श्रीदेवी के लिए राम गोपाल वर्मा का प्यार, 6 घटनाओं से साबित हुआ था एक्ट्रेस के लिए 'RGV' का जुनून

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से पागलों की तरह प्यार करते थे। 'RGV' के द्वारा दिए गए 6 स्टेटमेंट श्रीदेवी के लिए उनका प्यार जाहिर करता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

श्रीदेवी के लिए राम गोपाल वर्मा का प्यार, 6 घटनाओं से साबित हुआ था एक्ट्रेस के लिए 'RGV' का जुनून

बॉलीवुड से साउथ इंडस्ट्री तक में ‘RGV’ के नाम से पहचाने जाने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में देकर बेशुमार शोहरत और कामयाबी हासिल की है। फिल्म इंडस्ट्री में राम गोपाल की जर्नी बेहद यादगार रही है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ किसी ‘रोलर कोस्टर’ से कम नहीं है। आज हम आपको दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से जुड़ी 6 घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें राम गोपाल वर्मा का एक्ट्रेस के लिए प्यार साफ नजर आता है।

7 अप्रैल 2021 को आंध्र प्रदेश में जन्मे राम गोपाल वर्मा बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ना चाहते थे। उनका सपना था कि वो पूरे भारत में अपनी फिल्मों की वजह से छाएं और उनका ये सपना साल 1990 में आई फिल्म ‘शिवा’ से बतौर फिल्म प्रोड्यूसर पूरा हुआ। राम गोपाल ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही हिंदी सिनेमा में धमाल मचा दिया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि अपनी डेब्यू फिल्म में राम गोपाल इतना अच्छा प्रदर्शन करेंगे। खैर! वो इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘Kshana Kshanam’, ‘मनी’, ‘शूल’, ‘प्रेम कथा’, ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘कंपनी’, ‘सरकार’, ‘सरकार राज’ और ‘the attacks of 26/11’ जैसी फिल्मों ने राम गोपाल को इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया। (ये भी पढ़ें- राजकुमार राव और पत्रलेखा को शादीशुदा समझते हैं फैंस, एक्टर ने इंटरव्यू में दिया था जवाब)

वैसे, तो राम गोपाल वर्मा ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। राम गोपाल वर्मा ने अपनी वाइफ रत्ना से शादी की थी, और उनकी एक बेटी Revathi है। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही राम गोपाल वर्मा से उनकी वाइफ रत्ना ने तलाक ले लिया था, जिसके बाद वे अलग रहते हैं, लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। अपनी असफल शादी को लेकर ‘IANS’ को दिए एक इंटरव्यू में राम गोपाल ने कहा था, ‘मैंने एक असफल शादी की थी, लेकिन इसकी वजह मेरी पत्नी नहीं हैं। हमारा तलाक हुआ क्योंकि गलती मेरी थी, मैं बुरा पति था।’ राम गोपाल वर्मा की असफल शादी के अलावा उनका श्रीदेवी के लिए पागलपन और जुनून अक्सर उनके फैंस के बीच एक याद के तौर पर जिंदा है।

श्रीदेवी के पैर छूना चाहते थे राम गोपाल

राम गोपाल कॉलेज के समय से ही श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे। वो एक प्रशंसक ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस से प्यार भी करते थे। राम गोपाल अपनी सेकेंड फिल्म ‘Kshana Kshanam’ में श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। एक बार राम गोपाल अपने एक इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त के साथ चेन्नई स्थित श्रीदेवी के घर पहुंचे थे। इस घटना को याद करते हुए राम गोपाल ने अपने ब्लॉग में कहा था, ‘जब मैं उनके घर गया और वो जिस तरह एक मोमबत्ती की रोशनी में मेरे सामने बैठीं, वो मोमेंट मेरे दिमाग में एक पेंटिंग की तरह बस चुका है और उनकी इमेज मेरे दिमाग और दिल में हमेशा के लिए कैद हो चुकी है।’ वो श्रीदेवी से इतना प्रभावित हो गए थे कि वो उनके पैर भी छूना चाहते थे। राम गोपाल ने अपनी दूसरी फिल्म ‘Kshana Kshanam’ श्रीदेवी के लिए ही लिखी थी, जिसमें ‘RGV’ ने एक्ट्रेस को कास्ट भी किया था। राम का मानना था कि ये फिल्म श्रीदेवी के लिए उनका लव लेटर था। (ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में 'राजकुमारी' हैं ये 8 एक्ट्रेसेस, सोहा अली खान से लेकर किरण राव तक हैं लिस्ट में शामिल)

जब राम गोपाल ने श्रीदेवी को कहा था ‘नाखुश महिला’

साल 2018 में श्रीदेवी के निधन के बाद राम गोपाल काफी शॉक हो गए थे। एक्ट्रेस की मौत ने राम गोपाल को अंदर से इतना झकझोर दिया था, जिसके बाद प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ रहस्यमयी बातें बताई थीं। उन्होंने कहा था, ‘'इंग्लिश विंग्लिश' के कुछ समय को छोड़कर, वह एक नाखुश महिला थीं। भविष्य की अनिश्चितताएं, निजी जिंदगी में आने वाले कई उतार-चढ़ाव जैसी चीजों ने उनकी जिंदगी में कई गहरे निशान छोड़ दिए थे और जिसके बाद वह कभी शांति से नहीं रहीं।’ राम गोपाल ने अपने ब्लॉग में आगे कहा था, ‘बाहर से, सब कुछ जितना ऊर्जावान और आकर्षक लगता था, लेकिन क्या श्रीदेवी बहुत खुशमिजाज व्यक्ति थीं? मैंने अपनी आंखों से देखा है कि उनका जीवन कैसा था। जब तक उनके पिता की मृत्यु नहीं हुई थी, वो एक आजाद पक्षी थीं, लेकिन उनके मरने के बाद अपनी मां की छाया में वो एक पिंजरे में बंद पक्षी हो गई थीं।’

जब राम गोपाल ने श्रीदेवी की मां पर किया था खुलासा

श्रीदेवी के निधन के बाद राम गोपाल ने न केवल श्रीदेवी, बल्कि उनकी मां राजेश्वरी को लेकर भी कई बातें कही थीं। राम गोपाल का कहना था कि श्रीदेवी की मां के अंहकार की वजह से एक्ट्रेस काफी नुकसान में डूबी हुई थीं। डायरेक्टर ने कहा था, ‘उनकी मां की गलतियों की वजह से नुकसान में डूबीं श्रीदेवी की जिंदगी में उस मुश्किल घड़ी में बोनी कपूर (श्रीदेवी के पति) आए थे, जो खुद उस वक्त गहरे कर्जे मे डूबे थे, जिन्होंने श्रीदेवी को रोने के लिए अपना कंधा दिया था।’

राम गोपाल ने यहां तक कहा था कि श्रीदेवी काफी निराश और डिप्रेस रहती थीं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को छुपाने के लिए वो अपनी परेशानियों को साइकोलॉजिकल मेकअप से ढक दिया करती थीं, ताकि दुनिया को उनकी असल लाइफ के बारे में पता न चल सके। ‘RGV’ ने कहा था, ‘वह लगातार अपने माता-पिता, रिश्तेदारों, पति और यहां तक कि अपने बच्चों तक के इरादों से निर्देशित होती थीं। वह एक व्यक्ति के रूप में मासूम थीं, लेकिन अपने कड़े अनुभवों के कारण वो एक वहमी हो गई थीं, जो एक अच्छा कॉम्बिनेशन नहीं है।’

जब श्रीदेवी के लिए भगवान को कहा था ‘कमीने’

श्रीदेवी के निधन के बाद राम गोपाल का दिल इस कदर टूट गया था कि उन्होंने भगवान को ‘कमीने’ तक कह दिया था। उन्होंने ट्विटर पर एक के एक बाद कई ट्वीट्स किए थे, जिनमें से एक ट्वीट उन्होंने श्रीदेवी के लिए भगवान पर नाराजगी जाहिर करते हुए किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं भगवान से नफरत करता हूं कि उन्होंने श्रीदेवी को मार डाला। आज से ज्यादा भगवान से कभी नफरत नहीं की। कमीने ने रोशनी की चमक को बुझा दिया।’ (ये भी पढ़ें- करिश्‍मा कपूर और रवीना टंडन से अजय देवगन का था अफेयर, एक से तो करने वाले थे शादी, जानें इस बारे में)

बोनी कपूर से नफरत करते थे राम गोपाल वर्मा

राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के लिए किए गए ट्वीट में बताया था कि, वो बोनी कपूर से बेहद नफरत करते थे। उन्होंने कहा था, ‘जो महिला एक सुपरस्टार थी, जिनकी खूबसूरती मैगजीन कवर और सिल्वर स्क्रीन पर चार चांद लगाती थी। मैंने उन्हें बोनी कपूर के घर में एक साधारण और विनम्र गृहणी की तरह रहते हुए देखा है, जिसकी वजह से मैं बोनी कपूर से नफरत करता हूं। मुझे उस परी का यूं साधारण रहना नागवार लग रहा था। मैं अब बोनी के घर नहीं जाता।’

राम गोपाल ने श्रीदेवी से किया था प्यार का इजहार

फिल्म मेकर राम गोपाल, जो घंटों श्रीदेवी के घर के सामने खड़े होकर उन्हें निहारा करते थे, उन्होंने एक्ट्रेस के निधन के बाद अपने दिल की बात जाहिर की थी। उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए श्रीदेवी के लिए अपना प्यार जाहिर किया था। उन्होंने ये भी बताया था कि वो श्रीदेवी को इसलिए अपनी फिल्मों में कास्ट करते थे ताकि वो उनके पास रह सकें। राम गोपाल ने कहा था, ‘मुझे श्रीदेवी से नफरत है। मुझे उससे यह महसूस करने के लिए नफरत है कि वह भी केवल एक इंसान हैं। मुझे नफरत है कि उसके दिल को भी जीना है। मुझे उससे नफरत है, उसका भी दिल है जो बस किसी और की तरह रुक सकता है। मुझे नफरत है कि मैं उसकी मौत की सूचना देने वाले संदेशों को देखने के लिए जिंदा हूं। मुझे श्रीदेवी के मरने से नफरत है। श्रीदेवी तुम जहां भी हो मैं तुमसे प्यार करता हूं श्रीदेवी... और मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा।’ (ये भी पढ़ें- जब शबाना आजमी को पिता कैफ़ी आजमी लगते थे बेरोजगार, दोस्तों से बोलती थीं ये झूठ)

तो ऐसा था श्रीदेवी के लिए राम गोपाल वर्मा का जुनून। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- श्रीदेवी, राम गोपाल वर्मा)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.