Shahrukh Khan Car Collection: वैनिटी वैन से 12 करोड़ की लग्जरी कार तक के मालिक हैं एक्टर

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

Shahrukh Khan Car Collection: वैनिटी वैन से 12 करोड़ की लग्जरी कार तक के मालिक हैं एक्टर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी और आज वह हिंदी सिनेमा के बादशाह कहे जाते हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। शाहरुख की पहली फिल्म ‘दीवाना’ थी, जिसमें वह वह महज सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे, इसके बावजूद उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी थी। इसके बाद सभी जानते हैं कि, शाहरुख ने कई सुपरहिट फिल्मों से हिंदी सिनेमा को रोशन किया है।

Shahrukh Khan

शाहरुख खान ने साल 1991 में अपनी लेडीलव गौरी खान के साथ शादी रचाई थी। शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे सुहाना, आर्यन और अबराम हैं। शाहरुख अपनी फैमिली के साथ ‘मन्नत’ में रहते हैं, जो एक आलीशान हवेली से कम नहीं है। उनके आलीशान घर में एक बड़ा गैराज है, जहां कई लग्जीरियस कारें खड़ी हैं। हम सभी जानते हैं कि, शाहरुख महंगे एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं, ऐसे में उनके पास महंगी कारों की कमी नहीं है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको किंग खान के कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

(ये भी पढ़ें- शाहरुख खान और गौरी खान की संपत्ति जान हो जाएंगे हैरान, जानें कितनी है इस कपल की नेट वर्थ)

1. शाहरुख खान की Audi A6

Audi A6

शाहरुख खान को गाड़ियों का काफी शौक है। उनके गैराज में महंगी गाड़ियों में से एक ऑडी ए6 खड़ी है। 1.8 लीटर इनलाइन, चार सिलेंडर यूनिट और 2.0 लीटर टीडीआई डीजल इंजन वाली इस कार की कीमत 44.10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक है।

2. शाहरुख खान की BMW 6 Series

BMW 6 Series

लग्जरी गाड़ियों में से एक BMW 6 सीरीज एक वक्त में लोगों की पसंदीदा कार हुआ करती थी। हालांकि, अब इसका प्रोडक्शन बंद हो गया है। शाहरुख खान उन लकी लोगों में से एक हैं, जिनके पास BMW 6 सीरीज की गाड़ी है। इसकी कीमत 60 लाख से 1.30 करोड़ रुपये तक है।

3. शाहरुख खान की Bugatti Veyron

Bugatti Veyron

शाहरुख खान को कारों से कितना प्यार है, ये उनके लग्जरी कलेक्शन से साफ पता चलता है। उनके पास सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार Bugatti Veyron भी है, जिसकी कीमत करीब 12.54 करोड़ रुपये है। ये दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कारों में से है। ये 431.072 किमी/घंटा की स्पीड के साथ दौड़ सकती है।

4. शाहरुख खान की Toyota Land Cruiser Prado

Toyota Land Cruiser Prado

शाहरुख के पास 7 सीटर वाली Toyota Land Cruiser Prado कार भी है, जिसकी कीमत करीब 96.30 लाख रुपये है। ये सबसे पसंदीदा कारों में से एक है। ये लंबे ट्रेवल के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।

5. शाहरुख खान की Mitsubishi Pajero

Mitsubishi Pajero

शाहरुख के कार कलेक्शन को देखकर लगता है कि, वह कारों के मामले में काफी सोच समझकर फैसले लेते हैं। वह जानते हैं कि, कंफर्ट और लग्जरी को कैसे मैनेज करना है और उनकी Mitsubishi Pajero कार इस बात का सबूत है। ये कार 33 से 35 लाख रुपये की कीमत के साथ आती है।

6. शाहरुख खान की BMW 7 Series

Shahrukh Khan Car

शाहरुख खान के पास ब्रांडेड कार कंपनी BMW की 7 सीरीज भी है, जिसकी कीमत 1.17 करोड़ से 2.38 करोड़ रुपये तक है. ये उनकी महंगी कारों में से एक है.

7. शाहरुख खान की Rolls Royce Phantom Drophead Coupe

Rolls Royce Phantom Drophead Coupe

शाहरुख खान को बी-टाउन का बादशाह कहा जाता है, ऐसे में उनके पास शाही कार न हो। ऐसा हो ही नहीं सकता। एक्टर के पास Rolls Royce Phantom Drophead Coupe कार है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है.

8. शाहरुख खान की Bentley Continental GT

Bentley Continental GT

शाहरुख खान के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कारों में से एक Bentley Continental GT कार भी है। इस कार की कीमत 3.29 करोड़ से 4.43 करोड़ तक है

9. शाहरुख खान की BMW i8

BMW i8

लगता है कि, किंग खान को BMW कार कंपनी बेहद पसंद है। उनके पास 6 और 7 सीरीज के अलावा i8 भी है, जिसकी कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है।

10. शाहरुख खान की वैनिटी वैन

Shahrukh Khan Vanity Van

शाहरुख खान के पास न केवल लग्जरी कारें हैं, बल्कि वह एक वैनिटी वैन के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है। उनकी वैनिटी वैन 14 मीटर लंबी है, जिसे कई फ्यूचरिस्टिक गैजेट्स के साथ इसका इंटीरियर किया गया है। ड्राइवर केबिन से लेकर मास्टर बेडरूम, रेस्टरूम, मेकअप रूम तक सब कुछ उनके टेस्ट को बयां करता है।

Shahrukh Khan Vanity Van

(ये भी पढ़ें- जब शाहरुख खान ने शादी के बाद पत्नी गौरी से कहा था, 'बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो')

फिलहाल, आपको शाहरुख खान का कार कलेक्शन कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.