सरोगेसी से पहले दो बार मिसकैरेज का शिकार हो चुकी हैं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, अब किया खुलासा

बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetti) सरोगेसी से पहले दो बार मिसकैरेज का शिकार भी हो चुकी हैं। उन्होंने खुद इस बात का ​खुलासा किया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

सरोगेसी से पहले दो बार मिसकैरेज का शिकार हो चुकी हैं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, अब किया खुलासा

मां बनना एक महिला के जीवन का सबसे आनंदित चरण माना जाता है, लेकिन मां बनने के बाद महिलाओं में शारीरिक परिवर्तन होता है। जब महिला दर्पण में अपना चेहरा देखती है तो वह घृणा से भर उठती है। लेकिन इसी बीच एक महिला ही उसको उसके वजन के बारे में चिंता करने के लिए मजबूर करती है। इस स्थिति का सामना सामान्य महिलाओं से लेकर बड़े बड़े सितारों को भी करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetti) के भी साथ हुआ। यही नहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सरोगेसी से पहले दो बार मिसकैरेज का शिकार भी हो चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...

फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें मां बनने के बाद बढ़े वजन के लिए शर्मिंदा होना पड़ा। दरअसल, शिल्पा ने साल 2012 में बेटे वियान (Viaan Kundra) को जन्म दिया था। शिल्पा शेट्टी बताती हैं कि प्रेग्नेंसी के बाद भी कुछ वक्त तक उनकी बॉडी शेप में नहीं आई थी। उस समय एक महिला की अन्य महिलाओं द्वारा की गई बॉडी शेमिंग से उन्हें बहुत बुरा लगा और दुख पहुंचा। शिल्पा ने कहा- ‘प्रेग्नेंसी के दौरान मेरा 32 किलो वेट बढ़ गया था। मुझे लगा था मेरा 15 किलो वेट बढ़ जाएगा लेकिन मैंने डबल वेट गेन किया। वियान के जन्म के बाद मैंने 2 किलो और वेट गेन किया। मुझे अंदाजा ही नहीं ये कैसे हुआ।’ (ये भी पढ़ें: मम्मी शिल्पा शेट्टी के पैर का मसाज कर रहे हैं 'छोटे कुंद्रा' वियान साहब, यहां देखें मजेदार वीडियो)   

Shetty-Kundra Family

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वियान को जन्म के बाद वह एक बार अपने पति के साथ डिनर पर गई थीं। तब महिलाओं के मुख से ऐसी बातें सुन कर वह हैरान हो गई थीं। घटना का जिक्र करते हुए शिल्पा ने बताया- ‘मुझे याद है राज के साथ मैं डिनर के लिए गई थी। वह पहली बार था जब वियान को जन्म देने के बाद मैं घर से निकली थी। हम अंदर गए, तो वहां महिलाओं का एक ग्रुप बैठा हुआ था, उनकी किटी पार्टी चल रही थी। मुझे देखते ही वह थम गईं। मैं उन्हें ये कहते हुए सुन पा रही थी कि वह मेरे बारे में बात कर रहे हैं। उन महिलाओं में से एक ने कहा- ‘अरे क्या ये शिल्पा शेट्टी है? इसका तो अभी भी वेट बढ़ा हुआ है…।’ ये शब्द सुन कर मैं बहुत हर्ट हुई थी।’ 

Shilpa Shetty And Son Viaan

अभिनेत्री ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें फिटनेस वापस लाने में मदद की। वह कहती हैं, 'मेरी मां अपनी सीधी बात के लिए जानी जाती है। एक दिन उसने मुझसे पूछा, 'आप वजन कम करने की योजना कब बना रही हैं?'​ फिर तब से मैं अपने शरीर को फिट रखने के लिए लग गई। शिल्पा अब वापस अपने फिटनेस अवतार में वापस आ चुकी हैं। अब शिल्पा के दो बच्चे हैं। वियान के बाद शिल्पा और राज कुंद्रा अब एक बेटी के भी माता पिता बन गए हैं। दोनों ने बेटी का नाम समीषा रखा है। शिल्पा की बेटी सेरोगेसी के जरिए हुई है। बता दें कि वर्तमान में शिल्पा अपने फिटनेस को लेकर जानी जाती हैं। वह अपने वर्कआउट के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।  (ये भी पढ़ें: कोरोना के दहशत के बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर हुआ सेलिब्रेशन, यहां जानें आखिर क्यों)   

Shilpa Shetty Kundra and Sunanda Shetty

शिल्पा शेट्टी ने बेटी के जन्म के लिए क्यों चुना सरोगेसी का रास्ता?

बेटी के जन्म के बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा ‘शिल्पा ने बताया, ''वियान के बाद मैं काफी लंबे समय तक दूसरा बच्चा चाहती थी। लेकिन मुझे ऑटो इम्यून नाम की बीमारी हो गई जिसे APLA कहते हैं और ये दिक्कत हमेशा आई जब भी मैं प्रेग्नेंट हुई। मुझे दो मिसकैरेज भी हुए।''

Shilpa Shetty Kundra and Viaan Raj Kundra

शिल्पा आगे कहती हैं, ''मैं वियान को अकेले बच्चे के तौर पर बड़े होते हुए नहीं देखना चाहती थी, क्योंकि मैं भी दो में से एक थी और मैं जानती हूं कि भाई-बहन होने कितना जरूरी है। इस बात को दिमाग में रखते हुए मैंने कई आइडिया खोजे लेकिन कुछ काम नहीं आया। एक समय जब मैं गोद लेना चाहती थी, मैंने अपना दिया और सब कुछ चल ही रहा था। लेकिन कारा के साथ अनबन के चलते क्रिश्चियन मिशनरी बंद हो गई। मैंने करीब 4 साल तक इंतजार किया और फिर मैं बहुत खीझ गई थी और फिर हमने सरोगेसी का रास्ता अपनाया। तीन कोशिशों के बाद समीशा आई। मैं सच कहूं तो मैंने दूसरे बच्चे के बारे में सोचना ही छोड़ दिया था।'' (ये भी पढ़ें: बेटी समीशा के साथ खेलती दिखीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, वीडियो शेयर कर बताई ये खास बात)  

Shetty-Kundra Family

मैंने फिल्म निकम्मा साइन की और फिर अगली फिल्म हंगामा के लिए कमिट कर दिया और तभी मुझे यह खुशखबरी मिली कि फरवरी में हम फिर से पैरंट्स बनने वाले हैं। हमने पूरे महीने लगकर अपने वर्क शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म किया।' शिल्पा ने इसके लिए अपनी शानदार टीम की शुक्रिया अदा किया और कहा, 'फरवरी में मेरे लॉन्ग ब्रेक लेने के लिए टीम ने काम खत्म करने में मेरी काफी मदद की।' और आखिरकार शिल्पा शेट्टी का जिस बेटी की चाहत 21 साल की उम्र से थी वह इस जहां में 15 फरवरी 2020 को आ गई।

Shetty-Kundra Family

आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.