रवीश कुमार की लव स्टोरी: बंगाल की नयना पर दिल हार बैठे थे पत्रकार, परिवार से नाता तोड़ की थी शादी

फेमस भारतीय पत्रकार रवीश कुमार का करियर जितना शानदार रहा है, उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही फिल्मी रही है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

रवीश कुमार की लव स्टोरी: बंगाल की नयना पर दिल हार बैठे थे पत्रकार, परिवार से नाता तोड़ की थी शादी

लोकप्रिय भारतीय पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) इस देश के सबसे वरिष्ठ और नामी पत्रकारों में से एक हैं। वह देश भर में लाखों महत्वाकांक्षी पत्रकारिता और जनसंचार छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा हैं, जो समाज पर प्रभाव डालना चाहते हैं। इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि रवीश कुमार मशहूर न्यूज चैनल 'एनडीटीवी इंडिया' के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर हैं। इन सालों में हमने उन्हें 'हम लोग', 'देश की बात', 'प्राइम टाइम', 'रवीश की रिपोर्ट' जैसे कार्यक्रमों में देखा है। 

RAVISH KUMAR

रवीश कुमार पत्रकारिता के छात्रों के आदर्श हैं और देश के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक हैं। लोग उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सब कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। उनका करियर जितना रोचक रहा है, उतनी ही फिल्मी उनकी लव स्टोरी भी है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं रवीश कुमार और उनकी पत्नी नयना दासगुप्ता की इंटरेस्टिंग फिल्मी लव स्टोरी के बारे में, तो आइए जानते हैं।  

रवीश कुमार की जीवनी: जन्म, शिक्षा और यात्रा

RAVISH KUMAR

रवीश कुमार का जन्म 5 दिसंबर 1974 को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के जितवारपुर नामक एक छोटे से गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा पटना के 'लोयोला हाई स्कूल' में पूरी की थी, जिसके बाद अपनी उच्च शिक्षा के लिए वे दिल्ली चले गए और 'दिल्ली विश्वविद्यालय' के प्रतिष्ठित 'देशबंधु कॉलेज' में दाखिला लिया। अपनी शिक्षा में आगे बढ़ते हुए रवीश ने 'IIMC' (भारतीय जनसंचार संस्थान) से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया।

रवीश कुमार का पत्रकारिता में करियर और अवॉर्ड्स

RAVISH KUMAR

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रवीश कुमार ने साल 1996 में समाचार चैनल 'NDTV' में प्रवेश लिया था। अपने पत्रकारिता करियर में अब तक रवीश कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अनफ़िल्टर्ड और बहादुर काम के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। हालांकि, कुछ सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार जिनके साथ उन्हें सम्मानित किया गया, वे हैं 'रेमन मैगसेसे पुरस्कार', 'कुलदीप नैयर पत्रकारिता पुरस्कार', 'गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार' और पत्रकारिता में 'रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार'।

रवीश कुमार की पत्नी नयना दासगुप्ता से दिल्ली में पहली मुलाकात

RAVISH KUMAR

'NDTV' के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार जब 'दिल्ली यूनिवर्सिटी' के मशहूर कॉलेज 'देशबंधु कॉलेज' में पढ़ रहे थे, तब वह सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। अपने कॉलेज के दिनों में वह एक मेधावी छात्र थे, लेकिन वह ज्यादा बातूनी नहीं थे। हालांकि, जब बिहार का यह शर्मीला बच्चा नयना दासगुप्ता से पहली बार कॉलेज के एक कार्यक्रम में मिला, तो वह उनके प्यार में पड़ने से खुद को रोक नहीं पाया।

रवीश कुमार और नयना दासगुप्ता की प्रेम कहानी की शुरुआत

RAVISH KUMAR

कोलकाता में जन्मीं नयना दासगुप्ता दिल्ली के 'इंद्रप्रस्थ कॉलेज' से बीए कर रही थीं और उसके बाद उन्होंने 'जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय' से एमए भी किया था। अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान नयना और रवीश की लगातार मुलाकातों ने उनके बीच एक बंधन बना दिया था, जो जल्द ही प्यार में बदल गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नयना ही वो थीं, जिन्होंने रवीश को अंग्रेजी भाषा सीखने में मदद की थी। जल्द ही उनकी लगातार मुलाकातों और बौद्धिक चर्चाओं ने एक-दूसरे के साथ उनके संबंध को गहरा कर दिया और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। 

रवीश कुमार और नयना दासगुप्ता ने 7 साल तक की डेटिंग

RAVISH KUMAR

(ये भी पढ़ें- परेश रावल की लव स्टोरी: कॉलेज में हुई थी स्वरुप से पहली मुलाकात, देखते ही एक्टर ने कही थी ये बात)

अपने कॉलेज के दिनों में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने से लेकर अपने-अपने करियर में एक-दूसरे की मदद करने तक, रवीश कुमार और नयना दासगुप्ता एक-दूसरे को लेकर काफी गंभीर थे। यह जानने के बावजूद कि नयना एक बंगाली हैं और रवीश एक ब्राह्मण हैं, इन दोनों ने अपनी प्रेम कहानी जारी रखी और इस उम्मीद के साथ एक-दूसरे को डेट करना जारी रखा कि समय आने पर वे अपने-अपने परिवारों को अपने इंटरकास्ट मैरिज के लिए मना लेंगे। उन्होंने एक-दूसरे को 7 सालों तक डेट किया था।

रवीश कुमार और नयना दासगुप्ता की अंतर्जातीय शादी

RAVISH KUMAR

(ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की लव स्टोरी: आखिर क्यों 24 घंटे में ही करनी पड़ी थी शादी?)

7 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद रवीश कुमार और नयना दासगुप्ता ने अपने माता-पिता को एक-दूसरे से शादी करने के अपने फैसले के बारे में बताने का निर्णय किया। यह कपल विरोध का सामना करने के लिए तैयार था, लेकिन उन्हें विश्वास था कि वे दोनों अपने परिवारों को मना लेंगे। हालांकि, जब समय आया, तो दोनों परिवारों ने प्रस्ताव को काफी सख्ती के साथ सीधे खारिज कर दिया। रवीश और नयना के लिए यह कठिन समय था, क्योंकि वे किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। उनकी लाख कोशिशों के बावजूद, रवीश का परिवार नयना दासगुप्ता से शादी करने की उनकी इच्छा से सहमत नहीं था, जिसके बाद रवीश ने अपने प्यार के लिए अपने परिवार को छोड़ने का फैसला किया।

रवीश कुमार ने पत्नी नयना दासगुप्ता के लिए परिवार से तोड़ा नाता

RAVISH KUMAR

रवीश कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड नयना दासगुप्ता से शादी करने का फैसला करने के बाद अपने परिवार से नाता तोड़ लिया था। दरअसल, रवीश का परिवार एक बंगाली लड़की को अपने घर की बहू मनाने के लिए तैयार नहीं था, ऐसे में रवीश ने परिवार से ही रिश्ता खत्म कर दिया था। अब इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि रवीश ने अपने प्यार के लिए कई कुर्बानियां दी थीं।

रवीश कुमार और नयना दासगुप्ता की बेटियां

RAVISH KUMAR

अपनी शादी के बाद रवीश कुमार और उनकी पत्नी नयना दासगुप्ता ने अपने सुखी वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। रवीश जहां 'NDTV' में काम करते हैं, वहीं नयना 'दिल्ली यूनिवर्सिटी' के 'लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन' में इतिहास की प्रोफेसर हैं। अपनी शादी के कुछ सालों के बाद कपल दो बेटियों के पैरेंट्स बने। हालांकि, उनके बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने अपनी बेटी को लाइमलाइट से हमेशा दूर ही रखा है। रवीश के कई साक्षात्कारों में हमने उन्हें अपनी बेटियों के बारे में बात करते हुए और यह स्वीकार करते हुए देखा है कि अपने काम में बिजी होने के चलते वह अपनी बेटियों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं।

RAVISH KUMAR

(ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी: 6 साल बड़ी अंजलि पर आया था 'क्रिकेट के भगवान' का दिल, ऐसी है प्रेम कहानी)

वैसे, रवीश और नयना दासगुप्ता की लव स्टोरी पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.