टीवी सीरियल 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) ने 6 अक्टूबर 2020 को अपने हसबैंड परीक्षित बावा (Parikshit Bawa) संग शादी करने की खबर की जानकारी देकर सभी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि वे अपने ‘मिस्टर राइट’ के साथ 13 अगस्त 2020 को शादी के बंधन में बंध गई थीं, जिसके बाद से ही नीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। बीते 8 नवंबर को एक्ट्रेस ने अपने ससुराल में पति के साथ अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था। जिसकी तस्वीरें व वीडियो अब एक्ट्रेस ने शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं।
दरअसल, बीते 8 नवंबर 2020 के दिन एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) ने अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अपनी शादी के बाद नीति का ये पहला जन्मदिन था और इसे ख़ास बनाने के लिए एक्ट्रेस के ससुराल वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इसकी झलक हमें एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों व वीडियो में देखने को मिल रही है। 11 नवंबर को नीति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट पर ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें व वीडियो शेयर की। (ये भी पढ़ें: करीना ने मनाई मिनी दीवाली, व्हाइट सूट में माथे पर बिंदी लगाए बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं 'बेबो')
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के बर्थडे की तैयारियों को साफ देखा जा सकता है। तस्वीर में एक्ट्रेस का पूरा परिवार नजर आ रहा है।
वहीं, एक तस्वीर में नीति अपने हसबैंड परीक्षित बावा संग नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर में हम नीति के बर्थडे केक को भी देख सकते हैं।
यही नहीं, नीति ने अपने बर्थडे पर सासू मां ससुर जी और पति के संग डांस भी किया। इसका वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है।
अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ''सबसे पहले मैं समय निकालने और मुझे शुभकामना देने के लिए आप में से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहती हूं। आपकी बधाइयां ही मेरी दुनिया हैं। इतनी सारी तस्वीरें कोलाज, वीडियो, बहुत सारी प्यारी प्यारी शुभकामनाएं। मुझे ये सब पसंद आए हैं!'' (ये भी पढ़ें: पापा धर्मेंद्र के कंधों पर बैठकर बहुत खुश हैं ईशा देओल, देखें बचपन की ये क्यूट फोटो)
आगे उन्होंने लिखा है, ''दूसरे, मेरे ससुराल वालों ने मेरे जन्मदिन पर आकर और हमें इतनी मदद करके इसे बहुत खास बना दिया। उनके बिना हमारी पार्टी हिट नहीं होती। मैं अपने नए परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं। गायन और नृत्य के बिना यह पूरा नहीं होता!''
फिर उन्होंने लिखा है, ''अंत में मैं अपने पति को धन्यवाद देना चाहती हूं, इसे इतना खास बनाने के लिए। आप उदार, सहायक, एक अद्भुत व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ मेजबान और सर्वश्रेष्ठ पति हैं। जो मैं कह सकती हूं। मेरे लिए इसे इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। मैं आपको रिपीट मोड पर प्यार करती हूं।'' एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों व वीडियोज को फैंस खूब अपना प्यार दे रहे हैं।
इसके पहले 8 नवंबर को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था। ये वीडियो नीति के लविंग हसबैंड ने अपनी डार्लिंग वाइफ के लिए बनाया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस के हर एक फैमिली मेंबर उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रहे हैं। (ये भी पढ़ें: शहनाज गिल से कभी बात नहीं करेंगे उनके पिता, खाई कसम, जानें आखिर क्या है पूरा मामला)
परीक्षित के इस स्वीट सरप्राइज पर नीति ने लिखा था, 'इस वीडियो के लिए मेरे हसबैंड को बहुत सारा प्यार। हैप्पी बर्थडे टू मी। नताशा बावा (ननद), आप पूरी दुनिया में सबसे अच्छी हैं। आप दोनों को चांद पर जाकर वापिस आने तक रिपीट मोड पर ढेर सारा प्यार। शुक्रिया मेरी दुनिया। आप लोगों ने ये मेरे लिए किया, मुझे बहुत अच्छा लगा। सभी को प्यार।'
इससे पहले, नीति ने अपनी शादी के पहले करवा चौथ की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने गोल्डन वर्क के साथ रेड कलर की एक हैवी साड़ी कैरी की हुई थी। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हाथों में लाल चूड़ियां और कानों में येलो कलर के झुमके पहने हुए थे, जो उनके लुक को और भी निखार रहे थे। ये तस्वीर शेयर करते हुए नीति ने लिखा था, “मेरा पहला करवा चौथ! मैंने आपको चुन कर अपनी जिंदगी की ख़ुशी चुनी है। आप मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज हैं। आपके अलावा मुझे कुछ नहीं दिखाई देता है। आई लव यू माई ‘बग’।”
इस एडोरेबल कपल की लव स्टोरी के बारे में बात करें, तो 'बॉम्बे टाइम्स' को दिए गए एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा किया था। नीति ने बताया था, “मैं परीक्षित को स्कूल टाइम से जानती थी और उस दौरान हम एक अच्छे दोस्त थे। कुछ महीनों पहले, हम इंस्टाग्राम के जरिए फिर से जुड़े थे। जब मैं उनको अच्छी तरह से जानने लगी, तो मुझे एहसास हुआ कि वो बेहद अच्छे इंसान है। मैंने उनसे दिल्ली में मुलाकात की थी। मेरे पैरेंट्स भी उनसे मिले थे और उन्हें भी परीक्षित बहुत अच्छे लगे थे। मेरी लाइफ में परीक्षित के होने की सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे आदतें काफी मिलती हैं।”
फिलहाल, हम भी नीति को उनके जन्मदिन की ढेरों बधाइयां देते हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरें व वीडियो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
Loading...