पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रीवा अरोड़ा (Riva Arora) सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं, जिनका एक बड़ा फैनबेस है। हालांकि, 13 वर्षीय रीवा अक्सर अपनी उम्र से बड़ी दिखने के लिए चर्चा में रहती हैं। इस बीच, रीवा को एक शानदार चमचमाती गाड़ी उपहार में मिली है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है।
दरअसल, हाल ही में रीवा के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं और इस पल का जश्न मनाने के लिए रीवा को बेहद शानदार उपहार मिला। 13 वर्षीय अभिनेत्री की मां निशा अरोड़ा ने उन्हें 44 लाख रुपए की ब्लैक कलर की शानदार 'ऑडी' कार गिफ्ट में दी।
रीवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कार के साथ पोज़ देते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में रीवा को थाई-हाई स्लिट रेड शिमरी ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। खुले बाल और ग्लैम मेकअप उन्हें स्टनिंग लुक दे रहे थे।
तस्वीरों के साथ रीवा ने कैप्शन में लिखा, “मुझे पता है कि मुझे देर हो गई है, लेकिन आखिरकार मैंने अपने 10 मिलियन इंस्टा परिवार के पूरे होने का जश्न मेरे नए गिफ्ट @audin और @nishriv_, @jyotiwadhwa के साथ मनाया। बहुत-बहुत शुक्रिया मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं... अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती, मेरे 10.6 मिलियन इंस्टा परिवार को आपके बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। इस तरह के एक बड़े सरप्राइज और स्पेशल तरीके से सजावट के साथ मेरे दिन को खास बनाने के लिए @audi_mumbaiwest को धन्यवाद। यह वास्तव में मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है।"
रीवा अरोड़ा शोबिज की दुनिया में काफी लोकप्रिय नाम हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट ने डेढ़ साल की उम्र में इम्तियाज अली की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'रॉकस्टार' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद रीवा ने कई टेलीविजन विज्ञापनों और फिल्मों में काम किया और 'बीबा', 'फ्लिपकार्ट' व 'एलजी' जैसे कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की।
इसके बाद, वह 2017 में फिल्म 'मॉम' में भी दिखाई दी थीं, लेकिन विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (2019) ने उन्हें रातों-रात फेम दिलाया था। उन्होंने फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' (2020) में जान्हवी कपूर के बचपन का किरदार भी निभाया है।
फिलहाल, हम भी रीवा को उनके इस शानदार गिफ्ट के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।