पायल रोहतगी-संग्राम सिंह ने वेडिंग वेन्यू का किया खुलासा, 'रीति-रिवाज' से शादी करेगा कपल

हाल ही में, स्टार कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने अपनी आगामी शादी के बारे में खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

पायल रोहतगी-संग्राम सिंह ने वेडिंग वेन्यू का किया खुलासा, 'रीति-रिवाज' से शादी करेगा कपल

मशहूर एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह से 9 जुलाई 2022 को शादी करने वाली हैं। वेब शो 'लॉक अप' में अपने बिंदास अंदाज से धमाल मचाने वालीं एक्ट्रेस पायल, संग्राम को 12 साल से डेट कर रही हैं। अब जाकर उन्होंने शादी करने का फैसला किया है। हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी। इसी बीच उनकी शादी के वेन्यू को लेकर नई जानकारी सामने आई है। 

Payal Rohtagi with beau Sangram Singh

पहले कहा जा रहा था कि, ये दोनों उदयपुर या उत्तराखंड में शादी कर सकते हैं। हालांकि, अब इनकी शादी के वेन्यू को लेकर नई जानकारी सामने आई है। अब कहा जा रहा है कि, ये एनसीआर या अहमदाबाद में शादी कर सकते हैं।

Payal Rohtagi

(ये भी पढ़ें- शहीर शेख ने अपने नए घर की दिखाई झलक, बेटी अनाया के साथ शेयर की फोटो)

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में संग्राम सिंह ने अपने वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हम राजस्थान या उत्तराखंड में एक डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे, लेकिन फिर हमने सोचा कि हमारे माता-पिता, जो अब बहुत बूढ़े हो चुके हैं, उनके लिए शादी के लिए इतनी यात्रा करना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए हमने सोचा कि, एनसीआर हमारे परिवारों के लिए सबसे सुविधाजनक स्थान होगा और इसलिए हम यहां वेन्यू देख रहे हैं। हमने अलग-अलग स्थानों को देखते हुए दो दिनों के लिए एनसीआर की यात्रा की और कुछ जगहों को पसंद किया और एक-दो दिन में हम इसे फाइनल कर देंगे। अगर किसी वजह से, एनसीआर में चीजें फाइनल नहीं होती हैं, तो हम अहमदाबाद में शादी करेंगे, जहां पायल का परिवार रहता है। साथ ही हरियाणा में मेरे गांव में एक छोटा सा उत्सव भी होगा। वहां के लोग मेरी शादी का उतना ही इंतजार कर रहे हैं, जितना मेरे माता-पिता।''

रीति-रिवाजों के साथ शादी करना चाहती हैं पायल

Payal Rohtagi with beau Sangram Singh

अपनी शादी के फंक्शन के बारे में जानकारी देते हुए पायल ने कहा कि, उन्होंने परिवार और करीबियों के बीच पारपंरिक शादी करने का फैसला किया है। इसके बाद वो दोस्तों के लिए दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन रखेंगे। पायल ने कहा, “हमारी शादी में हमारे परिवार और कुछ बहुत करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। हम कुछ दिनों बाद अपने दोस्तों के लिए दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन रखने की प्लानिंग कर रहे हैं। संग्राम शुरू में कोर्ट मैरिज या मंदिर में शादी करना चाहते थे और हमारे परिवारों को सरप्राइज करना चाहते थे, लेकिन मैं अपने परिवारों की उपस्थिति में सभी रीति-रिवाजों के साथ एक पारंपरिक शादी करना चाहती थी। मुझे लगता है कि, हर लड़की अपनी शादी के दिन को हर तरीके से खास और यादगार बनाना चाहती है और सबसे अच्छा दिखना चाहती है। इसलिए, मैं चाहती हूं कि, सभी परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन किया जाए। मैं अपनी शादी पर सुंदर दिखना चाहती हूं, क्योंकि ये जीवन भर याद रहने वाला पल है। मैं एक सुंदर लाल जोड़ा पहनना चाहती हूं। मुझे ब्राइट कलर पसंद हैं, लेकिन रेड मेरे लिए परफेक्ट है। ये तीन दिनों तक चलने वाला सेलिब्रेशन होगा और शादी की रस्में 9 जुलाई के दिन होंगी।''

संग्राम-पायल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दोनों परिवार

Payal Rohatgi and Sangram Singh

(ये भी पढ़ें- यामी गौतम-आदित्य धर की पहली मैरिज एनिवर्सरी: एक्ट्रेस ने शेयर किया शादी का अनदेखा वीडियो)

संग्राम और पायल दोनों ने अपनी शादी के बारे में बताते हुए कहा कि, उन दोनों के परिवारवाले लंबे समय से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं। इनकी शादी दोनों परिवारों के लिए सबसे बहुप्रतीक्षित अवसर है। पायल ने कहा, ''एक समय पर हमारे परिवार ने शादी का फैसला हम पर ही छोड़ दिया था, लेकिन बाद में हमें महसूस हुआ कि हमारे माता-पिता बूढ़े हैं और उन्हें खुश करने के लिए हमें कुछ करना होगा। संग्राम की मां उन्हें शादीशुदा देखना चाहती हैं।''

सालों से संग्राम के लिए दुल्हन तलाश रही थीं उनकी मां

Payal Rohatgi and Sangram Singh

संग्राम ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मुझे लगा कि, ये सही समय है। मेरी मां सालों से इस दिन का इंतजार कर रही हैं। जैसे ही मैंने काम करना शुरू किया, मेरी मां ने मेरे लिए दुल्हन तलाश करनी शुरू कर दी थी। हर रविवार को एक नई लड़की का परिवार मेरे घर बैठा होता था। मेरी मां मुझे काम से जल्दी घर बुलाने के लिए बहाने बनाती थी। दरअसल, हमारे गांव में ज्यादातर लोग 22-24 साल की उम्र में शादी कर लेते हैं, लेकिन इस बार शादी करने का फैसला मजबूत था।''

'लॉकअप' में पायल को रोते देख दुखी हो गए थे संग्राम

Payal Rohatgi and Sangram Singh

(ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन 1.32 लाख रुपये की ड्रेस पहनने पर हुईं ट्रोल, नेटिजन्स बोले- 'टेंट क्यों पहना है?')

शादी के फैसले और पायल के रियलिटी शो के बारे में बोलते हुए संग्राम ने कहा, ''पायल एक रियलिटी शो का हिस्सा थीं, जहां मैंने देखा कि उनके को-कंटेस्टेंट उन्हें मेरे नाम से छेड़ते थे। कई बार वो इस बात के लिए रोई भी थीं, जो मुझे अच्छा नहीं लगा। हम सालों से साथ हैं, इसलिए मैंने सोचा कि अब शादी कर लेते हैं। मैं चाहता था कि हमारी शादी मेरे जन्मदिन, 21 जुलाई को हो, लेकिन मेरी मां ने कहा कि 9 जुलाई के बाद शादी का मुहूर्त नहीं है। इसलिए हम 9 जुलाई को ही शादी करने के लिए तैयार हैं।''

Payal Rohatgi and Sangram Singh

फिलहाल, हमें पायल और संग्राम की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है। तो आपको इनकी जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.