अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की बेटी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) अक्सर अपनी फैमिली की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वो अपने भाई व बहन के अलावा उनके बच्चों से भी बहुत प्यार करती हैं और ये बात उनके पोस्ट्स से बखूबी झलकती है। हाल ही में, सबा ने अपनी फैमिली की थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके भतीजे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो फोटो।
सैफ अली खान से छोटी और सोहा से बड़ी हैं सबा अली खान जो फिल्मी दुनिया ही नहीं, लाइमलाइट से भी दूर रहना पसंद करती हैं। सबा इस मशहूर फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखते हुए भी इस इंडस्ट्री से दूर रहीं और उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया। सबा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन किया और फिर ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए वो जर्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका गईं और वहां से जर्मोलॉजी में डिप्लोमा किया। सैफ और करीना की शादी के लिए गहने सबा ने ही डिजाइन किये थे। 45 साल की सबा सिंगल व इंडिपेंडेंट हैं। उनके भाई सैफ और छोटी बहन सोहा दोनों ही शादीशुदा और पेरेंट्स भी हैं।
गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान 'पटौदी' के तीन बच्चे हैं। सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान। सबा अली खान ने अब तक शादी नहीं की है। सोहा ने अभिनेता कुणाल खेमू संग शादी रचाई है, उनको एक बेटी है, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है। वहीं, कई हिट फिल्मों में काम करने वाले सैफ ने अपनी लाइफ में दो शादियां कीं। सैफ ने पहली शादी अपनी उम्र से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी, बाद में रिश्ते में दरार आने के बाद सैफ ने उन्हें तलाक देकर करीना कपूर खान से शादी कर ली। जहां अमृता से सैफ को एक बेटा इब्राहिम और बेटी सारा अली खान हैं। तो वहीं, करीना से तैमूर अली खान हैं। करीना ने 21 फरवरी 2021 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। हालांकि, अभी तक उसका नाम अथवा फोटो सामने नहीं आई है। (ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने शेयर की अपनी फोटो, फैंस ने पूछा- क्या अनुष्का शर्मा ने की है क्लिक?)
अब आपको दिखाते हैं वो फोटो। दरअसल, 20 मार्च 2021 को सबा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सबा अली खान अपने भाई सैफ- भाभी करीना व बहन सोहा-बहनोई कुणाल और उनके बच्चे इनाया तैमूर के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो फ्रेम में सबसे ज्यादा अगर किसी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा तो वो है, तैमूर अली खान की फोटो। फोटो में तैमूर शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सैफ करीना ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो पर लिखा है, 'हर कोई देख रहा है।'
इसके पहले, 13 मार्च 2021 को सबा ने तैमूर और इनाया के बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। पहली तस्वीर में फ्लोरल ड्रेस पहने सबा इनाया को अपनी गोद में लिए हुए हैं, वहीं तैमूर को भी एक व्यक्ति ने पकड़ा हुआ है। इस फोटो में इनाया और तैमूर का फेस काफी हद तक सेम लग रहा है। तस्वीर में इनाया ने ब्लू कलर की एक प्यारी सी फ्रॉक पहनी हुई है और नन्हे तैमूर व्हाइट टी शर्ट के साथ ग्रे शॉर्ट्स में देखे जा सकते हैं। इस फोटो के कैप्शन में सबा ने लिखा था, “मेरी दोनों जान। अंदाजा लगाइए कि मैं पीछे खड़े व्यक्ति से क्या कह रही हूं? ऐसा लग रहा है कि मैं उससे कह रही हूं कि मुझे टिम को दे दीजिए। मैं इन दोनों को पकड़ लूंगी। हालांकि, मुझे इस बात का जरा सा भी क्लू नहीं था कि मैं दोनों को कैसे मैनेज करूंगी। इसके बावजूद मैं खुद को ये कहने से नहीं रोक पाई। उनको बहुत प्यार करती हूं। आप क्या कहते हैं या सोचते हैं कि मैं क्या कह रही हूं?” (ये भी पढ़ें- 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला पति पराग त्यागी संग पहुंची मालदीव, हॉट तस्वीरें आईं सामने)
इसके अलावा, दूसरी फोटो में सबा नन्हे तैमूर को झूला झुलाते हुए नजर आ रही हैं। फोटो में सबा ने पिंक और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं तैमूर टीशर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में सबा ने लिखा था, “मेरा टिम...वो भी मेरा बेबी था। मेरा लड्डू बड़ा हो रहा है। माशाअल्लाह।” (ये भी पढ़ें- रितेश देशमुख को प्रीति जिंटा से फ्लर्ट करना पड़ा भारी, वाइफ जेनेलिया ने की खूब पिटाई, देखें वीडियो)
वहीं, तीसरी फोटो में सबा अपनी भांजी इनाया को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में इनाया बेहद क्यूट लग रही हैं और सबा प्यार से क्यूट बेबी गर्ल को निहार रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सबा ने लिखा था, “पहचानिए कौन? मेरी बेबी नंबर 2..अपने सभी भतीजे और भांजियो को बहुत प्यार करती हूं।”
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि सबा अपनी फैमिली को बेहद प्यार करती हैं। तो आपको सबा द्वारा शेयर की गई ये फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।