क्या फिल्म 'केदारनाथ' में काम करने पर सारा अली खान से नाराज थे पिता सैफ? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, उनके पिता व एक्टर सैफ अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' पर कैसी प्रतिक्रिया दी थी। आइए आपको बताते हैं कि, एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

img

By Kavita Gosainwal Last Updated:

क्या फिल्म 'केदारनाथ' में काम करने पर सारा अली खान से नाराज थे पिता सैफ? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लाडली बेटी व एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बेहद ही कम समय में खुद को फिल्मी दुनिया में स्थापित किया है। सारा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और अपनी पहली फिल्म से एक्ट्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। हालांकि, इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही कई ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि, सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान से निराश थे, क्योंकि एक्ट्रेस ने ‘केदारनाथ’ को अपनी डेब्यू फिल्म के रूप में चुना था। हाल ही में, सारा अली खान ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इन तमाम रिपोर्ट्स की सच्चाई बताई है। आइए आपको बताते हैं कि, एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

sara ali khan

पहले आप ये जान लीजिए कि, फिल्म ‘केदारनाथ’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें सारा अली खान के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। फिल्म में केदारनाथ आपदा को एक कहानी के रूप में दर्शकों के सामने पेश किया गया था, जिसमें लव स्टोरी का तड़का लगाया गया था। इस फिल्म में सुशांत और सारा की क्यूट लव केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था।

(ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ ने कहा- 'उसने 25 साल में ही डेटिंग शुरू कर दी थी')

sara ali khan with sushant

आइए अब आपको सारा अली खान के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, सारा अली खान ने ‘इंडिया डॉट कॉम’ संग बातचीत करते हुए बताया कि, उनके पिता सैफ अली खान जानते हैं कि, जब तक उनकी बेटी किसी फिल्म को लेकर कन्विंस नहीं होंगी, तब तक वह उस प्रोजेक्ट के लिए 'हां' नहीं करेंगी। उनके पिता ने उन्हें अपने फैसले खुद लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। सारा ने कहा कि, ‘मेरे पिता सैफ अली खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जो इस बात को समझते हैं कि, जब तक मैं किसी भी फिल्म को लेकर कन्विंस नहीं होती हूं। तब तक मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं बनूंगी।’ इसके आगे सारा अली खान ने बताया कि, उनके पिता को किसी भी चीज से कोई समस्या नहीं थी। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘फिल्म ‘केदारनाथ’ के बाद मुझे काफी प्यार और प्रशंसा मिली है और इस फिल्म के बाद जो भी मैंने किया है और जो चुना है, उस पर उन्हें हमेशा गर्व रहा है।’

(ये भी पढ़ें: प्रत्युषा बनर्जी के BF राहुल राज एक्ट्रेस काम्या पंजाबी व विकास गुप्ता पर करेंगे केस, कही ये बात)

sara ali khan with father

20 जून 2021 को दुनिया भर में ‘फादर्स डे’ को सेलिब्रेट किया गया था। इस खास मौके पर सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता सैफ संग कुछ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थीं, जो उनके बचपन की थीं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि, सैफ अली खान अपने बेटे इब्राहिम अली खान को गोद में लेकर बैठे हुए हैं और मासूम सारा ने भी अपने छोटे भाई का हाथ पकड़ रखा है। इस मौके पर सैफ अपने दोनों बच्चों के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में सारा ने अपने पापा सैफ को पीछे से पकड़ रखा है और इब्राहिम अपने पिता सैफ की गोद में बैठे हुए हैं। इन दोनों तस्वीरों के साथ सारा अली खान ने लिखा था, ‘हैप्पी फादर्स डे अब्बा।’ इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था।

(ये भी पढ़ें: प्रत्युषा बनर्जी के BF राहुल राज एक्ट्रेस काम्या पंजाबी व विकास गुप्ता पर करेंगे केस, कही ये बात)

sara ali khan and saif photo

sara ali khan and saif photos

सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष भी हैं। इसके अलावा सारा आदित्य धर की फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में काम करती दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर विक्की कौशल हैं।

sara ali khan work

फिलहाल, सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियोज फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। तो एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.