advt
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ‘छोटे नवाब’ के नाम से जाने जाते हैं। वे अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के बेटे हैं। सैफ को अपनी मां शर्मिला टैगोर से बहुत प्यार है। शर्मिला टैगोर भी अपने बेटे सैफ अली खान से बहुत प्यार करती हैं। शर्मिला टैगोर ने एक बार खुद इस बात को स्वीकार किया था कि जितना वक्त उन्होंने अपनी बेटियों सोहा अली खान और सबा अली खान को बचपन में दिया था, उतना वक्त वे सैफ अली खान को नहीं दे पाई थीं।
advt
दरअसल, वर्ष 2017 में शर्मिला टैगोर की अपने बेटे सैफ अली खान और बेटी सोहा अली खान के साथ एक अनदेखी तस्वीर सामने आई थी, जो कि सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है। फोटो के साथ इसका कैप्शन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें बताया गया है कि बचपन में शर्मिला टैगोर ने अपनी बेटियों सोहा अली खान और सबा अली खान को पूरा वक्त दिया था। उन्होंने बहुत अच्छी तरह से इनकी परवरिश की थी और ऐसा इसलिए संभव हो पाया था क्योंकि उस वक्त उनके पास ज्यादा काम नहीं हुआ करता था।
advertisement
advt
कुछ वर्ष पहले शर्मिला टैगोर ने न्यूज़ पेपर 'डीएनए (DNA)' को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जब सैफ अली खान को बड़ा करने का समय आया तो वे उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दे पाई थीं। शर्मिला के मुताबिक, सैफ जब बड़े हो रहे थे और जब उन्हें अपनी मां की जरूरत थी तो उस दौरान वे पूरी तरीके से अपने बेटे के साथ नहीं थीं। शर्मिला टैगोर ने बताया था कि उस वक्त वे कुछ ज्यादा ही अपने काम में व्यस्त चल रही थीं। उनके ऊपर काम का बहुत अधिक दबाव था। वे तब दो शिफ्ट में काम कर रही थीं और उनके पास सैफ को देने के लिए समय ही नहीं बचता था।
advt
शर्मिला टैगोर का कहना है था कि उस मुश्किल वक्त में उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया था। उन्होंने उन्हें समझा था और हर कदम पर उनका साथ निभाया था। शर्मिला टैगोर का कहना था कि उनकी पड़ोसी सुनीता गोस्वामी ने भी तब उनकी बड़ी मदद की थी। वे सैफ अली खान के स्कूल 'सैफी महल' में पढ़ाती भी थीं। यह स्कूल वाकई में बहुत लाजवाब था, जिसे उस वक्त मिसेज नूरानी चलाया करती थीं। (ये भी पढ़ें: जीनत अमान को पसंद करते थे सुपरस्टार देव आनंद, इस बात से अभिनेत्री थीं अनजान)
advertisement
advt
मिसेज नूरानी को तो शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान की दूसरी मां तक करार दे दिया था। उन्होंने कहा था कि मिसेज नूरानी ने बिल्कुल सैफ अली खान को उनकी दूसरी मां के तौर पर प्यार दिया है। यही नहीं, उनके पति जतिन ने भी सैफ अली खान का बहुत ध्यान रखा था। शर्मिला टैगोर के मुताबिक, सैफ अली खान ने जब अपना करियर बना लिया था और वे अपनी जिंदगी में सफलता के नये आयामों को छूने लगे थे, तो उनकी सफलता के जश्न में शरीक होने के लिए वे हमेशा उनके साथ थीं। अपने बेटे की हर कामयाबी के वक्त वे उनके साथ मौजूद रही थीं। फिर भी शर्मिला को इस बात का अफसोस रहा है कि जब सैफ अली खान का बचपन बीत रहा था और वे बड़े हो रहे थे, तो उस दौरान वे उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिता सकी थीं। (ये भी पढ़ें: जब माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के अमेरिकन अंग्रेजी का इंडियन लैंग्वेज में किया उच्चारण)
advt
शर्मिला ने 'DNA' से इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटियों ने जब जन्म लिया था, तो उस वक्त उनके पास समय ही समय हुआ करता था। उस वक्त वे ज्यादा काम के बोझ तले नहीं दबी थीं। ऐसे में बेटियों को देने के लिए उनके पास भरपूर वक्त था। बेटियों को वे अच्छी तरह से पाल-पोस कर बड़ा कर सकीं। हालांकि, सैफ अली खान के मामले में उनकी स्थिति बिल्कुल इसके उलट रही। वैसे, देखा जाए तो सैफ अली खान को अपनी मां के लिए जितनी फिक्र रहती है, उसे देख कर यह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता कि सैफ को अपनी मां शर्मिला टैगोर से कोई भी शिकायत रही है।
advertisement
बीते लॉकडाउन के दौरान सैफ अली खान ने अपनी मां शर्मिला टैगोर को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि, “मेरी मां अचानक से अजीबोगरीब बातें करने लगी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जी ली है। उन्हें अब अपनी जिंदगी से कोई शिकायत भी नहीं है। मां जब यह कहती हैं तो मुझे बहुत डर लगने लगता है”। सैफ अली खान की इस बात से साफ नजर आ रहा था कि वे तब दिल्ली में फंसी अपनी मां शर्मिला टैगोर को लेकर कितने चिंतित थे। गौरतलब है कि शर्मिला टैगोर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब पटौदी से शादी करने के बाद अपना धर्म बदल लिया था। उनका नाम ‘आयशा सुल्तान’ हो गया था। शर्मिला टैगोर अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक रही हैं। खासतौर पर ‘आराधना’, ‘अमर प्रेम’ और ‘दाग’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका को आज भी याद किया जाता है। (ये भी पढ़ें: टीवी की 8 फेमस ननद-भाभी की जोड़ियां, जो एक-दूसरे से करती है बहनों जैसा प्यार)
advt
जैसी सैफ अली खान की पर्सनालिटी है और जिस तरह से वे लोगों से मिलते हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि सैफ की परवरिश बहुत अच्छी हुई है। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमें अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...