सुशांत केस की जांच करेगी सीबीआई, SC के फैसले पर एक्टर की बहन और अंकिता लोखंडे ने दी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आने के बाद सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर की है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

सुशांत केस की जांच करेगी सीबीआई, SC के फैसले पर एक्टर की बहन और अंकिता लोखंडे ने दी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस केस की जांच सीबीआई ही करेगी। इस फैसले के आने के बाद से फैंस और सुशांत के चाहने वाले व उनके परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है। सभी सोशल मी​डिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर की है। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला?

सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगी। पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि हम फैसले को चुनौती देंगे। इस पर कोर्ट ने कहा कि यह 35 पेज का जजमेंट है। पहले आप इसको पढ़िए। हमने हर पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि नीतीश सरकार ने केस की जो सीबीआई जांच की सिफारिश की थी वो सही थी। महाराष्ट्र सरकार को अब जांच में सहयोग करना होगा। मुंबई पुलिस को इस मामले के सारे सबूत सीबीआई को सौंपने होंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अपने फैंसले में ये भी कहा है कि सीबीआई जांच के मामले को महाराष्ट्र सरकार चुनौती नहीं दे सकेगी।

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय कानून के प्रतीक चिन्ह की फोटो शेयर की और लिखा, ''न्याय कार्रवाई में सच्चाई है, सत्य की जीत होती है।#1ststeptossrjustice''

बहन श्वेता ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्वेता ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''हम वहाँ चलें!! आखिरकार !! SSR के लिए CBI !! #CBITakesOver''

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''भगवान को धन्यवाद! आपने हमारी दुआओं का जवाब दिया है !! लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है ... सच्चाई की ओर पहला कदम! CBI पर पूरा भरोसा !! #Victoryoffaith #GlobalPrayersForSSR #Wearefamily #CBITakesOver''

अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मेरे विस्तारित परिवार को बधाई !! इतना खुश ... पहला कदम जीत और निष्पक्ष जांच की ओर। #JusticeforSushantSingRajput #OurfullfaithonCBI''

कृति सेनन ने भी दी अपनी प्रतिकिया

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कृति सेनन ने ट्वीट कर लिखा, ''पिछले 2 महीने से हर चीज इतनी धुंधली होने के साथ बेहद बेचैन हैं। सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को सुशांत के मामले की जांच करने का आदेश देना इस उम्मीद की एक किरण है कि सच में उँगलियाँ चमक उठेंगी। सभी को विश्वास है, सट्टा बंद करो और अब सीबीआई को अपना काम करने दो''

इसके पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने कोर्ट के फैसले से पहले महाभारत की एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ''हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो! शरणागति। #GlobalPrayers4SSR #Godiswithus ‬'' 

अब तक क्या हुआ इस मामले में?

सुशांत की गर्लफ्रेंड और इस केस में तमाम संगीन आरोपों का सामना कर रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना में दायर एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए याचिका दी थी। जिसे खारिज करते हुए कोर्ट ने इस केस की जांच के अधिकार सीबीआई को दे दिए हैं। (ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को मिल रही धमकी, खत जारी कर बयां किया दर्द)   

सुशांत केस में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई कर रहे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी। सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया था। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की SIT टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई रवाना होगी। 

सुशांत के पिता ने FIR में रिया पर लगाएं हैं ये आरोप

सुशांत के पिता की तरफ से दर्ज एफआईआर में रिया के ऊपर सुशांत को परेशान करने, उसके करोड़ों रुपए रुपयों का गबन करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई से पहले ही बिहार सरकार ने केस सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी। जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया था। वहीं, सुशांत के पिता के. के. सिंह की पटना में कराई गई एफआईआर के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि, महाराष्‍ट्र सरकार ने इसका ये कहते हुए विरोध किया था कि ये जांच मुंबई पुलिस को करनी चाहिए। (ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती से पहले कृति सेनन को डेट कर रहे थे सुशांत, एक्टर के पूर्व असिस्टेंट ने किया दावा)   

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और परिवार वाले लगातार इस केस की जांच सीबीआई द्वारा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए #GlobalPrayers4SSR के तहत विदेशों में रहने वाले भारतीय भी सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब लोगों को न्याय के लिए उम्मीद जगी है। तो हम भी यही आशा करते हैं कि सुशांत मामले में उनके परिवार और फैंस को जल्द न्याय मिले। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमोरे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.