'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अब तक के सबसे पसंदीदा टीवी शोज में से एक है। साल 2008 में शुरू हुआ यह शो तब से दर्शकों को हंसाता आ रहा है। शो में 'जेठालाल' के रूप में दिलीप जोशी और 'तारक मेहता' के किरदार में शैलेश लोढ़ा ने जो जान फूंकी थी, उसी की वजह से यह शो अब तक दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। वैसे तो शो का हर एक किरदार बेहद खास और यूनिक है, लेकिन फिर भी कुछ चुनिंदा कैरेक्टर ऐसे हैं, जिनके बिना ये शो अधूरा लगेगा। हालांकि, पिछले कुछ सालों में शो में कुछ बदलाव आए हैं और कई स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया, जिनकी जगह कुछ नए कलाकारों को लाया गया। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने शो मेकर्स से तनातनी के चलते शो को अलविदा कहना ठीक समझा।
TMKOC में 'तारक मेहता' का किरदार शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने निभाया था। लंबे समय तक वह शो से जुड़े रहे, लेकिन जब अचानक उन्होंने शो को छोड़ने का ऐलान किया, तो यह उनके फैंस और दर्शकों के लिए बड़ा झटका था। खबरें थीं कि निर्माताओं के साथ अनबन की वजह से उन्होंने शो को छोड़ा था। हाल ही में, एक इवेंट में उन्होंने अपने बाहर निकलने की बात कही और कहा कि 'कोई भी प्रोड्यूसर एक्टर से बड़ा नहीं हो सकता। वह व्यापारी है। अगर कोई कारोबारी मुझमें मौजूद अभिनेता या कवि पर हावी होने की कोशिश करता है, तो मैं उसकी कड़ी निंदा करूंगा।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो में 'जेठालाल' की पत्नी 'दयाबेन' का आइकॉनिक किरदार निभाया था। हालांकि, अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने शो को छोड़ दिया था। इसके बाद से शो दयाबेन के बिना ही चल रहा है। दिशा वकानी की वापसी को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब तक शो में दिशा की वापसी नहीं हुई है।
नेहा मेहता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'तारक मेहता' की पत्नी 'अंजलि मेहता' के रोल में नजर आई थीं। उन्होंने आगे बढ़ने की जरूरत बताते हुए शो को छोड़ना मुनासिब समझा था। हालांकि, जब उन्होंने बकाया भुगतान न करने की बात कही थी, तब उनके बाहर निकलने को लेकर विवाद हो गया था।
भव्य गांधी के शो को छोड़ने के बाद राज अनादकट ने 'जेठालाल' के बेटे 'टप्पू' का किरदार निभाया था। हालांकि, उन्होंने जल्द ही शो छोड़ दिया था। उनके बाहर निकलने की वजह को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स, जानें कौन हैं 'जेठालाल' की पत्नी?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मोनिका भदौरिया ने 'बावरी' का किरदार निभाया था। उन्होंने भी शो छोड़ दिया है। खबरें थीं कि उन्होंने फीस बढ़ाने के लिए कहा था। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस तरह की सभी खबरों को खारिज कर दिया था।
लॉकडाउन तक गुरुचरण सिंह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा थे। शो छोड़ने पर एक्टर ने 'Etimes' से कहा था कि शो को छोड़ने के उनके अपने कुछ कारण थे। फिलहाल, इन सभी किरदारों में से आपका फेवरेट कौन सा है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।