पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे के हिंसक व्यवहार पर की बात, कहा- 'मुझे ब्रेन हैमरेज हो चुका है'

हाल ही में, ‘लॉक अप’ शो में एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे ने अपने पूर्व पति सैम बॉम्बे के द्वारा मारपीट किए जाने पर खुलकर बात की है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे के हिंसक व्यवहार पर की बात, कहा- 'मुझे ब्रेन हैमरेज हो चुका है'

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन यानी मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। वर्तमान समय में पूनम पांडे टीवी शो ‘लॉक अप’ में दिखाई दे रही हैं, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत होस्ट कर रही हैं। एक हालिया एपिसोड में पूनम पांडे ने अपने पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के द्वारा हुई प्रताड़ना के बारे में बात की है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

Poonam Pandey

पहले ये जान लीजिए कि, 2013 में फिल्म 'नशा' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पूनम पांडे ने जुलाई 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से सगाई की थी और 10 सितंबर 2020 को एक्ट्रेस ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी शादी की घोषणा की थी। शादी के कुछ महीनों बाद दोनों के बीच लड़ाई की खबरें आई थीं, लेकिन वे फिर साथ हो गए थे। हालांकि, नवंबर 2021 में पूनम ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पूनम ने इस बारे में बात की है।

(ये भी पढ़ें- चारु असोपा ने बेटी जियाना के नाम का बनवाया टैटू, चार महीने की हुईं एक्ट्रेस की बिटिया रानी)

Poonam Pandey with hubby Sam Bombay

जब करणवीर बोहरा (शो के कंटेस्टेंट), पूनम से पूछते हैं कि, क्या वह अभी भी सैम से प्यार करती हैं। तब पूनम ने कहा, “हां, मैंने किया और मैं अभी भी उनसे नफरत नहीं करती हूं। मैं उन्हें पसंद नहीं करती हूं। कोई भी नहीं चाहता है कि, उनके साथ ऐसा कुछ हो। मार खाना किसे पसंद है। मुझे चार मंजिला घर, निजी बगीचा, निजी छत पसंद थे और मेरे पास सब कुछ था। मेरे पास एक बड़ा सा घर था।”

Poonam Pandey

उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं एक कमरे में हूं, तो मुझे उस कमरे में रहने की अनुमति नहीं थी। वह मुझसे पूछते थे कि, तुम कमरे में क्यों हो। वह मुझे अपने साथ कमरे में रहने के लिए मजबूर करते थे। जब मैं उनसे कहती थी कि, मुझे अपने साथ कुछ समय चाहिए, मैं छत पर जाना चाहती हूं और ताजा हवा खाना चाहती हूं, तो मुझे इजाजत नहीं थी। मुझे अपना फोन कहीं भी ले जाने की अनुमति नहीं थी और मुझे अपने घर में अपना फोन छूने की इजाजत नहीं थी।”

Poonam Pandey with hubby Sam Bombay

पूनम पांडे ने ये भी बताया कि, उनके पूर्व पति की वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज भी हुआ था। एक्ट्रेस ने कहा, “इतना सब होने बाद भी मैंने कहा, मैं रहती हूं और आगे बढ़ती हूं। अगर मैं अपने कुत्ते से प्यार करती हूं और उनके साथ सोती हूं, तो वह कहते थे कि, मैं अपने कुत्तों से ज्यादा प्यार करती हूं। ये कैसा बयान है? मुझे मेरे कुत्तों से प्यार करने के लिए पीटा गया। इसकी वजह से मुझे एक बार ब्रेन हैमरेज हुआ।”

Poonam Pandey with hubby Sam Bombay

जब करणवीर ने पूछा कि, उन्हें इस घरेलू हिंसा से बाहर निकलने में कितना समय लगा? तब मॉडल ने कहा, “मैं लंबे समय से कोशिश कर रही हूं। यह चार साल से हो रहा था। उन्होंने सिर्फ मारपीट नहीं की। एक बार, मेरे दिमाग की चोट (बाईं ओर) ठीक नहीं हुई, क्योंकि वह मुझे एक ही जगह पर बार-बार मारता रहा। मैं इसे छिपाने के लिए मेकअप, ग्लॉस लगाती और सबके सामने हंसती रहती।”

(ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर की सौतेली बहन सनाह कपूर एक्टर मनोज पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से करेंगी शादी)

Poonam Pandey with hubby Sam Bombay

इस बातचीत में शामिल पायल रोहतगी ने जब पूनम से पूछा कि, सैफ उन्हें क्यों मारते थे। क्या वह असुरक्षित महसूस करते थे? इस पर पूनम ने कहा, “असुरक्षित, मैं अभी किसी और के बारे में बात नहीं करना चाहती। अगर कोई व्यक्ति सुबह 10 बजे से रात तक शराब पीना शुरू कर देता है और रात में हमें बचाने वाला कोई नहीं होता। कर्मचारी डर जाते, वे चले जाते हैं।”

Poonam Pandey with hubby Sam Bombay

(ये भी पढ़ें- आदित्य सील-अनुष्का रंजन का शादी से पहले कई बार हो चुका है ब्रेकअप, कपल ने बताई झगड़े की वजह)

फिलहाल, पूनम पांडे इस घरेलू हिंसा से बाहर निकलकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की कोशिश कर रही हैं। वैसे, इस बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.