टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' और 'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदनी (Anita Hassanandani) और उनके लविंग हसबैंड रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) इन दिनों अपने बेटे आरव के साथ फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने 14 अप्रैल 2021 को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस बीच अनिता के पति रोहित ने पत्नी के साथ बिताए गए पलों की कुछ प्राइवेट फोटोज शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदनी ने 14 अक्टूबर 2013 को बिजनेसमैन रोहित रेड्डी के संग शादी रचाई थी, और अब शादी के 7 साल बाद कपल के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। 9 फरवरी 2021 को देर रात अनिता के पति रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को ये जानकारी दी थी कि वो पिता बन गए हैं। रोहित ने अनिता के बेबी बंप के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'ओह बॉय!' (ये भी पढ़ें: नव्या नंदा ने मां श्वेता व नानी जया बच्चन का उदाहरण देकर महिलाओं की समस्याओं पर रखी अपनी बात)
अब आइए आपको दिखाते हैं वो फोटोज। दरअसल, 17 अप्रैल 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रोहित रेड्डी ने कुछ प्राइवेट फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में रोहित और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदनी एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में दोनों लिपलॉक करते देखे जा सकते हैं। तीसरी और अंतिम तस्वीर में दोनों कैप्चर की गई फोटो को देख रहे हैं।
इसे शेयर करते हुए रोहित ने कैप्शन में लिखा है, ''मैं उन सभी निजी क्षणों से प्यार करता हूं, जिन्हें हम किसी को भी देखे बिना एक साथ बिताते हैं! सबूत देखने के लिए स्वाइप करें!'' इन फोटोज पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। (ये भी पढ़ें: 'लूडो' फेम पर्ल माने ने अपनी बेबी गर्ल का बताया यूनिक नाम, शेयर की ब्यूटीफुल फैमिली फोटो)
14 अप्रैल 2021 को अनिता हस्सनंदनी ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस खास मौके पर अनिता ने अपने घर में लॉकडाउन वाली पार्टी रखी थी, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब धमाल मचाया, जिसकी तस्वीरें अनिता हस्सनंदनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बर्थडे गर्ल अपने लविंग हसबैंड रोहित रेड्डी के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके पास एक ब्लैक बॉक्स है, जिसमें रेड रोज़ेस का एक बुके है। टेबल पर बहुत सारे केक हैं और उन्होंने अपने हबी का हाथ पकड़ रखा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनिता ने कैप्शन में लिखा था, ‘लॉकडाउन बर्थडे 2021।’
वहीं, रोहित रेड्डी ने अपनी लविंग वाइफ के बर्थडे पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो बताते नजर आ रहे हैं कि अपनी वाइफ को स्पेशल तरीके से बर्थडे विश कैसे किया जाए। इस वीडियो में रोहित कह रहे हैं कि, एक हसबैंड को अपनी वाइफ को हर एक चीज़ी लाइन बोलनी चाहिए। आप सबसे बेस्ट चीज हो, जो मेरे पास है। तुमने मुझे बेहतर इंसान बनाया। तुम मेरी शक्ति का पिलर हो। तुम मुझे पूरा करती हो, लेकिन तुम पहले से ही ये सब जानती हो। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि हैप्पी बर्थडे और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। इस वीडियो के साथ रोहित ने मजेदार कैप्शन के जरिए अपनी लेडीलव अनिता को बर्थडे विश किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं आमतौर पर F शब्द से नफरत करता हूं, लेकिन तुम फॉर्टी (40) साल की हो गई हो। हैप्पी बर्थडे वाइफी! कृपया इस वीडियो को याद रखें जब मैं कुछ भी बेवकूफी करता हूं।’
इसके अलावा रोहित ने अपने इंस्टा पर अपनी वाइफ अनिता के साथ फोटो भी शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस सोती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो में देखा जा सकता है कि अनिता सो रही हैं और उनके लविंग हसबैंड रोहित सेल्फी ले रही हैं। इस दौरान अनिता के गाल पर ‘हैप्पी बर्थ’ लिखा है। इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा था, ‘मेरे सपनों की महिला के लिए, जो एक अनन्त नींद की सुंदरता है, और अनजाने में मेरे सभी बेवकूफ शरारतों का एक हिस्सा है! जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्यार।’ (ये भी पढ़ें: सबा अली खान ने भाई सैफ और बहन सोहा के साथ बचपन की अनदेखी फोटो की शेयर)
फिलहाल, रोहित और अनिता की शादी को भले ही आठ साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन दोनों के बीच आज भी किसी न्यूली मैरिड कपल की ही तरह प्यार देखने को मिलता है। तो आपको रोहित द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।