इस प्लस-साइज सब्यसाची दुल्हन ने अपनी शादी में पहनी दीपिका पादुकोण की पहली एनिवर्सरी जैसी साड़ी

आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे, जिसने इस समाज की रुढ़िवादी सोच को बदलकर समाज में सुंदरता का एक नया स्टैंडर्ड्स खड़ा किया है। आइए आपको बताते हैं...

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

इस प्लस-साइज सब्यसाची दुल्हन ने अपनी शादी में पहनी दीपिका पादुकोण की पहली एनिवर्सरी जैसी साड़ी

जब भी किसी सुंदर लड़की की बात की जाती है, तो हमारे मन में उसकी सुंदरता की विशेषता उसका गोरा रंग, उसकी अच्छी हाइट, उसकी फिट पर्सनैलिटी की छवि आती है, क्योंकि कहीं न कहीं हमारे समाज की एक मानसिकता बन गई है कि खूबसूरत लड़कियों की यही विशेषताएं होती हैं, लेकिन शायद लोगों को ये नहीं पता कि सुंदरता का तात्पर्य सिर्फ बाहरी खूबसूरती से नहीं होती है, बल्कि अंतरात्मा की सुंदरता से भी होती है। एक लड़की जब शादी करने का सपना देखती है, तो वह चाहती है कि वह उस दिन सबसे खूबसूरत लगे, लेकिन समाज के द्वारा सेट किए गए खूबसूरती की परिभाषा में फिट न होने पर कई लड़कियों का आत्मविश्वास गिर जाता है। हालांकि, आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे, जिसने इस सोसाइटी की रुढ़िवादी सोच को बदलकर समाज में सुंदरता का एक नया स्टैंडर्ड्स खड़ा किया है। आइए आपको बताते हैं। (ये भी पढ़ें- अपनी BFF की शादी में मीरा राजपूत ने पहना 3 लाख रुपए का लहंगा, पर्स से लेकर दुपट्टा है इतना महंगा)

हम बात कर रहे हैं भाग्यश्री तक्तावाला (Bhagyasri Taktawala) की, जो पुणे की रहने वाली हैं। भाग्यश्री ने हाल ही में अपने बचपन के दोस्त शाइनल (Shainal) के साथ शादी रचाई है। शाइनल, भाग्यश्री के बचपन का प्यार हैं और वो उन्हें 14 साल की उम्र से डेट कर रही हैं। ये वाकई हैरान करने वाली बात है कि आज के समय में जहां लोगों के रिश्ते कुछ महीने-या कुछ साल आगे चलकर टूट जाते हैं, लेकिन खुशकिस्मत भाग्यश्री ने अपने बचपन के प्यार शाइनल के साथ इस रिलेशनशिप को खूबसूरती के साथ निभाया और अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। अपनी वेडिंग में भाग्यश्री ने सब्यसाची का प्लस-साइज शादी का जोड़ा पहना था।

हाल ही में, बॉलीवुड शादीज ने भाग्यश्री से उनकी शादी और लव लाइफ के बारे में बातचीत की, जहां भाग्यश्री ने बताया, ‘शाइनल मुझे हर दिन एहसास कराते हैं कि मैं इस दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं। वह दयालु, आकर्षक, सेंसिटिव, उदार, फनी, बहुत बुद्धिमान और बहुत समझदार हैं। वास्तव में, दुनिया में बहुत कम आदमी ऐसे होते हैं, जिनमें एक महिला के अंदर सुंदरता खोचने की पर्याप्त क्षमता होती है, जिनकी भौतिकता समाज के द्वारा अपरिवर्तनीय और अयोग्य समझी गई है। मुझे देखने की ये उसकी क्षमता है कि मैं कौन हूं और मेरे लिए उसका बिना शर्त प्यार, जिसने मुझे सिखाया है कि मैं खुद से प्यार कैसे करूं। मैं उनके बिना कुछ नहीं हूं। वह मेरे बेस्ट फ्रेंड, मेरे सोलमेट और मेरी हार्टबीट हैं।’

भाग्यश्री ने अपनी शादी के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के द्वारा उनकी पहली एनिवर्सरी में सब्यसाची के द्वारा डिजाइन की गई पहनी रेड साड़ी को चुना। सिंदूर रेड साड़ी के साथ गोल्डन जड़ी साड़ी में भाग्यश्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए भाग्यश्री ने क्लासी लेयर्ड नेकपीस के साथ, सिंपल नथ, और एक बड़े मांगटीका को कैरी किया। उनकी चमकती लाल लिपस्टिक उनके लाइट मेकअप पर बहुत खिल रही है। जब भाग्यश्री से पूछा गया कि उन्होंने अपनी शादी में सब्यसाची को क्यों चुना? तो इस पर भाग्यश्री ने कहा, ‘मुझे ट्रेडिशनल कपड़े बहुत पसंद हैं। लेकिन सब्यसाची, एक डिजाइनर और ब्रांड के रूप में है। उनकी सुंदरता का मतलब शारीरिक नहीं होता। कोई फर्क नहीं पड़ता है आपकी साइज, वेट या कलर कैसा है, आपको हमेशा उनके कलेक्शन में कुछ न कुछ मिल जाएगा, जो आपको चौंका देगा। हर भारतीय महिलाओं की पसंदीदा ड्रेस उनके पास आराम से मिल जाएगा।’ (ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दिनों में कैसी डाइट ले रहीं करीना, डायटीशियन रुजुता दिवेकर ने बताया था पूरा मेन्यू)

जब हमने भाग्यश्री के बॉडी शेमिंग की कठिन यात्रा के बारे में पूछा, तब उन्होंने बताया, ‘भारतीय समाज में प्लस-साइज़ वाली महिला के लिए बॉडी शेमिंग बस एक समान है या शायद पूरी दुनिया में ऐसा है। हालांकि, समय रहते मुझे एहसास हुआ कि मुझे इस तरह के कमेंट्स और लोगों पर अपनी ऊर्जा खत्म नहीं करनी है। क्योंकि सच्चाई ये है कि जो कोई भी आपको नीचे खींचने की या फिर आपको लोगों से कम महसूस कराने की कोशिश करता है, वह असल में खुद आत्म-स्वीकृति के साथ संघर्ष कर रहा है। कोई केवल दूसरों में उतनी ही सुंदरता पा सकता है, जितना कि उन्होंने खुद में पाया है। केवल दुखी लोग ही लोगों को दुख पहुंचाते हैं। इसके अलावा, सौभाग्य से मैं अपने जीवन में एक ऐसे पॉइंट पर हूं, जहां मैंने समझा है कि मैं अपने लिए और अपनी शर्तों पर अपनी लाइफ जी रही हूं। इस तरह का जीवन जीना मेरे लिए तथाकथित "समाज" की किसी भी अपेक्षा या दबाव के लिए बहुत कम जगह है।’

इसके साथ ही भाग्यश्री ने तमाम ऐसी महिलाओं को मैसेज दिया, जो अपने साइज, वेट, कलर के चलते खुद लोगों से कम समझती हैं। भाग्यश्री ने कहा, ‘मैं कहूंगी कि अगर आप अपने वजन को लेकर चिड़चिड़ा रहे हैं, तो आप शादी को भूल जाओ। आपका वजन एक नंबर है और आप एक नंबर के जरिए परिभाषित नहीं की जा सकती हैं। हम में से कोई भी नंबर से परिभाषित नहीं किया जा सकता है। चाहे वो आपके बैंक स्टेटमेंट पर नंबर हो, या आपकी मार्कशीट पर या फिर आपके वेटिंग स्केल का। हम नंबर के जरिए परिभाषित नहीं किए जाते हैं। हम सब बदल रहे हैं और बढ़ रहे हैं और विकसित हो रहे हैं। हमारा मूल्य इससे बहुत अधिक है।’

आखिर में भाग्यश्री ने ऐसी गंभीर बात कही, जिस पर शायद लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है। भाग्यश्री ने कहा, 'तथ्य यह है कि आहार और वजन घटाने वाली इंडस्ट्री आज 72 बिलियन डॉलर का है, जो पूरी तरह से महिलाओं को असुरक्षित और कम योग्य महसूस कराने पर केंद्रित है, फिर इससे वे अपनी कमाई करते हैं। यह महसूस करना बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें किसी के हाथ की कठपुथली नहीं बनना है। सच्चाई यह है कि कोई सही या गलत शरीर नहीं होता है। सभी शरीर अलग-अलग हैं और वे जिस तरह से हैं, बिल्कुल सही हैं!' (ये भी पढ़ें- बेहद आलीशान हैं लारा दत्ता और महेश भूपति के दोनों घर, देखें अंदर की तस्वीरें)

फिलहाल, वाकई भाग्यश्री इस तरह की कई महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं। तो आपकी भाग्यश्री के इंटरव्यू पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- भाग्यश्री)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.