लंग कैंसर (Lung Cancer) से जूझ रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) 18 अगस्त को शुरुआती इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में भर्ती हो गए हैं। वहीं, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी किया है। मान्यता ने एक बार फिर से फैंस से अटकलों और अफवाहों से बचने की अपील की है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, संजय दत्त की तबीयत नासाज़ होने की खबर सुनते ही, दुबई में रह रही पत्नी मान्यता दत्त 12 अगस्त को अपने बच्चों (शहरान दत्त और इकरा दत्त) को लेकर मुंबई आ गई हैं। वहीं, संजय दत्त की बीमारी की जानकारी के बाद से एक्टर की बहन प्रिया दत्त लगातार संजू बाबा के घर पर डटी हुई हैं। (ये भी पढ़ें: दूसरी शादी ने बदली टीवी की इन 5 अभिनेत्रियों की किस्मत, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके होश)
घर से अस्पताल जाते समय संजय दत्त ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की। वहीं, पत्नी मान्यता दत्त ने उन्हें गले लगाकर अस्पताल के लिए विदा किया।वीडियो में आप देख सकते हैं कि संजू बाबा के हॉस्पिटल जाते वक्त मान्यता की आंखें नम दिखाई दे रही थीं।
मान्यता दत्त ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ''संजू को इतने सालों से मिले प्यार और स्नेह के लिए मैं उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का तह दिल से धन्यवाद करती हूं। संजू ने अपनी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन, जिस चीज ने उन्हें इन सबसे उबरने में मदद की है, वह आपका ही प्यार और सपोर्ट था। हम जिस हाल में अभी हैं, उसके लिए भी आपके प्यार की अपेक्षा कर रहे हैं।''
मान्यता ने कहा कि, ''दुर्भाग्य से इस मुश्किल समय में मैं होम क्वारंटाइन के कारण अस्पताल में उनके साथ खड़े रहने में असमर्थ हूं, जो अब बस कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा। हर लड़ाई में मशाल लेकर चलने वाला और किले की देखरेख करने वाला कोई होता है। प्रिया ने हमारे परिवार द्वारा चलाए जा रहे कैंसर फाउंडेशन के साथ दो दशकों से बड़े पैमाने पर काम किया है और जिन्होंने अपनी मां को इस बीमारी से भी जूझते हुए देखा है। वे ही हमारी मशाल थामे हुई हैं, जबकि मैं किले को संभालूंगी।'' (ये भी पढ़ें: संजय दत्त की लव लाइफ: टीना मुनीम से लेकर मान्यता दत्त इन 8 एक्ट्रेसेस से रहा है एक्टर का अफेयर)
आगे उन्होंने कहा, ''जो लोग लगातार पूछ रहे हैं उनके लिए बताना चाहूंगी कि संजू अपना शुरुआती इलाज मुंबई में ही कराएंगे। हम आगे की योजनाएं तब बनाएंगे जब कोरोना के हालात सामान्य हो जाएंगे। फिलहाल, संजू कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के हवाले हैं। मैं हर किसी से हाथ जोड़कर यही विनती करती हूं कि संजू की बीमारी की स्टेज के बारे में अनुमान न लगाएं। डॉक्टर्स को अपना काम करने दें। हम आपको लगातार उनकी सेहत में हो रहे सुधार के बारे अपडेट करते रहेंगे। संजू सिर्फ मेरे पति और हमारे बच्चों के पिता ही नहीं हैं बल्कि पिता सुनील और मां नरगिस के जाने के बाद वह अंजू और प्रिया के लिए पिता समान हैं। वह हमारे परिवार के दिल और आत्मा हैं।'' (ये भी पढ़ें: टीना मुनीम के लिंकअप की खबरों ने संजय दत्त को किया था बुरी तरह से परेशान, इंटरव्यू में किया खुलासा)
ध्यान रहे कि, संजय दत्त ने 11 अगस्त को अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर की थी। संजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ''दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से गुजारिश करता हूं कि मेरी तबीयत को लेकर गैर-जरूरी अनुमान न लगाएं जाएं। आप सभी का प्यार और शुभकामनाएं साथ हैं, मैं जल्द ही वापसी करूंगा।''
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजय दत्त जल्द ही फिल्म 'सड़क 2', 'KGF: चैप्टर 2', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगे।
वैसे, जब से संजय दत्त को कैंसर होने की खबर आई है, तभी से उनके फैंस की अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। सभी एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। तो हम भी संजय दत्त के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।