सावन कुमार टाक एक्ट्रेस मीना कुमारी से करना चाहते थे शादी, बीमारी में रखा था खूब ख्याल

पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सावन कुमार टाक का 25 अगस्त 2022 को निधन हो गया। एक वक्त में सावन कुमार और एक्ट्रेस मीना कुमारी का रिश्ता सुर्खियों में था। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। सावन कुमार एक्ट्रेस मीना कुमारी से करना चाहते थे शादी, बीमा

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

सावन कुमार टाक एक्ट्रेस मीना कुमारी से करना चाहते थे शादी, बीमारी में रखा था खूब ख्याल

मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सावन कुमार टाक (Saawan Kumar Tak) ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। कुमार टाक काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिस कारण उन्हें मुंबई के 'कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी' अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन 25 अगस्त 2022 की सुबह कुमार की हालत ज्यादा खराब हो गई थी और हार्ट अटैक से उन्होंने दम तोड़ दिया। 

swaan kumar

(यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार का पहला प्यार थीं कामिनी कौशल, एक्ट्रेस के भाई ने अभिनेता को मारने की दी थी धमकी)

सावन कुमार उन फिल्म मेकर्स में से थे, जिनका लोहा पूरी फिल्म इंडस्ट्री मानती थी। इनकी लिखी हुई हर कहानी फिल्मी परदे पर हिट साबित होती थी। इन्होंने एक्टर महमूद जूनियर से लेकर संजीव कुमार तक को सिनेमा जगत में ब्रेक दिया था। 90 के दशक में सावन कुमार और 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की लव स्टोरी की खूब चर्चा थी। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।  

sawam

पहले तो यह जान लीजिए, 9 अगस्त 1936 को जन्मे सावन कुमार एक्टर बनने की इच्छा से मुंबई आए थे, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता उर्फ 'मुग़ल-ए-आज़म' पृथ्वीराज कपूर की फिल्मों को देखकर कुमार बहुत इंस्पायर होते थे और यही इंस्पिरेशन उन्हें कोलकाता ले आई थी, जहां उनकी मुलाकात दिग्गज फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे से हुई थी। कोलकाता आने के बाद कुमार सत्यजीत रे की सिनेमैटोग्राफी से इंस्पायर हुए सवान कुमार ने डायरेक्शन के फील्ड में करियर बनाने के बारे में सोचा और इस सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई आ गए थे। कई दिनों तक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के ऑफिस के चक्कर काटने के बाद उन्हें आखिरकार मुंबई के फेमस 'मोहन स्टूडियो' में काम मिला और यहां से शुरु हुआ था सावन कुमार के डायरेक्शन का सफर।

pritviraj

सावन कुमार की पहली फिल्म 'नौनिहाल' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। हालांकि, इस फिल्म से ही उन्हें पहचान मिली थी और इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड में 'प्रेसिडेंट मेंशन' भी मिला था। इसके बाद कुमार अपनी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए और साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'गोमती के किनारे' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। यह फिल्म कुमार के सबसे करीब थी, क्योंकि यह उनके पर्सनल लाइफ एक्सपीरियंस पर बेस्ड थी। इस फिल्म में मेन लीड एक्ट्रेस मीना कुमारी थीं, जिन्होंने इस फिल्म को पूरा तो किया था, लेकिन वह इस फिल्म को देख नहीं पाई थीं। दरअसल, फिल्म की 6 रील शूट करने के बाद ही एक्ट्रेस मीना कुमारी की तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन उन्होंने कुमार से वादा किया था कि वह किसी भी हालत में इस फिल्म को पूरा करेंगी और उन्होंने अपना यह वादा पूरा भी किया था।   

meena

अब बात करते हैं मीना कुमारी और सावन कुमार की प्रेम कहानी के बारे में। मीना कुमारी और सावन कुमार की पहली मुलाकात उनकी सुपरहिट फिल्म 'गोमती के किनारे' पर हुई थी। अपने एक पुराने इंटरव्यू में 'फिल्मफेयर' से बातचीत के दौरान सावन कुमार ने बताया था, 'मीना जी के साथ मेरा रिश्ता किसी इबादत से कम नहीं था। हमारा रिश्ता रोमांस से परे था। आप कह सकते हैं कि यह एक रुहानी इश्क था।' 

meena

अपनी सुपरहिट फिल्म 'गोमती के किनारे' के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था, ''मेरी मुलाकात मीना जी से फिल्म 'गोमती के किनारे' की शूटिंग के दौरान हुई थी। मेरे फिल्ममेकर दोस्त बी एन शर्मा को लगता था कि इस फिल्म की मेन लीड रोल के लिए मीना कुमारी ही परफेक्ट थीं, क्योंकि वह उस समय की सबसे बड़ी स्टार थीं। मैंने किसी तरह हिम्मत करके उन्हें फोन किया था, लेकिन फोन उनकी बहन ने उठाया था और उन्होंने मुझे घर बुलाया। जब मैं मीना जी को फिल्म की कहानी सुना रहा था, तो वह यह देखकर बहुत हैरान थीं कि इतनी कम उम्र का लड़का मुझे कहानी सुना रहा है। उस वक्त मेरी उम्र लगभग 22 साल थी।''

meena

(यह भी पढ़ें : धनुष और ऐश्वर्या की लव स्टोरी: जानें कैसे रजनीकांत के दामाद बने साउथ के सुपरस्टार)

आगे उन्होंने बताया था, ''मीना जी ने मेरी फिल्म साइन कर ली, लेकिन फिल्म की आधी शूटिंग होने के बाद मीना जी बीमार पड़ गई थीं। इसलिए फिल्म को बनने में काफी लंबा वक्त लगा था। फिल्म की शूटिंग शुरु हुई थी साल 1968 में और यह फिल्म रिलीज हुई थी साल 1972 में, लेकिन इस दौरान मेरे और मीना जी के बीच लगाव काफी बढ़ गया था। एक रात मीना जी मुझे अपने बेडरूम में ले गई थीं। हमने साथ में कहानियां सुनी और कुछ देर हंसी-मजाक करने के बाद उन्होंने अपने बिस्तर पर गुलाब की पंखुड़ियां बिछाईं और सो गईं और मैं भी वहीं कार्पेट पर बैठा बेड पर सिर टिकाकर सो गया था।''

meena

आगे उन्होंने बताया था, ''उस दिन मुझे यह पता चला कि मीना जी को फूल बेहद पसंद थे। मैं उस दिन के बाद से रोजाना मीना जी के लिए फूल खरीदकर ले जाया करता था। फूलों को देखकर उनके चेहरे पर जो खुशी आती थी, उससे मुझे बहुत खुशी मिलती थी, लेकिन उनकी हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही थी। वह उल्टियां करतीं तो खून निकलता था। वह जिस वक्त उल्टियां करने लगतीं, मैं अपना हाथ आगे कर देता था फिर उनका चेहरा साफ करता और उन्हें सुला देता था। वह मेरी दुनिया थीं।''

meena

मीना कुमारी भी सावन कुमार को अपना दिल दे बैठी थीं। सावन कुमार एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनका साथ शायद यहीं तक था और फिल्म 'गोमती के किनारे' रिलीज होने के बाद साल 1972 में मीना कुमारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

meena

मीना कुमारी के जाने के बाद सावन कुमार ने कई सुपरहिट फिल्में बनाईं और कई फिल्मों में मशहूर सिंगर उषा खन्ना संग हिट गाने भी दिए थे। कुछ सालों बाद सावन कुमार ने उषा खन्ना से शादी कर ली, लेकिन उनका यह साथ ज्यादा दिन नहीं रह पाया और दोनों अलग हो गए। दोनों की कोई संतान भी नहीं है। उषा खन्ना ने अपने पूर्व दिवंगत पति के निधन पर दुख जताया है। 

usha

(यह भी पढ़ें : मिलिए शहीद भगत सिंह की 'पत्नी' दुर्गावती देवी सेः ऐसे की थी शहीद-ए-आजम की मदद)

हाल ही में, 'ई-टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में उषा खन्ना ने सावन कुमार के बारे में बात करते हुए कहा है, ''सावन जी मेरे पति से पहले मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे और आज मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त को खो दिया है।''

usha

फिलहाल, हम भी दिवंगत सावन कुमार जी को श्रद्धांजलि देते हैं। आपकी इस स्टोरी पर क्या राय है? हमें कमेंट करें और हमारे लिए कोई सुझाव हो, तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.