बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। दोनों की दोस्ती बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद भी बनी हुई है। पारस ने हाल ही में माहिरा का मां का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आइए देखें।
दरअसल, ये वीडियो पारस छाबड़ा और माहिरा के फैन पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में माहिरा की मां केक काटती दिखाई दे रही हैं, पारस भी उन्हें विश करते हैं, लेकिन मस्ती में उनके चेहरे पर केक भी लगा देते हैं। ये देखकर वीडियो शूट कर रही माहिरा भी हंसने लगती हैं और कहती हैं, 'आज के दिन इतना बनता है।'
पारस और माहिरा दोनों ही बिग बॉस के 13वें सीजन में मिले थे। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हुई। वे शो में एक-दूसरे का हर लड़ाई-झगड़े में साथ भी देते थे, और अभी शो के बाहर भी दोनों की कमेस्ट्री जबरदस्त है। लेकिन आपको बता दें कि शो के दौरान पारस और आकांक्षा पुरी के भी रिश्ते की खबरें आई थीं। यहां तक कि पारस ने आकांक्षा के नाम का टैटू और आकांक्षा ने पारस के नाम का टैटू भी अपने बॉडी में बनवाए थे। लेकिन शो से निकलने के बाद रिश्ते में कुछ इस कदर कड़वाहट आ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के नाम का टैटू हटवा दिया। (ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना ने निकाला शहनाज गिल पर अपना गुस्सा, कहा- मेरी लव लाइफ की थी खराब)
बता दें कि पिछले दिनों ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में पारस छाबड़ा ने बताया था कि ''चूंकि अब हमारा ब्रेकअप हो चुका है तो आकांक्षा के नाम का टैटू रखने का कोई मतलब नहीं है। मैंने तो 'बिग बॉस 13' से बाहर आने के तुरंत बाद ही इसे हटवाने का फैसला किया था, लेकिन नया शो 'मुझसे शादी करोगे' मिल गया और तब मैं घर के अंदर था इसलिए मैं इसे रिमूव नहीं करवा पाया। यह मेरे दिमाग में काफी समय से है। जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा मैं सबसे पहले इस टैटू को रिमूव करवाऊंगा।'' (ये भी पढ़ें: BB 13: असीम रियाज के प्रपोजल का हिमांशी खुराना ने खास अंदाज में दिया जवाब, शहनाज गिल दिखीं एक्साइटेड)
हाल ही में पारस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो अपनी कलाई पर लिखे आकांक्षा के नाम के टैटू को हटवा रहे हैं। उन्होंने अब आंखों का टैटू बनवाया है और इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, ''बिग बॉस ने मेरी आंख खोल दी थी।'' (ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: असीम रियाज से शादी करने को लेकर हिमांशी खुराना ने कह दी ये बड़ी बात, वायरल हुआ वीडियो)
बताते चलें कि पारस छाबड़ा इस समय माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को डेट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले शादी को लेकर किए गए सवाल पर माहिरा की मां ने एक बातचीत में कहा था, "मुझे माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की शादी से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। यदि माहिरा ने शादी के लिए हां कहा तो मैं उसे मना नहीं करुंगी।" पारस और माहिरा दोनों एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।
तो आपको पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।