बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। इसकी झलक अक्सर हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है। हाल ही में, सारा ने भाई इब्राहिम के साथ एक मस्ती करते हुए तस्वीर शेयर की है।
आपको वो फोटो दिखाएं उसके पहले, सारा के न्यू ईयर पोस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं। नए साल के मौके पर भी सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन फोटोज में सारा और इब्राहिम को बॉनफायर नाइट को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों में कैमरे के लिए पोज देते हुए भाई-बहन की जोड़ी ने भी कैरी किए हुए हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने अपने कैप्शन में लिखा था, “हैप्पी न्यू ईयर्स...मेरे भाई के साथ हमेशा होता है बेस्ट चीयर्स...वो ले लेता है मेरे सारे फीयर्स...और वो हमेशा रहता है पोंछने के लिए मेरे टियर्स…” (इसे भी पढ़ें: अलवीरा से प्यार करने के बाद भाई सलमान खान से डर रहे थे अतुल अग्निहोत्री, फिर ऐसे बनी थी बात)
अब आइए अपको दिखाते हैं सारा अली खान द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटो। दरअसल, 8 जनवरी 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में दोनों भाई-बहन संतरे के पेड़ के नीचे बैठकर ठंड ठंड का मजा ले रहे हैं। सारा ने भाई इब्राहिम के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ है और दोनों कैमरे की तरफ पोज़ दे रहे हैं। तस्वीर में सारा ने येलो कलर की जैकेट और ब्लैक जींस पहन रखी है। साथ ही सर्दी को देखते हुए टॉपी और बूट्स भी पहने हुए हैं। इस लुक के साथ एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आपको खुशी है कि मैं आपकी बहन हूं, वैसे आप बेहतर हो मिस्टर!' इसके अलावा उन्होंने संतरे का इमोजी भी बनाई है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और इस पर कमेंट कर तरह.तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
यहां आपको बता दें कि, सारा अली खान अपनी फ्रेंड और भाई के साथ कहीं घूमने निकली हुई हैं। इसके पहले पहले उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसी एक झलक साझा की थी, जिसे आप यहां देख सकते हैं। (इसे भी पढ़ें: जब सैफ-अमृता की शादी में 10 साल की करीना ने एक्टर को कहा था- 'बधाई हो अंकल', तो ऐसा था उनका रिएक्शन)
सारा अली खान भाई इब्राहिम के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में, उन्होंने 'ईटाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में भाई इब्राहिम के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हुए कहा था, 'उसका ह्यूमर बहुत अच्छा है। मेरी उसको सिर्फ एक सलाह है कि उसे ऑलराउंडर बनना होगा। मुझे लगता है कि फिल्में एक अच्छा बिजनेस हैं और वह इस दुनिया में आने पर लकी होगा। और अगर उसे एक्टिंग को लेकर या किसी और में सलाह की जरूरत होगी तो मेरे परिवार में कई बड़े एक्टर्स और स्टार्स हैं जो मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं।'
सारा अली खान ने आगे कहा था, 'मुझे नहीं लगता है कि अभी मैं किसी को टिप्स देने के काबिल हूं, लेकिन मैं इतना जरूर बोलूंगी कि लाइफ में अलग-अलग चीजों का अनुभव करना जरूरी है। चाहे वो एजुकेशन, चाहे वो ट्रेवलिंग हो, चाहे वो बातें करना हो या लोगों को ऑब्जर्व करना हो, जोकि बहुत-बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे पैरेंट्स के अलावा और भी बहुत लोग हैं, जो उसे बताएंगे कि उसे क्या करना है।' (इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के अंतिम दिनों में अनुष्का शर्मा ऐसे रख रही हैं अपना और बेबी का ख्याल, शेयर की एक झलक)
ध्यान रहे कि, सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। अमृता से सैफ को दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं। सैफ ने अमृता को साल 2004 में तलाक दे दिया था। तलाक के बाद सारा और इब्राहिम का पालन-पोषण उनकी मां अमृता ने ही किया। तलाक के बाद सफै ने करीना कपूर से शादी कर ली। करीना और सैफ का एक बेटा है, जिसका नाम तैमूर है। सारा और इब्राहिम दोनों सौतेली मां, करीना और अपने सौतेले भाई तैमूर के साथ एक बेहतरीन रिश्ता साझा करते हैं। सारा और इब्राहिम तैमूर को बहुत प्यार करते हैं और उनका बहुत ख्याल भी रखते हैं। करीना और सारा के रिश्ते भी बहुत अच्छे हैं। करीना बहुत जल्द अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।
वहीं, अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज हुई है। इसके बाद वह बहुत जल्द अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी। फिलहाल, सारा अपने भाई के साथ अक्सर मस्ती भरी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं, तो आपको ये लेटेस्ट फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
Loading...