advt
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कई बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ की है। इन सेलेब्स में एक नाम एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक सारा पर भी ड्रग्स के इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे। इस बीच खबर आई थी कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस केस से दूरी बनाने के लिए करीना कपूर और तैमूर के साथ दिल्ली चले गए। वहीं, अब इस मुद्दे पर सैफ ने बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
advt
दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा कि, मैं हमेशा उनके साथ हूं। मैं अपने तीनों बच्चों से बेहद प्यार करता हूं। यह सच है कि मैं तैमूर के साथ बहुत समय बिताता हूं, लेकिन मैं अपने बड़े बेटे इब्राहिम और मेरी बेटी सारा के साथ लगातार संपर्क में हूं। मेरे तीनों बच्चों की दिल में अलग-अलग जगह हैं। अगर मैं सारा के साथ किसी बात को लेकर नाराज हूं, तो इसमें तैमूर कुछ नहीं कर सकता है। आपको अपने बच्चों के लिए अपने दिल को बांटना पड़ता है।'
advertisement
advt
सैफ ने आगे कहा, मुझे लगता है कि मेरे तीनों बच्चे अलग-अलग उम्र के हैं तो उन्हें अलग-अलग तरह के कनेक्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, वह फोन या चैट पर सारा या इब्राहिम से लंबी बात कर सकते हैं लेकिन वह ऐसा तैमूर के साथ नहीं कर सकते हैं और इसीलिए वह तैमूर के साथ ज्यादा वक्त रहते हैं।
advt
यहां आपको ये बता दें कि ड्रग केस में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने इन एक्ट्रेसेस से पूछताछ की थी। रिपोर्ट की मानें तो पूछताछ में सारा ने यह बात स्वीकार की है कि वह सुशांत की अच्छी दोस्त रही थीं और अक्सर उनके फार्महाउस पर जाया करती थीं। हालांकि उन्होंने ड्रग्स लिए जाने की बात से इंकार किया है।
advertisement
advt
सारा अली खान बॉलीवुड में बेहतरीन शुरुआत कर चुकी हैं और वे रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और सुशांत सिंह राजपूत जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की हाल ही में फिल्म 'लव आज कल' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था। वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। सारा अब अपनी फिल्म 'कुली नं 1' को लेकर चर्चा में है। ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म 'कुली नं 1' का रीमेक है। इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म 'अतरंगी रे' में काम कर रही हैं।
advt
वैसे, करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों ही सारा को बेहद प्यार करते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। सैफ अली खान के दिए इस बयान से समझा जा सकता है कि ड्रग केस में सारा का नाम सामने आने के बाद भी उनका पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है।
advertisement
फिलहाल, अभी सैफ अली खान अपने घर में आने वाले नन्हें मेहमान के वेलकम की तैयारियों में जुटे हुए हैं और करीना कपूर का खास ध्यान रख रहे हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
advt
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...