राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने दिया हेल्थ अपडेट, अब हाथ-पैर हिलाने में सक्षम हैं कॉमेडियन

हाल ही में, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि अब कॉमेडियन की हालत में सुधार हुआ है और वह हाथ-पैर हिलाने में सक्षम हैं। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने दिया हेल्थ अपडेट, अब हाथ-पैर हिलाने में सक्षम हैं कॉमेडियन

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) दिल का दौरा पड़ने से पिछले करीब एक महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। अब उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। कहा जा रहा है कि अब वह अपने हाथ-पैर हिलाने में सक्षम हैं। उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी है।

raju srivastav

पहले ये जान लीजिए कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के करीब 15 दिन तक वह बेहोश रहे थे। बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

raju srivastava

'इंडिया टुडे' ने अजीत सक्सेना के हवाले से राजू के स्वास्थ्य अपडेट को शेयर करते हुए कहा है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपनी गतिशीलता में सुधार के बाद अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव के साथ बातचीत करने की कोशिश की। हेल्थ अपडेट में यह भी कहा गया है कि राजू के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है, क्योंकि अब वह खुद जल्दी ठीक होने का प्रयास कर रहे हैं।

raju srivastava

(ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा 'स्ट्रेच मार्क्स' फ्लॉन्ट करने पर हुईं ट्रोल, यूजर बोला- 'इसका पेट कितना घिनौना है')

बता दें कि राजू के अस्पताल में भर्ती होने के बाद इंटरनेट पर उनके बिगड़ते स्वास्थ्य की खबरें आ रही थीं। इस पर अब उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने लोगों से अफवाह न फैलाने का आग्रह किया। उन्होंने समाचार एजेंसी 'पीटीआई' से कहा, "मेरा ईमानदारी से अनुरोध है कि कृपया अफवाहें न फैलाएं। यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है। हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें पॉजिटिविटी चाहिए। कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे। डॉक्टर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और राजू जी उनका साथ दे रहे हैं, वह लड़ रहे हैं। इसलिए कृपया निगेटिविटी न फैलाएं।"

raju srivastava

(ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस लता सभरवाल ने फेस सर्जरी पर की बात, कहा- 'अब मैं अपनी उम्र को स्वीकार करती हूं')

राजू के करियर की बात करें, तो वह पिछले पांच दशक से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वह साल 2005 में कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीज़न में भाग लेकर घर-घर में फेमस हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी शोज में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड के कई नामी सितारों के साथ भी काम किया है। वह 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फेमस फिल्मों में नजर आ चुके हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन से राजनेता बने राजू अपने कैरेक्टर 'गजोधर भैया' के लिए बहुत लोकप्रिय हैं।

raju srivastava

(ये भी पढ़ें- मीरा राजपूत के बेटे जैन के चौथे बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियांः टू टियर केक और थीम ने खींचा ध्यान)

फिलहाल, हम भी उनके जल्द ठीक होकर वापस आने की कामना करते हैं।

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.