रणवीर सिंह ने बताया- ससुराल में कैसे बिताते हैं फैमिली टाइम, ससुर की भी की तारीफ

हाल ही में, अभिनेता रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के मायके संग अपनी खास बॉन्डिंग के बारे में बात की है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

रणवीर सिंह ने बताया- ससुराल में कैसे बिताते हैं फैमिली टाइम, ससुर की भी की तारीफ

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक स्पोर्ट्स फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता प्रकाश पादुकोण एक समय में दुनिया के नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। उनकी बहन अनीषा पादुकोण दिग्गज गोल्फ प्लेयर हैं, वहीं दीपिका भी खुद नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं। हालांकि, उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को स्पोर्ट्स में दिलचस्पी तो है, लेकिन बैडमिंटन के मामले में वह अपनी लेडीलव से कभी जीत नहीं पाते हैं।

Deepika Padukone with her family

हाल ही में, रणवीर सिंह ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ संग बातचीत में अपने ससुराल के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि, जब भी वह ससुराल में जाते हैं, तो कैसे अपने ससुर के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और उनके जज्बे को देखकर वह हैरान रहते हैं। यही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि, बेंगलोर में दीपिका के घर में उनका फैमिली टाइम कैसा होता है।

(ये भी पढ़ें- श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में अभिषेक-ऐश्वर्या-आराध्या नहीं हुए शामिल, वेकेशन ​के लिए हुए रवाना)

Ranveer Singh and Deepika Padukone

रणवीर सिंह ने अपने 66 साल के ससुर प्रकाश पादुकोण की तारीफ करते हुए कहा, “मैं आपको बता दूं मेरे ससुर प्रकाश पादुकोण अभी भी जज्बे से भरे हुए हैं। जब कभी भी वह बैडमिंटन रैकेट पकड़ते हैं, तो वह इसे एक शो की तरह लेते हैं। वह एक जगह खड़े होंगे और आपको पूरे बैडमिंटन कोर्ट में दौड़ाएंगे। जब कभी वह मूड में होते हैं, तो वह ऐसे ट्रिक शॉट्स खेलना शुरू करते हैं, जो आपको हैरान कर देगा। उन्हें एकदम संत जैसी ऊर्जा मिली है। वह एक लेजेंड हैं और जीवन के बारे में उन्हें बहुत ज्ञान है, जो वह अपने बच्चों के रूप में हमारे साथ साझा करते हैं, यह अमूल्य है। मैं उनके द्वारा दिए गए सभी ज्ञानों को संजोता हूं, जो वह हमें सिखाते हैं।”

Prakash Padukone-Deepika Padukone and Ranveer Singh

रणवीर सिंह ने खेल के मामले में न केवल ससुर बल्कि, अपनी लेडीलव दीपिका पादुकोण की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं आपको बता दूं कि, दीपिका बैडमिंटन में मेरे बट को लात मारती हैं (यानी वह मेरे से अच्छा खेलती हैं)। मुझे नहीं लगता कि, मैंने उन्हें कभी हराया है। हमने 2012 में डेटिंग शुरू की थी और 10 साल हो गए हैं और अभी तक मैं उन्हें हरा नहीं पाया हूं। एक समय था, जब वह मुझे 5-10 पर हराती थीं, आज के समय में ये नंबर 15-16 पहुंच गया है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि, मैं उन्हें कभी हरा पाऊंगा।”

Ranveer Singh with Deepika Padukone

(ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका संग फोटोज आईं सामने, स्टूडियो में पति विराट के साथ हुईं स्पॉट)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी की थी। जैसा कि, आप जानते होंगे कि, दीपिका बैंगलोर की रहने वाली हैं और उनकी फैमिली भी वहीं रहती है। हालांकि, दीपिका अक्सर अपने पति रणवीर के साथ अपने घर का दौरा करती रहती हैं। अपने ससुराल में रणवीर कैसे टाइम स्पेंड करते हैं, इस बारे में उन्होंने कहा, “एक चीज जो हमारी फैमिली करना पसंद करती है। काउच पर बैठकर साथ में टीवी पर लाइव स्पॉर्ट्स देखना हम पसंद करते हैं। हम क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, द ओलंपिक्स देखते हैं। आईपीएल हमारे लिए बड़ा सीजन होता है। दीपिका और उनकी फैमिली जहां बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को सपोर्ट करती है, वहीं मैं मुंबई इंडियंस को। तो इस तरह हमारा फैमिली टाइम स्पेंड होता है।”

Ranveer Singh and Deepika With Family

(ये भी पढ़ें- शमा सिकंदर के डिप्रेशन में पति जेम्स ने की थी मदद, कहा था- 'माफ करो, मैं तुम्हें नहीं छोड़ सकता')

फिलहाल, इस बात में कोई दो-राय नहीं है कि, रणवीर सिंह का अपने ससुराल के साथ एक अच्छा संबंध है। वैसे, आपकी एक्टर के इस इंटरव्यू पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.