पीएम नरेंद्र मोदी ने मां हीराबेन के 100वें बर्थडे पर धोए पैर, दिया खास तोहफा, देखें प्यारी तस्वीरें

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लेते हुए उनके पैर धोए। पीएम ने उन्हें एक खास तोहफा भी दिया। आइए इस बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

पीएम नरेंद्र मोदी ने मां हीराबेन के 100वें बर्थडे पर धोए पैर, दिया खास तोहफा, देखें प्यारी तस्वीरें

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के बेहद करीब हैं। इन वर्षों में हमने उन्हें अपने जीवन पर अपनी मां के प्रभाव के बारे में बात करते हुए देखा है। इतना ही नहीं, समय-समय पर नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने की पूरी कोशिश करते हैं, जो गुजरात में उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं।

narendra modi

नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में अपनी मां हीराबेन मोदी का 100वां जन्मदिन मनाने के बाद मां-बेटे की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। जी हां! आपने सही पढ़ा। राजनेता की बिंदास मां 100 साल की हो गई हैं और इस महत्वपूर्ण दिन पर उनके बेटे ने उनसे मुलाकात की और उसी की झलक अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

narendra modi

(ये भी पढ़ें- न्यू मॉम मोहिना कुमारी ने मदरहुड पर की बात, पहली बार बेटे को गोद में लेने की भावना को किया जाहिर)

दरअसल, 18 जून 2022 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर गुजरात के गांधीनगर में अपने आवास का दौरा किया। इतने बड़े दिन पर पीएम ने अपनी मां से मिलने के लिए अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकाला और रिपोर्ट्स की मानें तो, उनकी मुलाकात सिर्फ आधे घंटे तक ही चली। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने अपनी मां की आरती-पूजा की, जिसके बाद उन्होंने उनके पैर धोए और अपनी मां के गले में लाल गुलाब की माला पहनाई। हीराबेन को अपने बेटे के खूबसूरत हावभाव पर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। पीएम ने अपनी मां को एक खास तोहफा भी दिया, जोकि एक खूबसूरत शॉल थी। अंत में नरेंद्र मोदी और हीराबेन मोदी ने एक-दूसरे को मिठाई के छोटे-छोटे टुकड़े खिलाए। मां-बेटे के इन अनमोल पलों की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यहां देखें तस्वीरें।

narendra modi

narendra modi

narendra modi

(ये भी पढ़ें- एक-दूसरे में खोए दिखे कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, सामने आया वीडियो)

अपनी मां हीराबेन मोदी से उनके 100वें जन्मदिन पर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। पीएम ने एक लंबा ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी मां के बारे में बहुत सारी बातें साझा कीं। नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में अपनी मां पर अपार प्यार बरसाया। उन्होंने लिखा है, "मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।"

narendra modi

अपने ब्लॉग में आगे बढ़ते हुए नरेंद्र मोदी ने यह भी स्वीकार किया कि, यह उनके लिए बहुत खुशी का क्षण था, क्योंकि उनकी मां हीराबेन मोदी सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। हालांकि, राजनेता ने यह भी कहा कि, यदि उनके पिता आज जीवित होते, तो पिछले हफ्ते वह भी 100 साल के हो गए थे। उसी पर विचार करते हुए नरेंद्र मोदी ने लिखा, "आज, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी और सौभाग्य की अनुभूति हो रही है कि, मेरी मां श्रीमती हीराबा अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। यह उनकी जन्म शताब्दी वर्ष होने जा रहा है। यदि मेरे पिता जीवित होते, तो वे भी पिछले सप्ताह अपना 100 वां जन्मदिन मनाते। 2022 एक विशेष वर्ष है, क्योंकि मेरी मां का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है, और मेरे पिता ने इसे पूरा कर लिया होता।"

nanrndra modi

(ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने शेयर की सारा के बचपन की तस्वीर, टियारा में बिलकुल राजकुमारी दिखीं लाडली)

फिलहाल, हम भी नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं और उनके स्वस्थ रहने की दुआ करते हैं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.