जयललिता की बायोग्राफी: शोभन बाबू और एमजीआर संग था अफेयर! इसलिए नहीं कर पाई थीं शादी

इस स्टोरी में हम आपको शानदार राजनेत्री और सफल एक्ट्रेस जयललिता की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही आप जानते होंगे।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

जयललिता की बायोग्राफी: शोभन बाबू और एमजीआर संग था अफेयर! इसलिए नहीं कर पाई थीं शादी

तमिलनाडु राज्य में लगातार 5 बार मुख्यमंत्री का पद संभाल चुकीं ‘अम्मा’ उर्फ जयराम जयललिता (Jayaram Jayalalithaa) को आखिर कौन नहीं जानता है। वो एक महान राजनेत्री से पहले एक सफल अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं और लाखों फैंस के दिलों पर राज किया। साउथ की ‘अम्मा’ यानी जयललिता की राजनीति और अभिनय के बारे में आपने काफी कुछ सुना और पढ़ा होगा, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के कई पन्ने ऐसे हैं, जिनसे लोग आज भी अनजान हैं।

Jayalalithaa

इस स्टोरी में हम आपको ‘थलाइवी’ के नाम से मशहूर जयललिता की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी देने जा रहे हैं।

जयललिता का शुरुआती जीवन

Jayalalithaa With Her Mother Mother Sandhya

24 फरवरी 1948 को कर्नाटक में जन्मी जयललिता का असली नाम ‘कोमालवल्ली’ है। उनके पिता का नाम जयराम (वकील) और मां का नाम वेदवल्ली था। उनकी मां वेदवल्ली (संध्या) साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री थीं। आप सोच रहे होंगे कि, जयललिता ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम इसलिए रखा, क्योंकि वो अपनी मां की तरह बेहतरीन अभिनेत्री बनना चाहती थीं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। जी हां, जयललिता को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी, उन्होंने भले ही हिट फिल्मों की लाइन लगा दी हो, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में जबरदस्ती लाया गया था।

(ये भी पढ़ें- धनुष और ऐश्वर्या की लव स्टोरी: जानें कैसे रजनीकांत के दामाद बने साउथ के सुपरस्टार)

Jayalalitha

दरअसल, जयललिता अपनी स्कूली दिनों में टॉपर थीं और वो अपने पिता की तरह एक बेहतरीन वकील बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां वेदवल्ली अपनी बेटी को अपनी तरह एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कम उम्र में जयललिता को एक्टिंग की दुनिया में धकेल दिया था। उन्होंने महज 15 साल की उम्र में एक एडल्ट मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो 3 साल की उम्र से ही भरतनाट्यम जैसे क्लासिकल डांस सीखने लगी थीं।

जयललिता का फिल्मी करियर

Jayalalithaa

जब एक्ट्रेस 16 साल की थीं, तब उन्हें फिल्म ‘Vennira Aadai’ में विधवा का किरदार मिला था, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इतनी कम उम्र में विधवा के किरदार में जयललिता को देखकर लोग उन्हें भविष्य की सुपरस्टार कहने लगे थे। वहीं, उस दौरान साउथ में हीरोइनें ज्यादा गोरी नहीं हुआ करती थीं, लेकिन जयललिता एक दम गोरी-चिट्टी थीं। ऐसे में उनके साथ फिल्म साइन करने के लिए प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स बेताब रहते थे। उन्होंने ‘इज्जत’, ‘नान’, ‘Adimai Penn’, ‘Kanavan’, ‘Vennirai Aadai’, ‘Aayirathil Oruvan’, ‘Raja’, ‘Mattukara Velan’, ‘Naam Naadu’ जैसी कई हिट फिल्में दी थीं।

Jayalalithaa

जयललिता ने अपने करियर में 85 फिल्में की थीं, जिसमें से उनकी 80 फिल्में हिट साबित हुई थीं। वो साउथ इंडस्ट्री की पहली ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने एक फिल्म में स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर झरने के नीचे सीन क्रिएट किया था।

जयललिता का सुपरस्टार शोभन संग अफेयर

Shobhan Babu And Jayalalithaa

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रह चुके शोभन बाबू (Shoban Babu) संग जयललिता के अफेयर के किस्सों ने खूब लाइमलाइट बटोरी है। शोभन इंडस्ट्री के हैंडसम हंक थे, और खूबसूरत जयललिता उन पर फिदा हो गई थीं। इतना ही नहीं, जयललिता अपने घर से दूरबीन के जरिए शोभन को देखा भी करती थीं। ऐसा करते हुए शोभन ने एक बार उन्हें पकड़ भी लिया था, फिर क्या था, जयललिता ने उन्हें अपने दिल की बात बताई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। एक्ट्रेस उनसे शादी करके घर बसाने का सपना देख रही थीं, लेकिन यहां दिक्कत ये थी कि, शोभन पहले से ही शादीशुदा थे। आखिर में दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।

(ये भी पढ़ें- जूनियर एनटीआर की लव स्टोरी: यहां जानें इनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें)

 

Jayalalithaa And Shobhan Babu

हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि, जयललिता ने शोभन बाबू संग शादी कर ली थी। भले ही दोनों ने कहीं भी अपनी शादी का जिक्र नहीं किया है, लेकिन एक्ट्रेस की बचपन की दोस्त चांदनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, जयललिता ने खुद शोभन संग उनकी शादी का एल्बम उन्हें दिखाया था। इस दौरान जयललिता के चेहरे पर नई-नवेली दुल्हन की चमक भी थी।

जयललिता का एमजीआर संग रिश्ता

Jayalalitha With MG Ramchandran

इस बात से सभी वाकिफ हैं कि, अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और राजनेता मारुदुर गोपालन रामचंद्रन (एमजीआर और एमजी रामचंद्रन के रूप में मशहूर) वो शख्स थे, जिन्होंने जयललिता को अभिनेत्री से राजनेत्री बनाया था, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि, दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और इस बात का जिक्र जयललिता की जीवनी 'अम्मा जर्नी फ्रॉम मूवी स्टार टू पॉलिटिकल क्वीन' में भी मिलता है।

Jayalalitha With MG Ramchandran

जयललिता एमजी रामचंद्रन से बहुत प्यार करती थीं, और एक्टर के दिल में भी एक्ट्रेस के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था। एक बार जब कड़ी धूप में जयललिता नंगे पांव कार पार्किंग की ओर बढ़ रही थीं, तब एमजी रामचंद्रन ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया था। ये चीज दोनों के बीच के प्यार को दर्शाने के लिए काफी थी, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी दुनिया के सामने स्वीकार नहीं किया। इसकी वजह थी, रामचंद्रन की शादी। एमजीआर ने अपनी जिंदगी में तीन शादियां की थीं। 24 दिसंबर 1987 को जब एमजीआर का निधन हुआ था, तब उनके परिवार वालों ने जयललिता के साथ काफी बदसलूकी की थी, लेकिन इसके बावजूद वो अंतिम दर्शन में एमजीआर से मिलने पहुंची थीं।

जयललिता की शादी

Jayalalitha Marriage

साउथ इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अवतार से क्रांति लाने वाली जयललिता हमेशा से एक गृहस्थ जीवन चाहती थीं। वो एक ऐसे व्यक्ति से शादी करना चाहती थीं, जो उनसे प्यार करे। उनका ये सपना पूरा भी होने वाला था, जब उनके परिवारिक दोस्त के बेटे अरुण कुमार से उनकी शादी पक्की हुई थी, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।

(ये भी पढ़ें- 'केजीएफ' स्टार यश की लव स्टोरी: डरते-डरते राधिका को किया था प्रपोज, 6 महीने बाद मिला था जवाब)

Jayalalitha

उनकी शादी को लेकर उनकी रिश्तेदार अमिता चारी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “हमने चार से पांच लड़कों को देखा। अरुण बाहर खड़े थे और दिखने में भी बहुत अच्छे थे। हमने सोचा था कि, शादी को भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से यह नहीं हो सका।”

जयललिता के बेटे सुधाकरन

Jayalalitha's Adopted Son Sudhakaran Marriage

जयललिता ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उन्होंने अपने भतीजे सुधाकरन को गोद लिया था। साल 1995 में जयललिता ने सुधाकरन की शादी धूमधाम से कराई थी। इस शादी की चर्चा देश-विदेश तक में हुई थी, क्योंकि इस शादी में जयललिता ने करोड़ों रुपए बहाए थे। इसके चलते 'गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड' में ये शादी उस साल की सबसे महंगी शादी बन गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जयललिता ने करीब 6 करोड़ रुपए इस शादी में खर्च किए थे।

मां के निधन से टूट गई थीं जयललिता

Jayalalitha With Her Mother Sandhya

जयललिता जब 2 साल की थीं, तभी उनके पिता जयराम का निधन हो गया था, ऐसे में एक्ट्रेस अपनी मां संध्या के बेहद करीब थीं। उनकी मां ही एक्ट्रेस की ताकत थीं, लेकिन महज 47 साल की उम्र में जयललिता की मां संध्या का निधन हो गया था। मां के निधन से जयललिता बिखर गई थीं, उन्हें अपने आस-पास के लोगों पर भी यकीन नहीं रह गया था। यहां तक कि, उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी रिश्ते तोड़ दिए थे।

Jayalalitha

उनकी रिश्तेदार अनुराधा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “अगर उनकी मां का निधन नहीं हुआ होता, तो उनका निजी जीवन बहुत खुशहाल होता। वह अकेली थीं, वातावरण ने उन्हें बहुत प्रभावित किया था और लोगों ने उनका खूब लाभ उठाया। वह हमेशा कहती थीं कि, उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।” उनके चचेरे भाई का कहना था कि, “वह हमारे लिए एक अजनबी बन गई थीं, क्योंकि वह राजनीति के भंवर में फंस गई थीं। उन्होंने हमारे बीच एक खाई पैदा कर दी थी।”

जयललिता का राजनीतिक करियर

Jayalalitha

जयललिता साउथ इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि राजनीतिक करियर में क्रांति लाने वाली नेत्री भी हैं, लेकिन उन्हें तमिलनाडु में महान राजनीतिज्ञ का दर्जा एमजी रामचंद्रन की वजह से ही मिला। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam’ (AIADMK) के संस्थापक एमजीआर ने ही जयललिता को राजनीति के बारे में बारीकी से बताया था।

Jayalalitha With MGR

जयललिता की काबिलियत पर किसी को शक नहीं था। उन्हें साल 1883 में AIADMK का प्रोपगैंडा सेक्रेटरी बना दिया गया था, लेकिन जयललिता की तेज-तर्रार इंग्लिश से प्रभावित एमजी रामचंद्रन उन्हें राज्य सभा का मेंबर बनाना चाहते थे और वो बनीं भी। एमजीआर के निधन के बाद जयललिता ने AIADMK को संभाला और साल 1991 में वो पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं। 25 सालों तक राज्य में शासन करने वाली जयललिता की लोग पूजा करते थे।

जयललिता के विवाद

Jayalalitha

जयललिता को भले ही लोग भगवान मानते थे और उनकी पूजा करते थे, लेकिन राजनीतिक करियर में उनका नाम विवादों से जुड़ा रहा। नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 1996 में जयललिता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि, जयललिता ने अपने कार्यकाल में तमिलनाडु बिजली बोर्ड के लिए 7 अरब रुपए के कोयला आयात में गड़बड़ी की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस पर जांच की गई और उन्हें दोषी ठहराया गया था। उस वक्त एक्ट्रेस के घर से भारी मात्रा में हीरे जड़ित गहने के अलावा 10 हजार से ज्यादा साड़ियां और 750 जोड़ी जूते मिले थे।

Jayalalitha

साल 1998 में ‘तानसी जमीन घोटाले’ में भी जयललिता का नाम सामने आया था। इसके चलते उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी और उन्हें मुख्यमंत्री पद को छोड़ना पड़ा था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस और नेत्री पर हत्या की कोशिश करने का भी आरोप लग चुका है। जयललिता के पूर्व अकाउंटेंट राजशेखरन की शिकायत पर 1998 में जयललिता, उनकी सहेली शशिकला और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया था।

जयललिता की नेट वर्थ

Jayalalitha

जयललिता की संपत्ति को लेकर काफी विवाद है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि, उनकी संपत्ति 200 करोड़ से 1000 करोड़ रुपए है। हालांकि, ‘Networthier’ की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति 117.13 करोड़ रुपए है।

Jayalalitha

जयललिता ने 68 साल की उम्र में 5 दिसंबर 2016 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उनकी बायोग्राफी (थलाइवी) में जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी। ये फिल्म 10 सितंबर 2021 को रिलीज होगी।

Jayalalithaa

(ये भी पढ़ें- मणिरत्नम और सुहासिनी की लव स्टोरी: डायरेक्टर से प्यार और शादी के लिए एक्ट्रेस ने रखी थी ये शर्त)

तो ऐसी थी जयललिता की निजी जिंदगी, तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.