टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने 27 नवंबर 2020 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर (Ruchika Kapoor) से अचानक कोर्ट मैरिज करके अपने फैंस को हैरत में डाल दिया था। वहीं, अब हाल ही में इस ब्यूटीफुल कपल की कोर्ट मैरिज की कुछ अनदेखी तस्वीरें व वीडियोज सामने आई हैं।
शहीर और रुचिका की शादी की अनदेखी फोटोज व वीडियोज दिखाने से पहले आपको ये बता देते हैं कि आखिर एक-दूसरे के बारे में क्या सोचता है ये कपल? शादी के बाद ‘बॉम्बे टाइम्स’ से एक इंटरव्यू के दौरान शहीर ने बताया था कि, “जब भावनाओं को जाहिर करने की बात आती है, तो रुचिका बहुत सच्ची हैं। हमारी रिलेशनशिप का बेस्ट पार्ट ये है कि हम सबसे पहले एक अच्छे दोस्त हैं। बतौर एक्टर, मुझे हमेशा कैमरे के सामने दिखावटी बनना पड़ता है, लेकिन मुझे ऐसी पार्टनर मिली है जिसके साथ मैं नैचुरल रह सकता हूं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं एक चलता राही हूं और आख़िरकार मुझे मेरा राइट पार्टनर मिल गया है। मैं उसके साथ अपनी कभी न खत्म होने वाली यात्राओं का इंतजार कर रहा हूं।”
वहीं, रुचिका ने भी शहीर के बारे में बात करते हुए कहा था, “वो शहीर की सादगी और विनम्रता थी, जो मुझे उनकी ओर खींच लाई। किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना मुश्किल है जो रिलेशनशिप को बिल्कुल रियल रखता है और लोगों की अच्छाई में विश्वास रखता है। हम दोनों अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन हमने अपने बीच अंतर को फोकस करने की जगह, उन्हें सेलिब्रेट किया। हम दुनिया को कम समझ आ सकते हैं, लेकिन हम एक-दूसरे को काफी बेहतर तरीके से समझते हैं।”
अब आइए आपको दिखाते हैं कपल की शादी की अनदेखी तस्वीरें व वीडियोज। दरअसल, 'saja.91info' नाम के एक पेज से शहीर शेख और रुचिका कपूर की कोर्ट मैरिज की कुछ अनदेखी तस्वीरें व वीडियोज शेयर की गई हैं। इनमें हम कपल को कोर्ट मैरिज के कागजात पर साइन करते व एक-दूसरे को शादी के लिए स्वीकार करते देख सकते हैं। यही नहीं, शेयर किए गए वीडियो में इस कपल को शादी के लिए जयमाला वाली कुर्सी पर बैठकर पोज देते हुए भी देखा जा सकता है। (ये भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल, सामने आईं शादी की खूबसूरत तस्वीरें)
ध्यान रहे कि, बीते 24 नवंबर 2020 को ही एक्टर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर रुचिका संग अपनी इंगेजमेंट की एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में एक्टर अपनी लविंग गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर के हाथ को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं सोफे पर बैठी रुचिका की उंगली में इंगेजमेंट साफ नजर आ रही है। इस दौरान रुचिका को हंसते हुए भी देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए शहीर ने कैप्शन में लिखा था, ''#TuHasdiRave अपने बचे हुए जीवन के लिए बेहद उत्साहित... #ikigai''। इस फोटो के सामने आने के बाद से ही कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया था। सेलेब्स के साथ ही फैंस ने भी कमेंट के जरिए इस क्यूट कपल को इंगेजमेंट की विशेज भेजी थीं। (ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की अनदेखी तस्वीरें, मैरिज एनिवर्सरी पर कपल ने की हैं शेयर)
अपनी इंगेजमेंट के अनाउंसमेंट के बाद शहीर ने रुचिका से कोर्ट मैरिज कर ली थी। शादी के बाद ये न्यूली मैरिड कपल शहीर के होमटाउन जम्मू में एक रस्म अदा करने गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये लव बर्ड्स जून 2021 में एक ग्रांड और ट्रेडिशनल वेडिंग करेंगे। शहीर और रुचिका की कोर्ट मैरिज के बाद की खूबसूरत तस्वीरें आप यहां नीचे देख सकते हैं।
शहीर और रुचिका के बीच चल रहे लव अफेयर के रूमर्स को तब हवा मिली जब एक्टर ने 25 अक्टूबर 2020 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेडीलव की एक फोटो शेयर की थी। शहीर ने अपनी पार्टनर की दो तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने रुचिका को पब्लिकली ‘माय गर्ल’ कहकर संबोधित किया था। पहली तस्वीर में रुचिका डेनिम ड्रेस कैरी किये हुए हैं और अपना चेहरा उन्होंने घुंघराले बालों से ढका हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में वो गॉगल्स लगाए दिख रहीं हैं। पहली पिक्चर के कैप्शन में शहीर ने लिखा था, “मम्मी ने कहा कि वहां बैकयार्ड में कुछ है।” दूसरी पिक्चर पर लिखा हुआ था, “कोई बात नहीं, वो मेरी लड़की (मॉय गर्ल) है।” शहीर के इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस समेत कई टीवी सेलेब्स ने बधाई भी दी थी।
फिलहाल, अब रुचिका और शहीर अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। तो आपको इनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सलाह हो तो अवश्य दें।