advt
फिल्म 'बाहुबली' (Bahubali) में 'भल्लालदेव' (Bhallaldev) का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा डग्गुबती (Rana Daggubati) ने कुछ दिनों पहले ही इंटीरियर डिजाइनर और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रही मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसके बाद एक्टर ने अचानक 'रोका सेरेमनी' करके लोगों को हैरत में डाल दिया था। एक्टर के 'रोका सेरेमनी' की फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी। इसके बाद खबरें आई थीं कि कोरोना के चलते एक्टर की शादी टल सकती है, लेकिन अब राणा डग्गुबाती और मिहिका के घर शादी की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। उनकी शादी की तैयारियों की पहली झलक मिहिका के इंस्टाग्राम अकाउंट से देखने को मिली है। तो आइए देखें।
advt
दरअसल, मिहिका ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमे वह मिंट ग्रीन कलर के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए मिहिका बजाज ने कैप्शन में लिखा है- ''उत्सव जारी है... मेरा दिन बेहद खास बनाने के लिए शुक्रिया।'' मिंट ग्रीन लहंगे में दिखाई दे रहीं मिहिका ने माथ टीका और जड़ाऊ माला के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (ये भी पढ़ें: बाहुबली फेम एक्टर राणा डग्गुबती ने मिहिका बजाज से की सगाई, यहां देखें तस्वीरें)
advertisement
advt
इसके बाद मिहिका ने फोटो शेयर करते हुए शानदार लुक देने वालों को थैंक्स कहा। उन्होंने लिखा, मेकअप, कपड़े, ज्वैलरी और फोटोग्राफी के लिए विशेष धन्यवाद!
advt
बता दें कि राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की रोका सेरेमनी के बाद एक्टर के पिता सुरेश बाबू ने बीते दिनों मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि दोनों की शादी 8 अगस्त को होना तय हुआ है। उन्होंने ये भी कहा था कि इस शादी समारोह में दोनों ही परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। शादी धूमधाम से होगी लेकिन सरकार द्वारा जारी किये गए नियमों को ध्यान में रखकर की जाएगी। (ये भी पढ़ें: बाहुबली के 'भल्लालदेव' ने मिहिका बजाज से किया अपनी सगाई का ऐलान, जानें कौन हैं ये)
advertisement
advt
ऐसे में अब जब मिहिका ने खुद सोशल मीडिया पर शादी की तैयारियों की जानकारी दी है तो साफ है कि मिहिका और राणा डग्गुबाती दोनों के परिवार जल्द ही शादी करने के मूड में हैं। तो देखना है कि ये कपल आखिर कब तक शादी के बंधन में बंधता है? फिलहाल, इस बीच दोनों में से किसी के परिवार की तरफ से भी शादी की कंफर्म डेट नहीं बताई गई है।
advt
गौरतलब है कि बाहुबली एक्टर के साथ सगाई करने वाली मिहिका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं। उन्होंने मुंबई के रचना संसद संस्था से इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया है। हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी मिहिका मुंबई स्थित ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो (Dew Drop Design Studio) को संचालित करती हैं। (ये भी पढ़ें: राणा डग्गुबती और मिहिका बजाज की शादी पर छाए 'संकट के बादल'! टली वेडिंग डेट, ये है वजह)
advertisement
advt
वहीं, अगर बात करें राणा डग्गुबती कि वर्क फ्रंट की तो उनकी आने वाली फिल्म 'हाथी मेरा साथी' है। हालांकि, कोराना वायरस के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट अनिश्चितकाल के लिए टल गई है। इसके अलावा एक्टर अपनी फिल्म 'ह्रिरण्यकश्यप' को लेकर भी बिजी है। तो वहीं, उनके पास 'वीरता पर्वम' और 'मदाई थिरनाथु' जैसी साउथ फिल्में भी हैं।
तो आपको ये जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...