथ में इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। साउथ वाली मूवी में विजय सेतुपति और आर माधवन ने जबरदस्त एक्टिंग की थी।

(ये भी पढ़ें- मीका सिंह ने प्राइवेट आइलैंड के साथ खरीदे 1 झील, 7 नाव और 10 घोड़े, वीडियो आया सामने)

अब लोगों का कहना है कि वो ये मूवी पहले ही देख चुके हैं, तो अब इस पर अपना पैसा क्यों बर्बाद करें! वहीं, दूसरी वजह सैफ और करीना का एक पुराना वीडियो है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक तरफ सैफ अपने बेटे का नाम 'राम' रखने से इंकार कर रहे हैं, तो वहीं करीना अपने बेटे तैमूर का नाम लेते हुए मुगल शासकों की तारीफ करती दिख रही हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, कुछ साल पहले जब सैफ और करीना के बेटे तैमूर का जन्म हुआ था, तो लोगों को 'नन्हे नवाब' के नाम को लेकर आपत्ति थी। सोशल मीडिया पर पटौदी खानदान के लोगों को ट्रोल किया जा रहा था कि एक हत्यारे के नाम पर कपल ने बेटे का नाम क्यों रखा? इसके जवाब में सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर नहीं रख सकता हूं और असल जिंदगी में 'राम' भी नहीं रख सकता। फिर एक अच्छा मुस्लिम नाम क्यों नहीं रख सकता?" 

 

बता दें कि जब सैफ-करीना ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था, तो पूरे देश में हंगामा मच गया था। तैमूरलंग एक तुर्क शासक था, जिसने 14वीं सदी में भारत में खूब लूटपाट की थी। लोगों पर बहुत जुल्म किए थे। हजारों लोगों का कत्ल किया था। इसलिए जब सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा, तो लोग भड़क उठे थे। वहीं, अब इस वीडियो को देख लोग एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और सैफ को ट्रोल कर रहे हैं। 

(ये भी पढ़ें : ऋचा चड्ढा ने शेयर की अपनी स्पेशल मेहंदी की झलक, हाथों पर बनवाया बिल्लियों का चेहरा)

एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के बयानों के चलते इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों का बहिष्कार किया जा रहा है।'' तो किसी यूजर ने कहा, "नाम राम नहीं रख सकते हैं, लेकिन दो हिंदू लड़कियों से शादी कर सकते हैं!!... खूब कही!!" आप भी देखिए ये कमेंट्स। 

बता दें कि ऋतिक और सैफ की फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को थियेटर में रिलीज हो रही है। इससे पहले, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के समय भी बायकॉट ट्रेंड हुआ था। बावजूद इसके फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। तो अब देखना दिलचस्प होगा कि बायकॉट 'विक्रम वेधा' ट्रेंड होने के बाद भी ये फिल्म पर कितना असर डालती है।  

(ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ ने की ननद सबा की शादी की सभी तैयारियां, होने वाली दुल्हनों के काम आएंगे ये टिप्स)

खैर, सैफ अली खान के इस बयान पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य साझा करें। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.