रणवीर सिंह के वॉर्डरोब में भरे हैं लाखों के कपड़े, जानें उनके 7 महंगे आउटफिट्स के बारे में

आज हम आपको रणवीर सिंह के 7 सबसे महंगे ब्रांडेड आउटफिट्स के बारे में बताएंगे, जिनके प्राइस टैग्स बी-टाउन की एक्ट्रेसेस के आउटफिट्स के प्राइस को टक्कर देता है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

रणवीर सिंह के वॉर्डरोब में भरे हैं लाखों के कपड़े, जानें उनके 7 महंगे आउटफिट्स के बारे में

‘स्टाइल आइकन’ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के क्लासी और कूल एक्टर हैं, जो अपने एनर्जेटिक और फनी बिहेवियर से माहौल को गरम रखते हैं। हालांकि, एक और चीज है, जो उन्हें सभी एक्टर्स से अलग बनाता है, और वो है उनका यूनिक फैशन सेंस, जिसके चलते वो लाइमलाइट में अपनी जगह बना ही लेते हैं। उनके वॉर्डरोब में कैजुअल से लेकर क्लासी कपड़ों तक, लाजवाब कलेक्शन हैं, जो न केवल अपने अलग डिजाइन और लुक के लिए चर्चा बटोर चुके हैं, बल्कि प्राइस टैग भी लोगों के होश उड़ाने के लिए पर्याप्त है। आइए आपको रणवीर सिंह के 7 सबसे महंगे ब्रांडेड आउटफिट्स के बारे में बताते हैं, जिनके प्राइस टैग्स बी-टाउन की एक्ट्रेसेस के आउटफिट्स के प्राइस को टक्कर देते हैं।

1. ‘Gucci’ का फ्लोरल जैकेट, पैंट और हेडबैंड

Ranveer Singh Expensive Outfits

जब बात रणवीर सिंह के फेवरेट ब्रांड की आती है, तो ‘Gucci’ टॉप पर आता है। एक्टर को अक्सर ‘Gucci’ के आउटफिट्स में स्पॉट किया जाता है। एक बार उन्हें Gucci के कलेक्शन से एक फ्लोरल केन स्कॉट प्रिंट कॉटन ज़िप-अप जैकेट पहने देखा गया था, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए थी। इस जैकेट को उन्होंने ब्राउन वाइड लेग्ड रेगुलर फिट कॉरडरॉय पैंट के साथ पेयर किया था, जिसके लिए उन्होंने 91 हजार रुपए खर्च किए थे। इस लुक को रणवीर ने 19 हजार रुपए के हेडबैंड से कंप्लीट किया था। ओवरऑल लुक के लिए रणवीर सिंह ने करीब 2 लाख 8 हजार रुपए खर्च किए थे।

(ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह 2 लाख रुपए का जॉगर सेट पहने एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, व्हाइट-ब्लैक ग्लासेस में दिखे कूल)

2. ‘Versace’ का अल्फाबेट प्रिंटेड आउटफिट

Ranveer Singh Expensive Outfits

रणवीर सिंह के ज्यादातर आउटफिट्स बताते हैं कि, एक्टर को ब्राइट कलर से बहुत प्यार है और जब बात ‘Versace’ के आउटफिट की हो, तो एक्टर छा जाते हैं। रणवीर सिंह ने ‘Versace’ के कलेक्शन से एक अल्फाबेट प्रिंटेड को-ऑर्ड आउटफिट को चुना था। इस आउटफिट में इंगलिश अल्फाबेट के 26 लेटर छपे हुए थे। उन्होंने को-ऑर्ड सेट को व्हाइट स्नीकर्स और क्लासिक व्हाइट-फ़्रेम वाले सनग्लास के साथ पेयर किया था। ‘Versace’ के इस कैजुअल, लेकिन कूल आउटफिट पर रणवीर सिंह ने 66 हजार रुपए की भरपाई की थी।

3. ‘Gucci’ का रिवर्सेबल वूल कोट

Ranveer Singh Expensive Outfits

रणवीर सिंह को अक्सर एयरपोर्ट पर या कुछ खास इवेंट्स में ‘Gucci’ के रिवर्सिबल वूल कोट को पहने देखा जाता है। उन्हें एक बार एक स्टेडियम में इस कोट को पहने देखा गया था, और आप कोट की कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे। ‘Gucci’ के इस कोट की कीमत 3 लाख रुपये है।

4. ‘Versace’ की प्रिंटेड शर्ट

Ranveer Singh Expensive Outfits

फिल्म निर्माता करण जौहर के ‘कॉफी विद करण’ शो के एक एपिसोड के लिए रणवीर सिंह ने अपने वॉर्डरोब से ‘Versace’ की एक वाइल्ड प्रिंटेड शर्ट पहनी थी, जिसमें एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे। इस शर्ट की कीमत करीब 1 लाख रुपए है, जिसे एक्टर ने बहुत सारे चेंस और रिंग्स के साथ कैरी करके खुद को कूल लुक दिया था।

(ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने अपनी 3.9 करोड़ की 'Aston Martin Rapide' कार का बदलवाया कलर, देखें न्यू लुक)

5. ‘Gucci’ की ओवरसाइज्ड स्टार प्रिंट शर्ट

Ranveer Singh Expensive Outfits

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने जब रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सर्कस’ की घोषणा की थी, उस वक्त रणवीर सिंह को ‘Gucci’ के ओवरसाइज़ स्टार प्रिंट शर्ट में देखा गया था। इस शर्ट की कीमत 80 हजार रुपए थी, जिसे एक्टर ने ब्लैक पैंट के साथ कैरी किया था। इसी शर्ट को पहने हुए एक बार फेमस बैंड ‘BTS’ के कोरिएन म्यूजिशियन RM को भी देखा गया था। इस शर्ट में स्टार प्रिंट है, जो रात में इस शर्ट को हाइलाइट करने का काम करता है। ये ‘Gucci’ के Pre-Fall 2020 के collection से था।

6. ‘Gucci’ का को-ऑर्ड सेट

Ranveer Singh Expensive Outfits

रणवीर सिंह को हाई-एंड फैशन ब्रांड्स का बहुत शौक है और ‘Gucci’ के लिए एक्टर का प्यार किसी से छिपा नहीं है। एक्टर को एक बार एयरपोर्ट पर ‘Gucci’ के जैकेट और ट्रैक के को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया था। रणवीर के इस लुक की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। पूरे आउटफिट में क्यूबिकल प्रिंट है और उन्होंने इसे व्हाइट स्नीकर्स और स्क्वायर शेप के ग्लेयर्स के साथ पेयर किया था।

7. क्लोकवर्क ऑरेंज जैकेट

Ranveer Singh Airport Look

रणवीर सिंह द्वारा पहनी गई यह जैकेट ‘Valentino’ और ‘UNDERCOVER’ के बीच का सहयोग है। इसमें स्टेनली कुब्रिक के 1971 के क्लासिक ‘ए क्लॉकवर्क ऑरेंज’ का प्रिंट बना है और इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। रणवीर ने इस जैकेट को ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक जींस और ब्लैक स्नीकर्स के साथ कैरी किया था, जिसमें वो हमेशा की तरह काफी डैशिंग लग रहे थे।

Ranveer Singh

(ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा से करीना कपूर तक लाखों का बैग लेकर चलती हैं ये 10 एक्ट्रेसेस, यहां देखें लिस्ट)

जैसा कि आप जानते हैं कि, साल 2019 में रणवीर सिंह को ‘GQ स्टाइल एंड कल्चर अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट स्टाइलिश मैन’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, तो इसमें कोई शक नहीं है कि, एक्टर अपने लुक्स को बरकरार रखने के लिए अपने आउटफिट्स पर काफी पैसे खर्च करते हैं। तो आपको रणवीर का कौन सा आउटफिट सबसे अच्छा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.