बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) जिस पल एक्टर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, उसी समय से उनकी खूबसूरत अदाओं और सादगीपन के लोग दीवाने हो गए थे। कुछ ही समय में, मीरा अपनी सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस की वजह से एक इंफ्लुएन्सर बन गईं और यही वजह है कि उनके पोस्ट अब कुछ सेकेंड में ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में, मीरा राजपूत ने एक फेमस कैनेडियन कॉमेडी कैरेक्टर मोइरा रोज की फैशन स्टाइल पर क्रिएट किया हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर उनके पति शाहिद कपूर ने मजेदार कमेंट किया है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, एक्टर शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से साल 2015 में अरेंज मैरिज की थी। शादी के बाद कपल के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम मीशा और बेटे का नाम जैन है। मीरा राजपूत बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कई पॉपुलर स्टार्स को टक्कर देती है। वह हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह अक्सर अपने पति शाहिद कपूर और बच्चों के साथ तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिस पर फैंस काफी ज्यादा प्यार लुटाते हैं। (ये भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया ने BF एजाज खान संग वेकेशन की थ्रोबैक फोटो की शेयर, लिखा- 'एक-दूजे की लाइफ जैकेट')
अब आपको दिखाते हैं वो वीडियो। दरअसल, 20 अप्रैल 2021 को मीरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कनाडा की पॉपुलर टेलीविजन एक्टर मोइरा रोज से इंस्पायर होकर उनके आउटफिट्स के स्टाइल शोकेस करती नजर आ रही हैं। मीरा के वीडियो में अमेजिंग फैशन सेंस को देखकर शाहिद कपूर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। एक्टर ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘मीरा मोइरा है’, जिस पर मीरा ने रिप्लाई दिया, ‘डिनर की सूचना पहले से दे दें-ये काम अभी पेंडिंग है।’
वहीं, शाहिद कपूर ने भी 20 अप्रैल 2021 को इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में ऑफ-व्हाइट शर्ट पहने शाहिद काफी हैंडसम लग रहे हैं। (ये भी पढ़ें: पति सैफ की एक्स वाइफ अमृता से कभी नहीं मिली हैं करीना कपूर, खुद इंटरव्यू में बताई थी वजह)
इस तस्वीर के कैप्शन में एक्टर ने लिखा है, “सीधे हां कहने पर”। एक्टर की इस पोस्ट पर मीरा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मना कर ही नहीं सकती’।
इससे पहले, मीरा राजपूत ने 7 अप्रैल 2021 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन शुरू किया था, जहां उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे। एक फैन ने मीरा से पूछा था कि, ‘आपको शाहिद BFF पसंद हैं या शाहिद हसबैंड’, जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था, ‘जब हमारी शादी हुई थी, तब 1 के बदले 2 का ऑफर चल रहा था।’ (ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस हिना खान के पापा का हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर)
जब मीरा से फिट हसबैंड और फैट हसबैंड में से किसी एक को चूज करने के लिए कहा गया था, तो मीरा ने कहा था, “वो मेरे बंप के समय मेरे साथ थे, तो हम एक बेली फैट से डील कर सकते हैं।”
मीरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19 फरवरी 2021 को एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीरा पेस्टल पिंक कलर के अटायर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मीरा की इस खूबसूरती पर उनके लविंग हसबैंड शाहिद भी अपना दिल हार बैठे थे और अपनी लेडीलव के पोस्ट पर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए थे। शाहिद ने मीरा की पोस्ट पर प्यारा सा कमेंट करते हुए लिखा था, ‘तुम दो बच्चों की मां की तुलना में छोटी लग रही हो।’
फिलहाल, मीरा और शाहिद सोशल मीडिया पर भी किसी न किसी तरह से एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जताते रहते हैं। तो आपको एक्टर का अपनी वाइफ की पोस्ट पर ये कमेंट कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।