दो बहनों का रिश्ता बेहद ही खास होता है। अक्सर देखा गया है कि दो बहनें एक स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं, फिर चाहे उनके बीच उम्र का फासला ज्यादा ही क्यों ना हो। लेकिन जब भी दो बहनें मिलती हैं, तो दोनों खूब मस्ती करती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली (Sara Ali Khan) और एक्ट्रेस सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) के बीच भी कुछ ऐसा ही रिश्ता है। इनाया सारा अली खान की बुआ सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी हैं और जब भी सारा अपनी क्यूट लिटिल सिस्टर से मिलती हैं, तो दोनों खूब मस्ती करते हैं, जिसकी एक झलक सारा अली खान ने हाल में सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपनी और इनाया की दो क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं।
इससे पहले आप ये जान लीजिए कि, सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं। सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी, जिसके बाद कपल के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हुए। हालांकि, सैफ और अमृता ने 13 साल तक रिश्ता निभाने के बाद 2004 में तलाक ले लिया। इसके बाद सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर संग शादी कर ली। साल 2016 में करीना ने अपने बेटे तैमूर को जन्म दिया। वहीं, अब करीना दूसरी बार मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने 21 फरवरी 2021 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। सारा अपने सभी भाई-बहनों से बेहद प्यार करती हैं, इसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (ये भी पढ़ें: राजीव सेन ने पत्नी चारू असोपा को रोमांटिक अंदाज में विश किया बर्थडे, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरी जान')
आइए अब आपको सारा अली खान की लेटेस्ट पोस्ट दिखाते हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने 27 फरवरी 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह इनाया के साथ नजर आ रही हैं। इन दोनों तस्वीरों में इनाया सारा की गोद में बैठी हुई हैं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि सारा कैमरे की ओर देख रही हैं, लेकिन इनाया का चेहरा नीचे की तरफ है। वहीं, दूसरी तस्वीर में सारा और इनाया मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। इन दोनों के चेहरे पर प्यारी स्माइल है और दोनों तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है सारा अपनी छोटी बहन इनाया नौमी से बेहद प्यार करती हैं। दोनों के लुक की बात करें, तो सारा अली खान ने ओलिव कलर की ड्रेस पहन रखी है और इनाया पिंक कलर की ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं। सारा अली खान द्वारा शेयर की गई इन दोनों तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। (ये भी पढ़ें: श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका व पिता कमल हासन संग शेयर कीं तस्वीरें, लिखा खास कैप्शन)
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने एक क्यूट कैप्शन भी लिखा है, जिसके जरिए उन्होंने इनाया के लिए अपना प्यार दिखाया है और लिखा है कि, 'हम हमेशा बहनें रहेंगी।' (ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट नीति मोहन ने शेयर कीं प्रेग्नेंट BFF हर्षदीप की 'गोद भराई रस्म' की तस्वीरें, देखें यहां)
सारा अली खान की ये फोटोज उस दिन की हैं, जब एक्ट्रेस अपने नन्हे भाई से मिलने करीना और पिता सैफ अली खान के घर पहुंची थीं। उस दिन सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ वहीं मौजूद थीं। 25 फरवरी 2021 को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सारा पापा सैफ के घर के बाहर नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के हाथ में कई सारे गिफ्ट्स देखे जा सकते हैं और अगर एक्ट्रेस के आउटफिट पर नजर डालें, तो सारा ने वही सेम ड्रेस पहनी है। जो उन्होंने इनाया के साथ शेयर की तस्वीरों में पहनी हैं।
फिलहाल, सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह परिवार के तमाम लोगों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तो आपको सारा और इनाया की ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।