हर शादीशुदा व्यक्ति की लाइफ में मैरिज एनिवर्सरी का दिन बेहद खास होता है। लोग साल भर इस दिन का इंतजार करते हैं। हर कोई इस स्पेशल डे को अपने लाइफ पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करता है। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड सेलेब्स भी करते हैं। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) और उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) आज यानी 11 फरवरी 2021 को अपनी 12वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी पत्नी को बधाई दी है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
पहले तो ये जान लीजिए कि, 29 जुलाई 1959 को जन्मे संजय दत्त अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने व पहचाने जाते हैं। उन्होंने 1981 में फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अब तक 187 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। संजय दत्त पर एक बॉयोपिक भी बनी है, जिसका नाम 'संजू' है। इनकी पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी, जिनका ब्रेन ट्यूमर के चलते निधन हो गया था। संजय और ऋचा को एक बेटी भी है जिसका नाम त्रिशाला है। एक्टर की दूसरी शादी रिया पिल्लई से हुई, रिया से तलाक के बाद अभिनेता ने तीसरी बार 11 फरवरी 2008 को मान्यता दत्त से शादी की। शादी के समय मान्यता दत्त 29 साल की थीं और संजय 50 साल के। दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर है। फिर भी उम्र का अंतर इन दोनों के प्यार में कभी बाधा नहीं बनी। कपल के दो जुड़वा बच्चे शाहरान और इक़रा दत्त हैं। मौजूदा समय में एक्टर पत्नी व दोनों बच्चों के साथ अपनी लाइफ को स्पेंड कर रहे हैं। मान्यता और संजय अक्सर सोशल मीडिया पर अपने दोनों बच्चों की खूबसूरत फोटो शेयर करते रहते हैं। मान्यता अपने बच्चों के साथ ज्यादातर दुबई में रहती हैं, वहीं संजय दत्त अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए भारत में रहते हैं। हालांकि वो बीच-बीच में अपनी फैमिली से मिलने जाया करते हैं। (ये भी पढ़ें- अनिता हस्सनंदनी के पति रोहित रेड्डी ने शेयर की बेटे की पहली झलक, डैड की उंगली पकड़े दिख रहा बेबी)
अब आइए आपको दिखाते हैं एक्टर द्वारा शेयर किया गया पोस्ट। दरअसल, संजय दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11 फरवरी 2021 को अपनी लविंग वाइफ मान्यता दत्त के साथ एक बड़ी ही प्यारी फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपल ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है। फोटो में जहां मान्यता कैमरे की तरफ देख रही हैं, वहीं संजय अपनी वाइफ को निहार रहे हैं। मान्यता ब्लैक साड़ी तो संजय ब्लैक कुर्ते और पायजामे में कफी जच रहे हैं।
इसे शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा है, ''11.02.2008 उस समय आपको बहुत प्यार किया। अब तुमसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं @maanayata सालगिरह मुबारक।'' एक्टर द्वारा इस फोटो को शेयर करने के बाद फैंस इस पर कमेंट करके कपल को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें- 'दरबार' फेम शमता अंचन ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव के साथ रचाई शादी, देखें वेडिंग व रिसेप्शन की फोटोज)
इसके पहले, अपने 11वीं मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर संजय दत्त ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ''आप जैसी खूबसूरत महिला का साथ देने के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, जिसे मुझे अपनी पत्नी कहने का सौभाग्य मिला है! एक साथ प्यार और हंसी को जीवन भर साझा करने के लिए शादी की सालगिरह मुबारक @maanayata।''
अब आइए कपल की लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। दरअसल, मान्यता हमेशा से ही एक कामयाब अभिनेत्री बनना चाहती थीं। बॉलीवुड में उन्हें चांस नहीं मिल पा रहा था। लिहाजा, उन्होंने बी ग्रेड फिल्में करना शुरू कर दिया। मान्यता को एक फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के जरिए उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई, जिसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। कहा जाता है कि, मान्यता ने पहली ही मुलाकात में संजय दत्त को अपना दिल दे दिया था। लेकिन, संजय दत्त उस समय नादिया को डेट कर रहे थे। ऐसे में मान्यता से मिलने के बाद संजय को मान्यता और नादिया में जमीन-आसमान का अंतर दिखने लगा। नादिया को जहां लग्जरी लाइफ पसंद थी, जबकि मान्यता संजू के साथ कैसी भी जिंदगी गुजार सकती थीं। ऐसे में, संजय को मान्यता से प्यार हो गया और दो साल की कोर्टशिप के बाद, अभिनेता ने तीसरी बार 11 फरवरी, 2008 को शादी कर ली। (ये भी पढ़ें- पारस छाबड़ा ने एक्स GF पवित्रा पुनिया और एजाज खान के रिश्ते पर किया कमेंट, बताई अपने ब्रेकअप की वजह)
शादी में जहां संजय दत्त गोल्डन कलर की शेरवानी में 50 की उम्र में भी काफी हैंडसम और जवां लग रहे थे। वहीं, मान्यता दत्त लाल कलर की साड़ी में सिर पर पल्लू किए और मांग में सिंदूर लगाए बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
शादी के दो साल बाद 21 अक्टूबर 2010 को कपल अपने जुड़वा बच्चे (शाहरान और इक़रा दत्त) का माता-पिता बना। मान्यता अक्सर सोशल मीडिया पर अपने दोनों बच्चों की खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं।
ध्यान रहे कि, बीते दिनों अभिनेता को लंग कैंसर की शिकायत थी, महीनों के इलाज के बाद एक्टर ने इस जंग को जीत लिया था। इस बात की जानकारी संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी।
फिलहाल, संजय दत्त अपनी छोटी सी फैमिली के साथ बेहद खुश रहते हैं। तो आपको एक्टर द्वारा शेयर की गई फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।