'लूडो' फेम रोहित सराफ ने स्कूल टाइम लव से ब्रेकअप तक के बारे में की बात, पेरेंट्स को बताया आदर्श कपल

हाल ही में, 'लूडो' फेम एक्टर रोहित सुरेश सराफ ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने पहले क्रश से लेकर अपने माता-पिता के आदर्श जोड़ी के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कहा है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

'लूडो' फेम रोहित सराफ ने स्कूल टाइम लव से ब्रेकअप तक के बारे में की बात, पेरेंट्स को बताया आदर्श कपल

बॉलीवुड एक्टर से ‘नेशनल क्रश’ बने रोहित सुरेश सराफ (Rohit Suresh Saraf) ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रोहित को दो सालों की कड़ी मेहनत के बाद बॉलीवुड में ‘डियर जिंदगी’ में सपोर्टिंग रोल का ब्रेक मिला था, जिसने देखते ही देखते उनकी कहानी बदल दी। हाल ही में, रोहित ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पहले क्रश से लेकर अपने माता-पिता के आदर्श जोड़ी के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कहा है।

Rohit Suresh Saraf

पहले ये जान लीजिए कि, रोहित सुरेश सराफ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ से किया था, जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। इसके बाद रोहित ने नॉर्वेजियन फिल्म ‘What Will People Say’ में काम किया। हालांकि, एक्टर को असली पहचान ‘द स्काई इज पिंक’ और ‘लूडो’ जैसी फिल्मों में मिली है। पिछले साल एक्टर ने नेटफ्लिक्स की ओरिजल सीरीज ‘मिसमैच्ड’ में काम किया था। एक्टर अपनी क्यूट पर्सनैलिटी की वजह से ‘नेशनल क्रश’ बन गए हैं।

(ये भी पढ़ें- निक्की तंबोली हैं शादी के लिए तैयार, बताया कैसा चाहिए लड़का)

Rohit Suresh Saraf

अब आइए आपको बताते हैं एक्टर के लेटेस्ट इंटरव्यू के बारे में। दरअसल, रोहित सुरेश सराफ ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने पहले क्रश से लेकर अपने माता-पिता की जोड़ी से प्रेरित प्यार के असल मतलब तक के बारे में बात की है। एक्टर ने अपने पहले क्रश के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं अपने चारों ओर प्यार देखकर बड़ा हुआ हूं। मेरे माता-पिता एक आदर्श कपल थे। वे हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। और इसलिए एक बच्चे के रूप में मैं उस तरह के प्यार का सपना देखता था। लेकिन पहली बार जब मैंने वास्तव में किसी की प्रशंसा की, तो वह मेरी स्कूल टीचर थीं। मैं 7 साल का था और स्कूल में सिर्फ मेरे बाल ही लंबे थे। इसके बाद मेरा मुंडन समारोह था और मुझे गंजे होकर स्कूल जाना था।”

Rohit Suresh Saraf

Rohit Suresh Saraf parents

अपनी बात जारी रखते हुए रोहित ने बताया कि, कैसे उन्हें अपनी टीचर पर क्रश आ गया। एक्टर ने कहा, “गंजे होने पर जब मैं स्कूल गया, तो मेरे क्लासमेट मेरा मजाक उड़ाते थे। मैं परेशान था, इसलिए मेरी टीचर ने मुझसे कहा, ‘फिक्र मत करो, तुम अभी भी क्यूट लग रहे हो।’ जब उन्होंने मुझसे ऐसा कहा, मैं एक्साइटेड हो गया था। वो मेरी फेवरेट बन गई थीं। मैं उनके लिए कार्ड्स बनाता था। सभी कार्ड में मैंने ‘मेरी फेवरेट टीचर’ लिखा था। ये पहली बार था, जब मैंने किसी के लिए कुछ फील किया था।”

Rohit Suresh Saraf

अपनी बदलती फीलिंग के बारे में ‘लूडो’ एक्टर ने कहा, “लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा होता गया, प्यार के प्रति मेरी छवि बदल गई। 8वीं क्लास में मुझे फिर से ऐसी भावनाएं महसूस हुईं, लेकिन इस बार मुझे ऐसा लगा कि मेरे चारों ओर तितलियां उड़ रही हैं। वो मेरे कॉम्प्लेक्स में रहती थी। हम पूरा दिन मैसेज पर बात करते थे, और शाम को टहलने जाते थे। लेकिन जब मैं उससे दूर गया, तो मुझे उसकी याद आई। वापस लौटते ही मैंने उसे कह दिया कि, ‘मुझे लगता है कि मुझे आप पसंद हैं।’ उसने भी मुझे पसंद किया, लेकिन फिर हमारा ब्रेकअप हो गया।”

(ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने खरीदी 12 लाख की महिंद्रा थार, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक)

Rohit Suresh Saraf

दिल टूटने के बाद मुंबई में मिले प्यार के बारे में रोहित ने कहा, “जस्टिन बीबर का गाना ‘बेबी’ मेरा फेवरेट गाना हुआ करता था। इसलिए मैंने उसे अपने स्टेटस पर डाला और लिखा, ‘सोचा था कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी।’ मैं रो रहा था और मैं सोचता था कि, मैं उस दिल टूटने वाले फेज से कभी नहीं उबर पाऊंगा। कुछ साल बाद मैं मुंबई आ गया था। हर दिन ऑडिशन देना मेरे लिए काफी मुश्किल था, मैं अपने परिवार को मिस कर रहा था। लेकिन 3 साल बाद मुझे फिर से कोई मिल गई। इस बार प्यार का मतलब कंपेनियनशिप था, लेकिन जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि, मैं हमेशा ये सुनिश्चित करता हूं कि, ये रिश्ता वर्क करे और आखिर में ये खत्म हो गया।”

Rohit Suresh Saraf

अपने इंटरव्यू के आखिर में रोहित ने बताया कि, कैसे उनके ब्रेकअप ने उन्हें खुद के करीब कर दिया। एक्टर ने कहा, ‘बात यह है कि, अगर मैं किसी से प्यार करता हूं, तो बेहद करता हूं। मेरे माता-पिता उस तरह का प्यार साझा करते हैं और इसे केवल एक ही तरह का जानता हूं। हालांकि, अब, प्यार के मायने बदल गए हैं। किसी के साथ पूर्ण होने की भावना निरंतर बनी हुई है। लेकिन प्यार के साथ मेरे सभी मुठभेड़ों ने मुझे अपने करीब ला दिया है। इससे मुझे यह समझने में मदद मिली कि, मैं जीवन से क्या चाहता हूं, जिसे मैं पहले नहीं करता था! मैं सिंगल हूं, लेकिन मैं खुश हूं और मैं सिर्फ उसी के साथ रहूंगा, जो मुझे हैप्पी फील करवाती हो। मेरे लिए प्यार आज दो लोगों का हाथ है, लेकिन अपनी व्यक्तिगत यात्रा और दिशाओं को देखते हुए।’

(ये भी पढ़ें- अली गोनी और जैस्मिन ने बताया अटूट रिश्ते का मंत्र, कहा- 'जब आप दोस्त होते हैं, तो चीजें नहीं बदलती')

Rohit Suresh Saraf

फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, रोहित सुरेश सराफ अपने ब्रेकअप से बहुत कुछ सीख कर खुद को सकारात्मक दिशाओं में ले गए हैं। तो एक्टर के इस इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- रोहित सुरेश सराफ)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.